WordPress comment box से URL field को कैसे remove करें? How to remove URL field from WordPress comment box? क्या आप अपने WordPress ब्लॉग के comment section से URL field को remove करना चाहते हैं? क्या आपको लगता है की URL section रखना फायदेमंद है? Hello Friends! आज के इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा की comment section में URL section रखना कितना % सही है और कितना गलत|
अगर आप एक blogger हैं तो आपको ये पता होगा की जिस ब्लॉग का जितना ज्यादा High quality backlink होता है उसको उतना ही ऊपर रैंक मिलता है लेकिन इसका मतलब ये नहीं की हम किसी ऐसे website से backlink बना लें जिसका कोई value ही नहीं हैं| ये तो बात रही backlink की लेकिन लोग अपने ब्लॉग का backlink बनाने के लिए आपको ब्लॉग पर छोटे मोटे comments करते हैं और साथ में URL add कर देते हैं लेकिन इसका आपको भारी नुकसान हो सकता है|
जी हाँ आप बिल्कुल सही पढ़ रहे हैं| लोग अपने backlinks बढाने के चक्कर में छोटे मोटे spam comments आपके ब्लॉग पर लिख देते हैं जिसके कारण आपका ब्लॉग penalized हो सकता है| बहुत सारे spam comments भी आपके ब्लॉग पर आते होंगे लेकिन आप उस spam comments को किसी plugin के द्वारा remove कर देते होंगे पर क्या आपको पता है की कुछ comments पूरी तरह से remove नहीं होते हैं वे आपके database में available रहते हैं और इसके कारण आपका bad quality backlinks create हो जाते हैं|
WordPress blog के comment section से URL field कैसे remove करें?
WordPress blog के comment section में URL Field रखना 50 % सही है और 50 % गलत भी है| सही इसलिए है क्योंकि अधिकांश लोग आपके ब्लॉग पर केवल backlinks बनाने के लिए ही comments करते हैं जिसके कारण आपका ब्लॉग थोडा popular भी होता है लेकिन गलत इसलिए है क्योंकि जब ज्यादा लोग आपके ब्लॉग पर छोटे मोटे comments जैसे की Thank you, nice post, helpful post etc. लिखते हैं तो ये आपके ब्लॉग के लिए खतरा है|
बहुत सारे spam comments bots के द्वारा भी किये जाते हैं यानि की machine generated comments भी आपके ब्लॉग पर आते हैं जो की पूरी तरह से गलत और fake होते हैं| ये आसानी से पहचाने जा सकते हैं क्योंकि ऐसे comments में fake URL और fake text लिखे होते हैं|
लोग spam comments क्यों करते हैं?
जैसा की आप सब जानते हैं की एक ब्लॉग को रैंक कराने के लिए backlinks की जरुरत पड़ती है और यह SEO (Search engine optimization) के category में आ जाता है| लोग backlinks बनाने के चक्कर में दूसरे के ब्लॉग पर spam comment कर देते हैं|
Bydefault WordPress comment section में चार field show होते हैं Name, Email, Website और comment box का| जब की कोई user आपके ब्लॉग पर इन चारो fields को fill up करके comment करता है तो comment section में उसका नाम के ऊपर hyperlink add हो जाता है जिसमें उसके द्वारा enter किया गया URL add होता है| अब लोग अपने ब्लॉग को रैंक करने के लिए गलत नामो से comment करते हैं जैसे make money, WordPress theme etc. और इसमें अपने website के URL add कर देते हैं जिससे उन्हें लगता है की मेरा website रैंक कर जायेगा और कुछ % तक सही साबित भी होता है लेकिन ये blogger के लिए बहुत ही गलत बात है क्योंकि ऐसे comments से हर एक blogger को खतरा रहता है|
Steps to remove URL field from WordPress comment section
आपको कुछ plugins मिल जायेंगे जिसकी मदद से आप अपने WordPress blog के comment section से URL field को remove कर सकते हैं लेकिन plugins को install करने से आपके ब्लॉग का loading speed slow हो जाता है जिसके कारण आपका ब्लॉग का ranking down होने लगता है इसलिए बहुत ही कम कामों के लिए plugins का इस्तेमाल करें|
इस पोस्ट में मैं आपको simple steps बताऊंगा जिसकी मदद से आप WordPress blog के comment section से URL field को remove कर सकते हैं|
Step 1: सबसे पहले निचे दिया गया code को copy करें|
function wpb_disable_comment_url($fields)
{
unset($fields['url']);
return $fields;
}
add_filter('comment_form_default_fields','wpb_disable_comment_url');
Step 2: अब उसके बाद अपने WordPress ब्लॉग के डैशबोर्ड में login करें|
Step 3: अब उसके बाद left side menu bar में Appearance पर click करें और फिर Theme editor पर click करें|
Step 4: अब right side में function.php show होगा जिस पर click करके उसे open करें|
Step 5: उसके बाद उसके code में सबसे निचे copy किया हुआ code को paste करें| अगर आपके code में php का ending tag (?>) लगा हुआ है तो code को जस्ट उसके ऊपर paste करें|
Step 6: अब finally Update file पर click करें|
Conclusion and Final Words
Spam comments से बचने के लिए WordPress comment section से URL field को remove करना उतना ही जरुरी है जितना की एक कुत्ते के काटने के बाद सुई लगवाना| जैसे जैसे आपका ब्लॉग popular होते जायेगा वैसे वैसे आपके competitors आपके ब्लॉग की ranking down करने में लग जायेंगे और इसके लिए वे आपके ब्लॉग पर fake comments करेंगे या फिर fake URL add करेंगे इसलिए URL field को comment section से remove करना बहुत जरुरी है|
मुझे उम्मीद है की यह पोस्ट आपको काफी पसंद आया होगा इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरुर share करें और उन्हें भी इसके फायदे और नुकसान के बारे में जरुर बताएं| Thank you for visiting Guptatreepoint blog.
Leave a Reply