Web Hosting क्या होता है – What is Web Hosting in Hindi? Web Hosting कितने प्रकार के होते हैं? How many types of Web Hosting? Hello Friends! Guptatreepoint.com blog पर आपका एक बार फिर से स्वागत है| आज के इस पोस्ट में मैं आपको बताने जा रहा हूँ की Web hosting क्या होता है और Web hosting कितने प्रकार के होते हैं?
दोस्तों आपने बहुत internet चलाया होगा या फिर आपने website या blog भी बनाया होगा पर क्या आप जानते हैं की hosting होता क्या है इसका use क्यों होता है? बहुत छोटी छोटी ऐसी चीजे होतीं हैं जिन्हें हम उपयोग तो करते हैं पर उनके बारे में हमें पता नहीं होता है तो चलिए आज हम जानेंगे की actually में web hosting क्या होता है?
हमें internet पर एक successful website बनाने के लिए या एक blog बनाने के लिए web hosting और domain की आवश्यकता पड़ती है| दोस्तों मैंने domain के बारे में पहले ही जानकारी दे चूका हूँ| आज हम hosting के बारे में बतायेंगे|
Web Hosting क्या होता है – What is Web Hosting
किसी भी website को server में store करने के लिए मतलब की internet पर available करने के लिए या internet पर store करने के लिए जो हम space लेते हैं उसे Web hosting कहा जाता है| इसको Network host भी कहा जाता है| Web hosting एक service होता है जो की किसी organization या किसी individual को server में अपने website को store करने के लिए allow करता है|
चलिए example से समझते हैं: जिस प्रकार हमें अपने computer या mobile में images, video, audio और files को store करने के लिए memory यानि की storage device की आवश्यकता होती है ठीक उसी प्रकार हमें internet पर images, video और files को store करने के लिए server में space की जरुरत पड़ती है जिसे web hosting कहा जाता है|
जब भी कोई user आपके website या blog को access करने के लिए browser में आपका domain name enter करता है तब सबसे पहले वो आपके server से कनेक्ट होता है और उसके बाद आपके website का डाटा उस user के web browser में show होता है|
Hosting कितने प्रकार के होते हैं – Types of Web Hosting
जैसा की हमें ऊपर में जाना की web hosting क्या होता है? अब इसके types के बारे में जानेंगे की web hosting कितने प्रकार के होते हैं और कौन कौन होते हैं? तो चलिए इन सभी web hosting के बारे में details में जानते हैं: दोस्तों आपको internet पर web hosting के बहुत सारे types के बारे में जानकारियाँ मिलेंगी पर मैं यहाँ पर कुछ common hosting के बारे में बताने जा रहा हूँ जो की generally उपयोग होते हैं|
- Shared Hosting
- VPS Hosting (Virtual Private Server)
- Dedicated Hosting
- Cloud Hosting
Shared Hosting
Shared Hosting सबसे cheapest मतलब की सबसे सस्ता hosting होता है जैसा की नाम से ही पता चल रहा है की यह share किया हुआ hosting होगा जी हाँ दोस्तों जब एक server में बहुत सारे लोगो का website host होता है यानि की store होता है उसे shared hosting कहा जाता है|
अगर example से समझें तो बहुत सारे institute में आपने देखा होगा की एक ही CPU के द्वारा बहुत सारे desktop को LAN (Local Area Network) Cable के द्वारा कनेक्ट किया जाता है और एक ही CPU का storage device, processor इत्यादि सभी desktop के द्वारा शेयर किया जाता है ठीक उसी प्रकार यहाँ पर भी होता है की एक ही server का CPU और RAM बहुत सारे website owner के साथ शेयर किये जाते हैं उसे Shared Web Hosting कहा जाता है|
यह hosting सबसे ज्यादा नए blogger इस्तेमाल करते हैं क्योंकि यह hosting बहुत ज्यादा traffic को maintain नहीं कर सकता है| Shared hosting environment में host बहुत सारे user को एक ही server में space provide करता है और अगर मान लीजिये सभी user के पास एक से ज्यादा website होता है तो number of sites की संख्या बढ़ जाती है जिससे उस server पर आपने वाले visitors का लोड भी बढ़ जाता है जिस कारण यह hosting काम करना बंद कर देता है| जैसे हम अपने पाचन शक्ति से ज्यादा खाना खा लेते हैं तो हमारा तबियत खराब हो जाता है ठीक उसी प्रकार जब एक ही server पर ज्यादा लोड पड़ेगा तो वो काम करना बंद कर देगा यानि की process बहुत slow हो जायेगा|
VPS Hosting
VPS का full form Virtual Private Server होता है| VPS hosting भी shared hosting के जैसा ही होता है मतलब की इसमें भी server शेयर किया जाता है पर shared hosting से different तरीका से| इसमें एक server होता है जो की कुछ fixed पार्ट में divide कर दिया जाता है और एक पार्ट को केवल एक ही user के द्वारा host किया जा सकता है| यह shared hosting के अपेक्षा ज्यादा powerful होता है|
इस hosting में प्रत्येक user को अलग अलग RAM और Storage system provide किया जाता है जिससे किसी दुसरे user के site को कोई नुकसान नहीं पहुँचता है| जैसे अगर एक VPS hosting के पास 50 GB RAM और 4000 GB storage space है और इसे 10 parts में divide किया गया है ताकि सभी user को अलग अलग RAM या space मिल सके| तो प्रत्येक user को 5 GB RAM और 400 GB storage space provide किया जायेगा|
यह hosting में अगर आपका RAM Hit करता है मतलब बहुत ज्यादा visitors आपके site पर आ जा रहे हैं जो की आपके RAM के capacity से बाहर है तो ऐसे में आपका site slow हो सकता है that means आपका site down हो सकता है लेकिन उसी server में दुसरे website पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा|
अगर हम example से समझें तो मान लीजिये VPS hosting एक Hotel के जैसा है जहाँ पर बहुत सारे कमरे हैं जिनका price different different है और यदि किसी एक कमरे में बहुत सारे customer रहने के लिए आ गएँ तो केवल उसी कमरे के लोगो को effect पड़ेगा जिसमें बहुत सारे लोग रहने आये हैं| उसके बगल वाले कमरे को इससे कोई effect नहीं पड़ेगा ठीक उसी प्रकार VPS hosting में भी होता है|
Dedicated hosting
Dedicated hosting ऊपर के दोनों hosting से बहुत ही अच्छा है| इसमें एक user को एक server provide किया जाता है मतलब की एक server पर केवल आपका ही website store रहेगा इसमें ना तो कोई और अपना website add कर सकता है और ना ही किसी और के साथ इसका space शेयर किया जा सकता है|
इस hosting में आपको एक specific server provide कर दिया जाता है मतलब की एक specific computer ही provide कर दिया जाता है इसमें आप अपने से operating system को install कर सकते हैं| अगर simple शब्दों में कहें तो इसको आप अपने तरीके से मैनेज कर सकते हैं|
दोस्तों इस hosting में एक problem यह होती है की अगर कभी भी आपका server का RAM काम करना बंद कर दिया तो आपको तब तक wait करना पड़ेगा जब तक की आपका RAM सही से काम नहीं करने लगे लेकिन VPS hosting में ऐसा नहीं है यदि किसी एक person का RAM काम करना बंद कर देता है तो किसी दुसरे person के RAM को कुछ देर के लिए शेयर कर दिया जाता है जिससे आपका site down होने का कम chances होते हैं|
यह web hosting लगभग 1 लाख monthly user को handle कर सकता है या फिर इससे ज्यादा user को भी handle कर सकता है वो आपके hosting company पर भी depend करता है|
अगर इसको example के हिसाब से समझें तो जैसे अगर आपने एक घर लिया है तो उस घर पर केवल आपका ही हक़ होगा मतलब की उस घर में केवल आपका ही समान रखा जा सकता है ना की किसी पडोसी का ठीक उसी प्रकार dedicated hosting में भी होता है की इसमें केवल एक server को एक ही user इस्तेमाल कर सकता है|
Cloud Hosting
Cloud Hosting भी VPS hosting के जैसा ही होता है लेकिन इसमें बहुत सारे server होते हैं| यह hosting सबसे महँगी hosting होती है इसमें हमारे site के down होने के chances ना के बराबर होते हैं| जैसे Dedicated hosting में एक server होता था और जब हमारा server कभी कभी fail हो जाता था तो हमारा site भी down हो जाता था मतलब की हमारा site access नहीं हो पाता था लेकिन Cloud hosting में ऐसा नहीं है इसमें बहुत सारे server लगे होते हैं जब एक server fail हो जाता है तो दुसरे server को share कर दिया जाता है जिससे site down होने के chances कम हो जाते हैं|
बहुत सारे company और organization VPS hosting को Cloud hosting के नाम से भी जानते हैं| अभी तक ऊपर में जितने hosting के बारे में हमें जाना वो एक unit based hosting थे जैसे की अगर आप अपने mobile के लिए एक battery खरीदते हैं तो वो एक बार चार्ज करने पर कुछ time के लिए उपयोग होता है लेकिन जब आप उस mobile को चार्जर के द्वारा लाइन से कनेक्ट कर देते हैं तो आप जितना देर चाहे उतना देर तक उस mobile का उपयोग कर सकते हैं ठीक उसी प्रकार Cloud hosting में भी होता है अगर आप Cloud hosting में एक server को खरीदते हैं और कभी कभार अगर आपका server down हो जाता है मतलब की काम करना बंद कर देता है तो ऐसी स्थिति में आपको दुसरे server का option provide कर दिया जाता है मतलब की आपके site को down होने से रोकता है|
Conclusion
दोस्तों अगर आप एक blog बनाना चाहते हैं या फिर किसी भी company के लिए website बनाना चाहते हैं तो उसके लिए web hosting को select करना बहुत ही difficult होता है जब तक आपके पास hosting के बारे में पूरी जानकारी नहीं होती है तब तक आप best hosting select नहीं कर पाते हैं जिसके कारण आपको बाद में पछताना पड़ जाता है|
तो दोस्तों मैंने ये पोस्ट खास आपके लिए लाया था जिससे आप आसानी से hosting के बारे में समझ सकें और आप best hosting खरीद सकें| इस पोस्ट में मैंने बताया की Web hosting क्या होता है? Web hosting कितने प्रकार के होते हैं? इनके सभी hosting types को मैंने details में समझाया और साथ ही साथ example भी दिया ताकि आप आसानी से समझ सकें|
मुझे उम्मीद है की यह पोस्ट आपको बहुत अच्छा लगा होगा इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें और साथ ही साथ आप हमें comment के द्वारा ये भी बताएं की ये पोस्ट आपको कैसे लगा और आपके लिए कितना हेल्पफुल रहा| धन्यवाद|
Ghanshyam manikpuri says
Aapne is article me bahut achchi jankari di hai…
Harek bat ko achche se samjhaya hai…
Mera bhi ek blog finoin .com hai…
jisme share market aur mutual funds ki jankari diya jata hai…
Please aap ek backlink de dijiye…
Thanks…
Rahi khan says
bahut acha post likha hai mujhe aapka post bahut acha lga hai aapne bahut achi jaankari di hai
Nitish kumar sharma says
Nice article sir,
Web hosting ke liye kon si website badiya hai
SUMIT KUMAR GUPTA says
hm recoverhosting ka hosting use karte hai
Website Design Oakville says
This is absolutely interesting, You’re a very skilled blogger.
I have joined
your feed and appearance forward to seeking more of your wonderful post.
Also,
I’ve shared your website in my social networks!
SUMIT KUMAR GUPTA says
Thank you for visit my blog and also I am very thankful to you to share my blog on social network. Keep visiting,
Rohtash Nimi says
web hosting ke bare me apne kafi achha btaya hai thank you