Whatsapp New Features 2018 in Hindi – Whatsapp Group new features. Whatsapp group के नए features के बारे में जानकारी| Hello friends! क्या आप जानते हैं की Whatsapp नें group features को update किया है? जी हाँ दोस्तों Whatsapp ने 15 मई 2018 को अपने official blog पर शेयर किया है की Whatsapp group में कुछ नए features add कर दिए गये हैं जिससे Whatsapp user को और साथ ही साथ Group admin को बहुत ही फायदा मिलेगा| तो चलिए जानते हैं की क्या क्या update हुआ है?
दोस्तों जैसा की आप सभी जानते हैं की Whatsapp एक popular messaging apps है जो की आज के दिन में लगभग सभी लोगो के mobile में install रहता है| Whatsapp और Facebook के आ जाने से हमें ताजा ताजा खबरे मिलती रहती है इसके लिए हमें news paper का इंतजार नहीं करना पड़ता है|
आप सभी लगभग कोई न कोई group में add होंगे और शायद आप उस group का admin होंगे तो ये features आपके लिए बहुत ही खास है अब आप अपने Whatsapp group में कुछ बदलाव कर सकते हैं जिससे की आपको और आपके group मेम्बर को इससे बहुत ही आसानी होगी|
Whatsapp group एक important पार्ट है Whatsapp का जिसके द्वारा हम एक message को बहुत सारे लोगो तक पहुंचा सकते हैं जो हमारे contact में नहीं है उनके पास भी, ये संभव है तो केवल Whatsapp group से| आजकल college, school के notification के लिए Whatsapp group का इस्तेमाल होता है जिससे सभी लोगो के पास एक साथ notification मिल जाता है|
Whatsapp new features 2018 in Hindi – Whatsapp group new features
चलिए जानते हैं की Whatsapp ने group के लिए कौन कौन से features को update किया है| Whatsapp New Features 2018
Group Description
Group Description एक बहुत ही खास features है जिसके द्वारा आप अपने Whatsapp group में अपने group के बारे में लिख सकते हैं की आपका group क्यों बनाया गया है इस group का मकसद क्या है इत्यादि| इससे नए लोगो को group में add होने में मदद मिलेगा मतलब की जो भी नए लोग group में add होंगे वे उस group के बारे में जान पाएंगे की group क्यों बनाया गया है| जब भी कोई नया member group में add होगा तो उसको chat box में सबसे ऊपर group description show होगा जिससे वे आसानी से group के बारे में जानकारी ले सकेंगे|
Admin Control
पहले यह होता था की कोई भी (जो की admin नहीं है) group का icon, नाम change कर देता था पर अब ऐसा नहीं होगा अब से admin के control में रहेगा की कौन group के details को change कर सकता है और कौन नहीं| ये features बहुत ही अच्छा features है जो की group के icon और नाम change होने से रोकने में मदद करेगा|
Participant Search
अब आप किसी भी group member को उसके नाम या number से group में search कर सकेंगे इसके लिए आपको Group info में जाना होगा और number of participant के सामने वाले search icon पर click करना होगा उसके बाद आप किसी भी specific person को नाम या number से search कर सकेंगे|
Can’t Remove Group Creator
पहले यह होता था की एक group में बहुत सारे admin होते थे पर कुछ कुछ बातो के लिए group creator को ही remove कर देते थे पर अब ऐसा नहीं होगा आप किसी भी group creator को नहीं हटा सकते हैं चाहे आप admin हो या group member हो| यह features सबसे खास है| इस features को हमारे हिसाब से Facebook में भी ला देना चाहिए ताकि इससे group creator को remove होने का कोई डर ना हो|
Group Description कैसे add करें और Admin control permission कैसे add करें?
दोस्तों क्या आप जानना चाहते हैं की Group description कैसे add करते हैं तो चलिए देखते हैं| Group description को केवल Group creator ही add कर सकता है या फिर Admin control को भी group creator ही control कर सकता है other group admin ये दोनों details को add या change नही कर सकते हैं| Group description add करने के steps:
- सबसे पहले अपने Whatsapp group को open कर लें|
- उसके बाद ऊपर right साइड में three dot icon पर click करके Group info पर click करें|
- अब आपके group name के निचे Add group description का option show हो रहा होगा जिस पर आपको click करना है|
- अब इसमें अपने group के बारे में लिखे और फिर Ok button press कर दें|
Group admin control करने के steps:
- सबसे पहले अपने Whatsapp group को open कर लें|
- उसके बाद ऊपर right साइड में three dot icon पर click करके Group info पर click करें|
- अब उसके बाद Group Setting के option पर click करें|
- उसके बाद आपको दो option show होगा जिसमें Edit group info पर click करें|
- अब उसके बाद एक popup box show होगा जिसमें आप change करने का control किसी को भी दे सकते हैं या फिर केवल admin को दे सकते हैं|
मैंने इस पोस्ट में Whatsapp New features 2018 के बारे में जानकारी दिया है| Whatsapp group new features के बारे में जानकारी| कुछ दिन पहले ही Whatsapp ने बीटा version launch किया था जिस पर मैंने एक पोस्ट लिखा था Whatsapp के new features 2018. मुझे उम्मीद है की यह पोस्ट आपको बहुत पसंद आया होगा इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे और साथ ही साथ comment box में comment करके बताएं की Whatsapp के ये features आपके लिए कितना हेल्पफुल रहा| धन्यवाद|
Leave a Reply