W3 Total Cache Plugin को WordPress blog में कैसे install करें full information – How to install W3 Total Cache Plugin in WordPress? Hello Friends! एक बार फिर से Guptatreepoint blog पर आपका स्वागत है| आज के इस पोस्ट में मैं आपको WordPress blog के सबसे important plugin के बारे में बताने जा रहा हूँ| अगर आपका blog WordPress platform पर है तो आपने इस plugin का नाम जरुर सुना होगा इस plugin का नाम है W3 Total Cache जो की हमारे blog के code को minify करके blog loading speed को fast करता है इसके और भी बहुत सारे functions हैं तो चलिए आज हम W3 Total Cache plugin के बारे में जानते हैं|
दोस्तों अगर आप एक blogger हैं तो आप सभी चाहते होंगे अपने blog के loading speed को fast करना ताकि आपका blog Google जैसे बड़े search engine में रैंक कर सके और साथ ही साथ आप ये भी चाहते होंगे की हमारे blog को लोग ज्यादा से ज्यादा पसंद करें तो दोस्तों मैं बता दूँ की ये तभी मुमकिन है जब आपका blog का loading speed fast होगा|
तो आज के इस पोस्ट में मैं आपको आपके blog की loading speed को थोडा सा fast करने का तरीका बताऊंगा| blog की loading speed को पूरी तरह से fast करने का तरीका हम आगे के पोस्ट में बतायेंगे तो चलिए हम इस पोस्ट में W3 Total Cache plugin के बारे में जानते हैं और ये भी जानते हैं की इसकी setting कैसे करना है| दोस्तों मैं आपको बता दूँ की सारे top blogger इस plugin का इस्तेमाल करते हैं और जो इस plugin का इस्तेमाल नहीं करते हैं वो WP Super Cache plugin का इस्तेमाल करते हैं तो चलिए हम बताते हैं की दोनों में क्या difference है|
W3 Total Cache plugin और WP Super Cache क्या है?
W3 Total Cache और WP Super Cache दोनों ही एक plugin है जो की blog के code को minify करके या cache file बनाकर के blog के loading speed को fast करने में मदद करता है| ये दोनों plugin में से कोई एक plugin को top blogger जरुर इस्तेमाल करते हैं ताकि उनका blog का loading speed fast रहे|
चलिए अब दोनों का difference देख लेते हैं| दोस्तों दोनों plugin का काम same ही है लेकिन W3 Total Cache plugin का इस्तेमाल तब करते हैं जब हम अपने blog पर कोई CDN (Content Delivery Network) use कर रहे होते हैं और WP Super Cache plugin का इस्तेमाल तब करते हैं जब हम अपने blog में CDN (Content Delivery Network) का इस्तेमाल नहीं कर रहे होते हैं|
इन दोनों plugin के बिच एक और difference है जो यह है की W3 Total Cache plugin में बहुत ज्यादा option available है जिसे setting करते समय लोग confuse हो जाते हैं पर WP Super Cache plugin में ज्यादा option available नहीं है जिसके कारण इसमें setting करना आसान है|
मैं अपने blog को fast loading बनाने के लिए Cloud flare का free CDN इस्तेमाल करता हूँ इसलिए मैं W3 Total Cache plugin का इस्तेमाल करता हूँ जो की बहुत ही best plugin है|
W3 Total Cache plugin को कैसे install करें और कैसे setting करें?
दोस्तों मैंने अपने पिछले पोस्ट में plugin install करने के बारे में बताया है आप simply उस पोस्ट को पढ़ सकते हैं या फिर अगर आप शोर्ट में जानना चाहते हैं तो चलिए मैं बताता हूँ| सबसे पहले left side में plugin और उसके बाद Add New option पर click करें उसके बाद W3 Total Cache plugin को search करें और फिर उसको install करें और उसके बाद उस plugin को activate करें|
जब आप इस plugin को install कर लीजियेगा तो अब समय आता है इसकी setting करने का| तो इसकी setting करने के लिए आप plugin area में जाइये और उसके बाद Installed plugin के option पर click करें और फिर W3 Total Cache plugin के निचे Setting option पर click करें| अब आपके सामने कुछ setting का option खुल जायेगा तो चलिए मैं एक एक कर के बताता हूँ| इसमें आपको सभी option को set नहीं करना है क्योंकि बहुत सारे option already setting किये हुए होते हैं|
Note: इस plugin को install करने से पहले अगर आप WP Super Cache plugin को install करके रखा है तो उसे uninstall कर लें या कोई भी cache plugin हो तो उसे uninstall कर लें|
General
इसमें आपको एक CDN का option दिख रहा है यदि आप किसी भी CDN का इस्तेमाल करते हैं तो इसे tick करें अन्यथा इसे untick ही रहने दें| अब बात आती है की मैं भी CDN use करता हूँ लेकिन इस option को tick क्यों नहीं किया तो मैं बता दूँ दोस्तों की मैं cloud-flare का free CDN use करता हूँ जो की इसमें available नहीं है इसलिए मैंने इस option को tick नहीं किया है| आप सभी option जो जो red arrow से indicate किये गये हैं उनको tick करने के बाद Save setting & Purge Cache पर जरुर click करें|
Page Cache
Browser Cache
Extensions
Conclusion and Final Words
जब भी कोई व्यक्ति WordPress platform पर पहली बार blog बनाता है तो उसे ये नहीं पता होता है की कौन plugin को कैसे setting करना है और वो लगभग top blogger से contact करके अपना काम करवाता है ऐसे में आपको भी बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ जाता है लेकिन अब आपको ऐसी स्थिति में कोई भी प्रॉब्लम ना हो इसलिए मैं इस plugin के बारे में बताया ताकि आप आसानी से इसकी setting कर सके|
मैंने इस पोस्ट में बताया की W3 Total Cache plugin क्या है और इसे कैसे install करते हैं और साथ ही साथ इसकी setting के बारे में भी आपको बताया| मुझे उम्मीद है की यह पोस्ट आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण रहा होगा| इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरुर share करें और साथ ही साथ अगर इससे related आपका कोई भी सवाल हो तो आप निचे comment box में पूछ सकते हैं| Thank you Visit again to Guptatreepoint blog.
sabaasaanhai.com says
helpful article