Whatsapp new features ke bare men janakari? Whatsapp new features. क्या WhatsApp use करते हैं और क्या इसके नए features के बारे जानकारी है? यदि नहीं तो हम आपको बताएंगे की WhatsApp ने 2018 में क्या नया features add किया है?
जैसा की आप सभी जानते ही होंगे की whatsapp एक popular Messaging apps है जिसको आज millions of people use करते हैं आज के date में ऐसा बहुत कम ही लोग देखने को मिलेंगे जिनके mobile में whatsapp नहीं होगा| यदि आप Whatsapp use करते हैं तो ये खबर आपके लिए बहुत ही अच्छी है|
Whatsapp new features in 2018 हिंदी में जानकरी
दुनिया के सबसे बड़े mesaging apps Whatsapp ने 2018 में कुछ नए features को add किया है जो की Whatsapp यूजर के लिए बहुत ही helpful है| तो चलिए जानते हैं की Whatsapp ने 2018 में ऐसा कौन सा features add किया है जो की user के लिए लाभदायक है|
Whatsapp ने 2018 में कुछ नए features add किये हैं जो की इस प्रकार है: –
1. Message deleting :
पहले क्या होता था की यदि आप किसी को गलती से message कर देते थें तो उसको आप डिलीट नहीं कर सकते थे और ऐसे में अगला person जिसे आप गलती से message किये थे वो पूछता है की ये message क्यों किये हो और ऐसे में आपके पास केवल एक ही जवाब होता था की गलती से चला गया|
लेकिन अब ऐसा नहीं है क्योकि व्हाट्सप्प ने एक नया features add किया है जिसका नाम है Delete for Everyone. यदि आप किसी को गलती से मैसेज कर देते हैं तो आप उस message को 7 मिनट के अंदर डिलीट कर सकते हैं|
इसके लिए आपको message select करना होगा और ऊपर में delete के icon से मैसेज को delete करना होगा जब आप delete icon पर click करेंगे तो एक pop-box खुलेगा जिसमे आपको तीन option मिलेगा| जैसे की Delete for me, Cancel, Delete for Everyone
Delete for Me ऑप्शन से आप उस message को अपने mobile device से केवल डिलीट कर सकते हैं लेकिन यदि आप Delete for Everyone select करते हैं तो जो message आपने सेंड किया है वो message आपके भी device से डिलीट हो जायेगा और अगले person that means receiver के मोबाइल से भी Delete हो जायेगा|
अब कुछ लोग यह सवाल करते हैं की यदि receiver message को पढ़ लेगा तो क्या फिर भी हम message को उसके mobile से delete कर सकते हैं|
इसका जवाब है हाँ यदि आपका message रिसीवर पढ़ भी लेता है तब भी आप 7 मिनट तक उस मैसेज को delete कर सकते हैं| इसका सबसे बड़ा फायदा तब होता है जब कोई person अपने personal photo या message को अपने दोस्त के पास send करता है और कहता है की photo देख कर डिलीट कर देना लेकिन आपका दोस्त उसे delete नहीं करता है तो आप 7 मिनट के अंदर उसके मोबाइल से फोटो और message को delete कर सकते हैं|
एक सवाल अब यह उठता है की क्या अगर वो that means receiver photo को download कर लेता है तब भी हम उस photo को उसके mobile से डिलीट कर सकते हैं|
हाँ दोस्तों Whatsapp के यह features बहुत ही अच्छा है अगर आपका dost फोटो को download भी कर लेता है तब भी आप उस फोटो को अपने mobile से 7 मिनट के अंदर डिलीट कर सकते हैं और सबसे खास बात तो यह है की यदि आप photo को 7 मिनट के अंदर डिलीट करते हैं तो उसके Gallery से भी फोटो डिलीट हो जाता है|
Read Also: Facebook Group kaise banaye?
Read Also: Facebook Page Kaise Banaye?
2. Video calling
मैंने Video calling heading दिया है तो आप यह सोच रहे होंगे की Video calling की सुविधा तो पहले भी थी हाँ दोस्तों पहले भी यह सुविधा थी लेकिन इसमें कुछ नए changement किये गए हैं|
जब आप किसी से Whatsapp Video calling कर रहे हैं तो इस समय आप किसी और को मैसेज भी कर सकते हैं या कोई भी apps अपने mobile में चला सकते हैं|
इसका मतलब यह है की आप whatsaap apps को minimize करने के बाद किसी और apps में काम कर सकते हैं|
Final Word
मैंने इस पोस्ट में Whatsapp new features के बारे में बताया| हो सकता है की आपको इस features के बारे में पहले से ही जानकारी हो| यदि आप मुझसे कुछ पूछना चाहते है तो comment box के through आप पूछ सकते हैं मैं कोशिश करूँगा की आपके सवालों के जवाब हम जल्द से जल्द देने की कोशिश करूँ|
यदि आप हमारे ब्लॉग पर कोई भी post publish करना चाहते हैं तो आप हमसे contanct कर सकते हैं या आप अपने पोस्ट को हमे मेल कर सकते हैं अगर आपका पोस्ट हमे पसंद आएगा तो हम आपके post को आपके नाम के साथ publish करेंगे| मेरा email id है Guptatreepoint [at] gmail.com
Leave a Reply