नमस्कार दोस्तों| मैं सुमित कुमार गुप्ता एक बार फिर से Guptatreepoint.com ब्लॉग पर आपका स्वागत करता हूँ| आज के इस पोस्ट में हम सीखेंगे की Blogger में WordPress जैसा comment system कैसे लगाएं? क्या आप जानते हैं की Blogger भी WordPress जैसा comment system provide करता है जिसमें आप अपना URL और नाम लिख सकते हैं|
बहुत से Blogger blogspot platform सिर्फ इसलिए छोड़ देते हैं क्योकि उन्हें लगता है की Blogger बहुत सारी facility provide नहीं करती है लेकिन ऐसा नहीं है दोस्तों धीरे धीरे blogspot platform भी बहुत अच्छा facility provide करने लगा है that means अब आपको blogspot platform से WordPress platform पर जाने की जरुरत नहीं है|
अभी हाल ही में Google Adsense ने एक Auto ads का option provide किया है जिससे आपको हरेक जगह पर Adsense code add करने की जरुरत नहीं पड़ती है that means अब Google Adsense आपके ब्लॉग पर automatic ads show करेगा| खैर इसके बारे में हम next post में बात करेंगे|
यदि आप भी चिंतित है comment system को लेकर के तो अब चिंता करने की कोई बात नहीं है क्योकि मैं आपके लिए इस पोस्ट में लेकर के आया हूँ की blogger में बिना किसी Third party commenting websites के WordPress जैसा comment system कैसे add करें?
Blogger में WordPress जैसा comment system कैसे add करें:
WordPress जैसा comment system के लिए बहुत सारा website है जैसे की IntenseDebate, Disqus, Facebook etc. लेकिन यदि आप ये सब website के through comment box add करते हैं तो आपका blog का loading speed कुछ बढ़ सकता है और जैसा की आप जानते ही होंगे की Google में website या blog को rank कराने के लिए loading speed fast होना चाहिए|
ऐसा नहीं है की Blogspot platform सारा option available नहीं किया है दोस्तों Blogspot platform बहुत सारा option available कर चूका है but लोगो को इसके बारे में पता नहीं है|
WordPress जैसा comment system add करने के फायदे:
क्या आपने कभी किसी का ब्लॉग देखा है जो की WordPress platform पर चल रहा है यदि नहीं तो मेरा ही blog को देख लीजिये जो की फ़िलहाल WordPress platform पर चल रहा है| इसमें आप देखते होंगे की comment system के लिए different box दिया गया है जैसे की नाम के लिए अलग से Email के लिए अलग|
चलिए पहले हम WordPress जैसा comment system लगाने के फायदे के बारे में जान लेते हैं| इसके बहुत सारे फायदे हैं:
- इस comment system को लगाने से आपके blog पर ज्यादा लोग comment करेंगे क्योकि अधिकतर लोग comment इसलिए करते हैं ताकि उन्हें backlink मिले|
- इस comment system से वैसे लोग भी comment कर सकते हैं जिनके पास Gmail Account नहीं है|
- आपका blog popular होगा क्योकि Google वैसे blog को ज्यादा preferences देता है जिस पोस्ट में comment या Share ज्यादा होता है|
Steps to add comment system:
First step: सबसे पहले आप अपने Blogger dashboard में login हो जाएँ|
Second step: अब उसके बाद Blogger dashboard के बगल में Setting पर click करें और फिर Post, Comment, and Sharing पर click करें|
Third step: अब उसके बाद Blogger dashboard के comments area में Who can Comment के सामने Anyone select करें और उसके बाद Save Setting पर click करें जो की सबसे ऊपर right side में रहता है|
Congratulations! अब आपने अपने blogger blog में WordPress जैसा comment system Add कर चुकें हैं लेकिन जब आप अपने ब्लॉग पर पहले जैसा ही comment system देख रहे होंगे तो आप यह सोच रहे होंगे की इसमें तो कोई बदलाव नहीं हुवा है तो फिर WordPress जैसा comment system कैसे हुआ|
ज्यादा सोचने की जरुरत नहीं है मैं आपको steps बता रहा हूँ की WordPress जैसा blogger blog पर comment कैसे करें?
Blogger पर WordPress जैसा Comment कैसे करें:
आपने बहुत सारे ब्लॉग को देखा होगा जो की blogspot platform पर हैं लेकिन यदि आप उन ब्लॉग से भी backlink प्राप्त करना चाहते हैं तो मैं आपको बता रहा हूँ की कैसे comment करें और backlink प्राप्त करें|
कुछ लोग क्या करते हैं की comment में ही अपना link डाल देते हैं जो की blog admin उसे Delete कर देता है और ऐसे में आपको उन ब्लॉग से बैकलिन्क नहीं मिलता है|
कुछ blog ऐसे भी हैं जो की WordPress जैसा comment system को blogspot platform वाले से hide कर के रखे हैं इसलिए ये method उन ब्लॉग पर काम नहीं करेगा|
Read Also: Blogger में Search description कैसे enable करें?
Read Also: Blogger में post template कैसे Add करें?
Steps to comment on blogger blog as wordpress:
First step: सबसे पहले आप जिस ब्लॉग पर comment करना चाहते हैं उसके comment box के पास जाएँ
Second step: अब उसके बाद Comment as के सामने click करें और उसके बाद Name/URL option को select करें|
Third step: आप जैसे ही Name/URL को select करेंगे तो एक box open होगा जिसमें आपको अपना नाम और website URL enter करना है| और उसके बाद Continue पर click करना है|
Fourth step: अब आप comment box में comment लिखें और उसके बाद Publish पर click करें|
Fifth step: अब एक Preview box open होगा जिसमें आपको Prove करना है की आप robot नहीं है और उसके बाद Publish पर click करें|
Congratulations! अब आपने एक backlink बना चुके हैं इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा Share करें ताकि आपके दोस्तों को भी पता लग सके की blogger के default commenting system में WordPress जैसा comment कैसे करें और backlink कैसे बनाये?
यह भी पढ़ें: Blogger ब्लॉग में Comment form Message कैसे Add करें?
Final Words
मैंने इस पोस्ट में बताया की blogspot ब्लॉग पर WordPress जैसा comment system कैसे add करें और ज्यादा comment कैसे पाएं? यदि यह पोस्ट आपको पसंद आया हो तो हमारे Facebook पेज को जरूर like करें और साथ ही साथ इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ Share जरूर करें| यदि इससे related आपका कोई भी सवाल हो तो आप हमसे comment box के through पूछ सकते हैं मैं आपके सवालों के जवाब जल्द से जल्द देने की कोशिश करूँगा|
यदि आप हमारे ब्लॉग पर कोई पोस्ट लिखना चाहते हैं तो आप अपना पोस्ट हमे मेल कर सकते हैं यदि आपका पोस्ट हमे पसंद आएगा तो हम आपके पोस्ट को आपके नाम के साथ Publish करेंगे| मेरा Email id है Guptatreepoint [at] gmail.com
ANAND says
How to migrate from blogger to WordPress ?
guptatreepoint says
Hi Anand,
I haven’t written any post yet but you have to buy hosting and domain and setup this. Now you have to take backup of your all blogger post and then import it into WordPress blog. Read this post for backup https://www.guptatreepoint.com/backup-kaise-banaye/
kunal jadhav says
kya bhai aapne kaha tha ki .. lekin aapne un logo ke liye post likha jo backlinks banana chahte hai..wordpress jaisa comment system kaise add karte hai ye to bataya hi nahi..
guptatreepoint says
maine ye btaya hai ki wordpress jaisa comment system kaise add karte hai lekin yah same blogger ka hi comment system rhta hai jo option maine enable krne ke liye btaya hai usse aapko bhi fayda hoga aur aapke visitors ko bhi