WordPress blog का Theme कैसे change करें – Change WordPress Theme? How to change WordPress Theme? Hello Friends! How are you? Welcome again to Guptatreepoint blog. दोस्तों आज के इस पोस्ट में मैं आपको बताने जा रहा हूँ की WordPress blog में theme कैसे change करें या फिर नया theme कैसे upload करें?
Friends! जब कोई भी person WordPress platform पर शुरू शुरू blog बनाता है तब उसे WordPress पर theme change या upload करने का option पता नहीं होता है और ऐसे में वो किसी दुसरे person से हेल्प लेता है जिसके लिए उसको कुछ पैसे देने पड़ते हैं लेकिन अब ऐसा नहीं होगा दोस्तों क्योंकि अब आप आसानी से अपने WordPress theme को change कर सकते हैं|
सभी blogging platform की तरह WordPress blogging platform भी हमें पहले से theme provide करता है लेकिन उसका design उतना अच्छा नहीं होता है जिसके कारण से हमें अपने blog का थीम change करना पड़ता है|
इस पोस्ट में हम आपको WordPress platform पर theme change करने का तीन तरीका बतायेंगे| आपको जो तरीका पसंद हो उस तरीके से आप अपने WordPress theme को install कर सकते हैं या फिर change कर सकते हैं|
WordPress blog का theme कैसे change करें?
अपने WordPress blog के theme को change करने से पहले आपको theme के बारे में कुछ जानकारियाँ रखनी होगी की जो theme आप install या change कर रहे हैं वो SEO friendly है या नहीं या फिर उसका design अच्छा है या नहीं इत्यादि|
बहुत लोग क्या करते हैं की एक बार theme change कर लेते हैं और कुछ दिनों के अन्दर तुरंत दूसरा theme को change करते हैं इससे Google में आपके site के ऊपर effect पड़ता है जिससे आपके पोस्ट कुछ दिनों के लिए rank करना बंद कर देते हैं इसलिए एक ही बार कोई भी अच्छा theme को change करें जिसके बाद आपको बार बार theme change करने की जरुरत ना पड़े| तो चलिए अब हम WordPress blog में theme install करने या फिर theme change करने के process को देखते हैं|
WordPress Directory में से available themes को install करना : –
WordPress हमें बहुत सारा theme available करता है| जब भी कोई नया user WordPress पर blog बनाता है तो वह अपने blog पर ज्यादा पैसा खर्चा नहीं करना चाहता है इसलिए वो फ्री theme को इस्तेमाल करता है| WordPress में पहले से ही बहुत सारे themes available होते हैं और वह theme जहाँ पर store होते हैं उसे WordPress directory कहा जाता है|
- सबसे पहले आप अपने WordPress dashboard में अपने username और password के द्वारा login हो जाएँ|
- अब उसके बाद WordPress dashboard के left side में Appearance पर click करें| आप जैसे ही Appearance पर click करेंगे तो आपको एक Theme का option show होगा जिसमें आपको Theme पर click करना है|
- अब आपके सामने Theme section open हो जायेगा और कुछ themes भी आपको show होंगे अगर इन सभी themes में से कोई theme आपको पसंद आये तो आप इसे install कर सकते हैं अन्यथा आपको Add New पर click करना होगा|
- आप जैसे ही Add New पर click करेंगे तो आपके सामने ढेर सारे themes show होंगे अब आपको जो भी theme पसंद आये उसे आप install कर सकते हैं| यदि आपको कोई special theme search करना है जो की WordPress directory में पहले से मौजूद है तो ऐसे में right side में दिए गए search box का इस्तेमाल कर सकते हैं|
- अब जो भी theme आपको install करना है उस पर mouse cursor ले जाएँ आप जैसे ही mouse cursor ले जायेंगे तो आपको दो option show होंगे एक install का और दूसरा Live Preview का| अगर आप install करने से पहले उस theme का preview देखना चाहते हैं तो Live Preview पर click करें और install करने के लिए Install button पर click करें|
- अब आपका theme install होने में कुछ समय लेगा| Install होने के बाद यह आपको Activate का option show करेगा| अब आपको Activate पर click करना है जब तक आप Activate पर click नहीं करेंगे तब तक आपका theme आपके blog पर अप्लाई नहीं होगा|
Feature Filter के द्वारा theme कैसे select करें: –
जब आप ऊपर के steps को follow कर रहे होंगे तब एक Feature filter का option show हुआ होगा| क्या आप जानते हैं की इस option का क्या काम है? इस option का काम है आपके blog features के अनुसार theme को filter करना यानि की छांटना|
यदि आप Feature filter का इस्तेमाल करेंगे तो आपको सिर्फ वही theme दिखाएँ जायेंगे जो आपके features filter में add होंगे|
- सबसे पहले आप अपने WordPress dashboard में अपने username और password के द्वारा login हो जाएँ|
- अब उसके बाद WordPress dashboard के left side में Appearance पर click करें| आप जैसे ही Appearance पर click करेंगे तो आपको एक Theme का option show होगा जिसमें आपको Theme पर click करना है|
- अब आपके सामने Theme section open हो जायेगा और कुछ themes भी आपको show होंगे अगर इन सभी themes में से कोई theme आपको पसंद आये तो आप इसे install कर सकते हैं अन्यथा आपको Add New पर click करना होगा|
- आप जैसे ही Add New पर click करेंगे तो आपके सामने ढेर सारे themes show होंगे अब आपको जो भी theme पसंद आये उसे आप install कर सकते हैं| यदि आपको कोई special theme search करना है जो की WordPress directory में पहले से मौजूद है तो ऐसे में right side में दिए गए search box का इस्तेमाल कर सकते हैं| और यदि आप Feature के अनुसार theme को change करना चाहते हैं तो Feature Filter पर click करें|
- अब आपके सामने कुछ check box show होंगे| आपको जिस category का theme चाहिए उस category को select करें जैसे यदि आपको blog से related theme चाहिए तो आपको blog select करना होगा| Blog select करने के बाद ऊपर में Apply Filter पर click करें|
- अब आपके सामने आपके द्वारा filtered theme को show कराया जायेगा अब आपको जो भी theme पसंद आये उस theme को install कर सकते हैं|
- अब जो भी theme आपको install करना है उस पर mouse cursor ले जाएँ आप जैसे ही mouse cursor ले जायेंगे तो आपको दो option show होंगे एक install का और दूसरा Live Preview का| अगर आप install करने से पहले उस theme का preview देखना चाहते हैं तो Live Preview पर click करें और install करने के लिए Install button पर click करें|
- अब आपका theme install होने में कुछ समय लेगा| Install होने के बाद यह आपको Activate का option show करेगा| अब आपको Activate पर click करना है जब तक आप Activate पर click नहीं करेंगे तब तक आपका theme आपके blog पर अप्लाई नहीं होगा|
Downloaded WordPress theme को कैसे install करें?
जब हमें WordPress के available themes पसंद नहीं आते हैं तो हम किसी दुसरे जगह से theme को purchase करते हैं या फिर फ्री वाला theme download करते हैं| लेकिन जो theme हम download करते हैं वो हमारे computer में available होता है जिसको हमें अपने WordPress directory में add करना पड़ता है| अगर आपके पास downloaded theme है और आप use अपने WordPress blog पर अप्लाई करना चाहते हैं तो निचे दिए गए steps को follow करें:
नए user को ये confusion रहता है की जो theme download किये हैं उसको क्या extract भी करना होता है मलतब की क्या उस file को original folder के रूप में भी लाना होता है क्योंकि जो file हम download करते हैं वो ZIP file के form में होता है इसलिए नए user confuse हो जाते हैं लेकिन आपको कुछ करने की जरुरत नहीं है क्योंकि WordPress में आपको ZIP file ही upload करना होता है|
- सबसे पहले आप अपने WordPress dashboard में अपने username और password के द्वारा login हो जाएँ|
- अब उसके बाद WordPress dashboard के left side में Appearance पर click करें| आप जैसे ही Appearance पर click करेंगे तो आपको एक Theme का option show होगा जिसमें आपको Theme पर click करना है|
- अब आपके सामने Theme section open हो जायेगा और कुछ themes भी आपको show होंगे अगर इन सभी themes में से कोई theme आपको पसंद आये तो आप इसे install कर सकते हैं अन्यथा आपको Add New पर click करना होगा|
- आप जैसे ही Add New पर click करेंगे तो आपके सामने ढेर सारे themes show होंगे और सबसे ऊपर में एक Upload Theme का option भी show होगा जिस पर आपको click करना है|
- अब आपके सामने एक Choose File का option show होगा जिस पर आपको click करके आपके computer से downloaded theme के ZIP file को upload करना है|
- Theme के ZIP file को upload करने के बाद Install Now पर click करें|
- अब यह कुछ देर process होगा जब process हो जायेगा तो आपके सामने एक Activate का option show होगा| उस Activate के option पर आपको click करना होगा| आप जैसे ही activate के option पर click करेंगे तो आपका theme आपके blog पर अप्लाई हो जायेगा| आप अपने web browser के new tab में अपने blog का URL open करके उसका preview देख सकते हैं|
- ZIP File क्या होता है?
Conclusion and Final Words
WordPress platform use करना बहुत ही आसान है क्योंकि इसमें हमें बहुत सारे option मिलते हैं और सभी काम GUI basis पर होता है मतलब की हमें कोई भी काम करने के लिए कोडिंग की आवश्यकता नहीं पड़ती है| इसलिए सब लोग अपने blogging के लिए WordPress platform को select करते हैं|
जब user WordPress platform पर नया नया होता है तब उस user को WordPress पर theme change करने का process नहीं पता होता है जिस कारण से वो अपने blog का theme खुद से change नहीं कर पाता है लेकिन अब इस पोस्ट के बाद आप भी अपने WordPress blog के theme को आसानी से change कर सकते हैं|
दोस्तों मैंने इस पोस्ट में बताया की WordPress blog के theme को कैसे change करें या फिर WordPress platform पर किसी भी theme को कैसे install करें| मुझे उम्मीद है की यह पोस्ट आपको बहुत पसंद आया होगा इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरुर share करें और साथ ही साथ इस पोस्ट से related कोई भी सवाल हो तो निचे दिए गए comment box के द्वारा जरुर पूछे| Thank you for Visit Guptatreepoint blog.
Leave a Reply