WordPress Comment से Date and Time कैसे Remove करें? How to remove Date and time from WordPress comment? क्या आप अपने WordPress platform पर बने ब्लॉग के comment से Date and Time को remove करना चाहते हैं? अभी आपको बहुत सारे ऐसे blogger मिलेंगे जो की अपने ब्लॉग के comment area से date और time को remove कर देते हैं| वो ऐसा क्यों करते हैं? इसकी जानकारी भी हम इस पोस्ट में आपको देंगे|
अधिकांश blogger अपने ब्लॉग के comment area से date और time को remove कर देते हैं ताकि जब वे अपने पोस्ट को update करें तो उनके users को ये पता नहीं लग सके की यह पोस्ट बहुत पुराना है क्योंकि अगर आप अपने पोस्ट time को update कर देते हैं और comment में पुराना वाला time ही display होता है तो ये थोडा सा alter type हो जाता है|
मेरे साथ भी यही हुआ था जब मैं एक पोस्ट पढ़ रहा था YouTube updates के बारे में तो मैंने उस पोस्ट का timing हाल फ़िलहाल का देखा लेकिन जब मैंने comment area में पहुंचा तो वहां पर पाया की यह पोस्ट बहुत ही पुराना है, इस वजह से मैंने फिर से उस पोस्ट पर गौर किया तब देखा की इस पोस्ट का content को update किया गया है|
बहुत बार ऐसा होता है की हम ऐसा पोस्ट लिखते हैं जो की हमेशा update करने की जरुरत पड़ती है, और ऐसे में हमारे viewers उस पोस्ट के comment area में date और time को देखकर सोचने लगते हैं की यह पोस्ट पुराना है, शायद हमारे काम का नहीं है| पर ऐसा नहीं है दोस्तों चलिए मैं आपको विस्तार से बताता हूँ|
क्या हमें WordPress comment से date and time को remove करना चाहिए?
बहुत सारे लोगो के मन में ये सवाल उठता होगा या फिर उठ रहा होगा की क्या हमें WordPress comment से date और time को remove कर देना चाहिए? अगर आप मेरी माने तो आपको कभी भी comment area या फिर post area से date और time को remove नहीं करना चाहिए, क्योंकि जब आप अपने comment area से भी date और time को remove कर देते हैं और फिर आप कभी भी भविष्य में किसी भी पोस्ट को update करते हैं तो उस पोस्ट का update time change हो जाता है|
लेकिन यदि आपका पोस्ट को कोई और copy किया हुआ है और आप Google को complain करते हैं की यह पोस्ट मैंने पहले लिखा था, यह आदमी मेरा पोस्ट copy किया है तब Google आपके content को देखता है की आपका post कब publish किया गया है और यदि आपका publish date change हो चूका होता है तब वह आपके comment area को देखता है| ऐसे Google अपने पास publish date का एक copy रखता है जिससे वह किसी भी post का publish date आसानी से पता लगा सके|
मैंने इस बात पर लोगो से राय लिया की क्या हमें अपने ब्लॉग के Comment area से Date और Time को remove करना चाहिए या नहीं? तो मुझे अधिकांश लोगो ने यह राय दिया की जिस ब्लॉग से date और time remove कर दिया जाता है उस blog का post हम पढना पसंद नहीं करते क्योंकि इससे ये पता नहीं लग पाता है की यह पोस्ट पुराना है या फिर नया है|
आप इस बात से खुद सोच सकते हैं की आपको अपने blog के comment box से date और time को remove करना चाहिए या नहीं.
Comment area से date और time क्यों remove किया जाता है?
कुछ लोग अपने ब्लॉग के comment area से date और time को इसलिए remove करते हैं ताकि उनका पोस्ट हमेशा current post के जैसा लगे मतलब की outdated post ना लगे|
कुछ कुछ लोगो का सोचना यह भी है की comment area से date और time को remove करने से उनका पोस्ट Google में जल्दी rank करेगा या फिर top पर rank करेगा, लेकिन यह बिलकुल गलत है क्योंकि Google वैसे ही पोस्ट को पसंद करता है जिसमें सही सही information available हो|
वैसे blog से date और time remove करना सही है जिसमें वैसा knowledge दिया गया है जो की कभी भी update नहीं किया जाता है जैसे की Programming language के बारे में, या फिर internet के बारे में|
WordPress comment area से date और time को कैसे remove करें?
अब हम सीखेंगे की अपने WordPress platform पर बने ब्लॉग के comment area से date और time को कैसे remove करते हैं?
Step 1: सबसे पहले आपको निचे दिए गए code को copy करना है और उसके बाद आपको अपने WordPress dashboard में जाकर के अपने functions.php में इस code को add करना है| चलिए बताता हूँ कैसे add करें?
// Remove comment date function wpb_remove_comment_date($date, $d, $comment) { if ( !is_admin() ) { return; } else { return $date; } } add_filter( 'get_comment_date', 'wpb_remove_comment_date', 10, 3); // Remove comment time function wpb_remove_comment_time($date, $d, $comment) { if ( !is_admin() ) { return; } else { return $date; } } add_filter( 'get_comment_time', 'wpb_remove_comment_time', 10, 3);
Step 2: code को copy करने के बाद अपने WordPress dashboard में जाएँ और फिर Appearance >> Editor menu पर click करें. उसके बाद right side में functions.php नाम का एक file show होगा जिसे open करना है| उसके बाद उस file में सबसे निचे लेकिन php closing (?>) के ऊपर copy किया हुआ code को paste करना है| और फिर Update File पर click करना है|
Step 3: अब आप अपने blog के किसी post को open करें जिसमें comment available है. उसमें आप देखने की date remove हो गया होगा| लेकिन अब आपके सामने एक problem होगा की at show कर रहा होगा| किसी किसी blog theme में at के जगह posted show होता है| चलिए इसको भी remove करते हैं|
Step 4: अपने blog के comment area में जाकर के at या posted को select करें और फिर right click करें, उसके बाद inspect element पर click करें| अब आपको at या posted element show हो रहा होगा लेकिन उसके ऊपर जो भी div tag या span tag होगा उसका class name को copy करें|
Step 5: अब निचे दिए गए CSS code में comment-metadata के जगह उस class name को change करें और फिर इस CSS code को अपने external CSS में add करें| यदि आपको नहीं पाता की WordPress blog में CSS code कैसे add करें? तो पोस्ट पढ़ें|
.comment-metadata { display:none; }
अब आप देख रहे होंगे की comment area से date और time remove हो चूका होगा| एक बात का हमेशा ध्यान रखें की comment area से date और time को remove करने से database से date और time remove नहीं होता है| अगर आप फिर से date और time को remove करना चाहते हैं तो फिर से code को remove कर दें, पहले जैसा show होने लगेगा|
Conclusion and Final Words
यदि आप अपने WordPress platform पर बने blog के comment area से date और time को remove करना चाहते हैं तो ये पोस्ट आपके लिए काफी helpful रहा होगा| यदि आपको लगता है की remove करना चाहिए तो क्यों और नहीं remove करना चाहिए तो क्यों? इसकी जानकारी आप मुझे comment box के द्वारा दें|
दोस्तों मैंने इस पोस्ट में बताया की WordPress Comment से Date and Time कैसे Remove करें? मुझे उम्मीद है की यह पोस्ट आपको काफी पसंद आया होगा| Guptatreepoint blog पर आने के लिए धन्यवाद|
niraj says
Hello Sumit,
apka ye post mere lie bohot hi helpful sabit hua, post me agar old date rehta hai to user ussey jaldi padhna pasand nahi karte hai woh hamesha fresh content padhna chahte hai,
mujhe ek help chahiye apkse jo post google search me index ho gya hai uska date kaise remove kar sakte hai?
SUMIT KUMAR GUPTA says
aap yoast seo plugin use krte hai to directly yoast seo ke setting me jaiye aur uske baad search appearance me jaiye phir content type ke andar post area me date snippest view ko no kar dijiye. kuchh din bad google se bhi date remove ho jayega
thakur aman singh says
good explanation to the in wordpress comments remove date and time
thakur aman singh says
this is nyc post sir and very helpful for the bloggers