UTS Mobile Apps से General Ticket (अनारक्षित टिकट) कैसे बुक करें – How to book unreserved ticket from UTS Mobile apps online? Hello Friends! How are you? Welcome again to Guptatreepoint blog. दोस्तों जैसा की आप सभी जानते हैं की ज्यादा दुरी सफ़र करने के लिए हम सभी रेलवे का सफ़र करते हैं लेकिन यदि हमें कहीं पर भी अर्जेंट (जल्दी) में जाना होता है तो हम general बोगी का सफ़र करते हैं और second class डिब्बे के लिए टिकट स्टेशन पर ही मिलता है|
कभी कभी ऐसा होता है की हम स्टेशन पर ट्रेन के आने से कुछ समय पहले या फिर ट्रेन के आ जाने के बाद स्टेशन पर पहुँचते हैं ऐसी स्थिति में हम टिकट नहीं ले पाते हैं जिससे आगे चलकर हमें परेशानी होती है| लेकिन अब आप अपना टिकट अपने मोबाइल से भी बुकिंग करा सकते हैं| जी हाँ दोस्तों यह सुविधा पहले केवल reserved (आरक्षित) टिकट के लिए available था लेकिन अब reserved और unreserved दोनों ही टिकटों के लिए online सुविधा उपलब्ध हो चूका है|
यह apps रेलवे department को पेपरलेस बनाने के लिए लांच किया गया है और साथ ही साथ black money को रोकने के लिए यह apps लौंच किया गया है| इस apps से सरकार के साथ साथ यात्रियों को भी सुविधा होगी|
UTS Mobile apps क्या है? Reserved और Unreserved ticket में क्या अंतर हैं?
बहुत सारे लोग जो की UTS के बारे में नहीं जानते हैं| UTS एक मोबाइल टिकटिंग apps है जो की हमें अपने मोबाइल से online टिकट बुक करने की facility provide करता है| यह apps unreserved टिकट बुक करने के लिए बनाया गया है|
Reserved का मतलब होता है आरक्षित that means वैसा टिकट जो की हम AC या स्लीपर बोगी के लिए बहुत पहले ही बुक कर लेते हैं| जबकि Unreserved का मतलब होता है अनारक्षित that means वैसा टिकट जो की हम general बोगी में सफ़र करने के लिए ट्रेन timing से एक या दो घंटे पहले खरीदते हैं| Unreserved टिकट का validity 3 घंटे का होता है मतलब की ट्रेन टाइमिंग से तीन घंटे पहले तक लिया हुआ टिकट ही मान्य होता है|
अभी हाल ही में UTS apps से unreserved टिकट बुक करने की facility provide किया गया है लेकिन यह अभी सभी स्टेशनों के लिए available नहीं है| इस apps से आप platform टिकट भी बुक करा सकते हैं|
पैसा pay करना का कौन कौन सा facility available है?
जब भी हम कुछ चीज online खरीदारी करते हैं या फिर online बुकिंग करते हैं तो हमें पैसा भी online debit या credit कार्ड के द्वारा pay करना पड़ता है ठीक उसी प्रकार यदि आप भी UTS mobile apps के द्वारा unreserved टिकट बुक करते हैं तो आपको पैसा pay करने का दो option मिलेंगे R-Wallet और Debit and Credit card.
R-Wallet का full form Railway Wallet होता है| और Wallet का मतलब होता है पर्श जिसमें की हम पैसा store करके रखते हैं| R-wallet में भी आप कुछ पैसा store करके रख सकते हैं| लेकिन यदि आप एक बार R-Wallet में पैसा add कर दिए तो फिर वह आपके bank account में transfer नहीं हो सकता है वह पैसा केवल टिकट लेने में ही use होगा|
R-Wallet में पैसा UTS Ticket counter या फिर Debit or Credit card के माध्यम से add किया जा सकता है| UTS Mobile apps में R-Wallet अपने आप zero balance पर open हो जाता है|
Ticket booking के कुछ नियम और शर्तें:
- आपको टिकट बुक करने के लिए अपने स्टेशन से 20 या 30 मीटर के दुरी पर रहना होगा|
- टिकट बुक करने के बाद आप अपने UTS mobile apps में टिकट देख सकते हैं| यदि किसी कारणवश आपका टिकट आपके UTS Mobile apps में show नहीं हुआ या फिर किसी कारणवश आप उस टिकट को ट्रेन के टिकट कर्मचारी को नहीं दिखा पायें तो आपको बिना टिकट यात्रा करते हुए माना जायेगा|
UTS Mobile apps से unreserved टिकट कैसे बुक करें?
दोस्तों UTS Mobile apps से unreserved टिकट बुक करने के लिए आपको play store से या फिर windows store से UTS apps को download करके अपने मोबाइल में install करना होगा उसके बाद उस apps में register करना होगा|
यह apps से आप स्टेशन से 20 से 30 मीटर की दुरी या 5 किलोमीटर के अन्दर तक ही टिकट बुक कर सकते हैं| जैसे यदि आप Ranchi स्टेशन से unreserved टिकट बुक करना चाहते हैं तो आपको रांची स्टेशन के नजदीक में रहना जरुरी है|
Register in UTS Mobile Apps
- सबसे पहले आप अपने मोबाइल में play store या विंडो store से UTS mobile apps को download करके install करें|
- अब उसके बाद UTS mobile apps को open करें जिसमें Sign UP का option show होगा जिस पर click करके सबसे पहले आप अपना account create करें|
- अब उसके बाद आपके मोबाइल number पर एक OTP send किया जायेगा जिसे enter करके verify करें|
- अब आपके सामने रजिस्ट्रेशन का सेकंड step आएगा जिसमें आपको Train Type, Payment Type और Default class select करना होगा| उसके बाद Next पर click करना होगा| Train type में कुछ option show होंगे जैसे Mail/EXP (यह एक्सप्रेस ट्रेन के लिए है), Ordinary (यह पैसेंजर ट्रेन के लिए है), Super fast (यह super fast ट्रेन के लिए है).
- अब आपको तीसरा step में टिकट टाइप, Adult और Child select करना होगा| Ticket टाइप में Journey या return select कर सकते हैं यदि आप अपने location से किसी अन्य location पर जा रहे हैं तो journey select करें| जितने मेम्बर जा रहे हैं उतना Adult में select करें और यदि आपके साथ कोई बच्चा भी जा रहा है तो चाइल्ड वाले section में select करें| उसके बाद Next पर click करें|
- अब आपको fourth steps में स्टेशन choose करने को कहा जायेगा जहाँ से जहाँ तक आप टिकट बुक करना चाहते हैं| फ़िलहाल इसे skip भी कर सकते हैं| आप जैसे ही skip करेंगे तो आपके registered मोबाइल number पर आपका मोबाइल number और password भेज दिया जायेगा जिससे आप अपने UTS mobile apps में login हो सकते हैं|
Read Also: बैंक account आधार कार्ड से लिंक है या नहीं कैसे चेक करें?
Login and Book Train Ticket
- अब आप अपने UTS Mobile apps में login करने के लिए अपना मोबाइल number और password enter करें और फिर Login के button पर click करें|
- अब उसके बाद आपको UTS mobile apps के interface में कुछ option show होंगे जैसे Book Ticket, Cancel Ticket, Booking History, R-Wallet, Profile, Show Ticket, Logout.
- Book टिकट के option पर click करके आप अपना टिकट बुक कर सकते हैं और यदि आप किसी भी टिकट को कैंसिल करना चाहते हैं तो Cancel Ticket के option पर click करें|
Conclusion and Final Words
दोस्तों ज्यादातार हमलोग ट्रेन में सफ़र करते हैं तो general बोगी का ही सहारा लेते हैं जिसके लिए हमें टिकट स्टेशन पर स्थित टिकट काउंटर से लेना पड़ता है| कभी कभार भीड़ होने के कारण हम टिकट नहीं ले पाते हैं जिसके कारण हमें fine भरना पड़ जाता है लेकिन अब आप बिना लाइन में लगे अपना टिकट अपने मोबाइल से बुक करा सकते हैं|
अभी यह system सभी स्टेशन के लिए उपलब्ध नहीं कराया गया है इसलिए पहले ये जाँच लें की जिस स्टेशन से आप सफ़र करना चाह रहे हैं उस स्टेशन के लिए UTS mobile apps के द्वारा टिकट available होगा या नहीं उसके बाद ही UTS mobile apps से टिकट बुक करें|
मैंने इस पोस्ट में बताया की UTS mobile apps से online unreserved टिकट कैसे बुक करें? मुझे उम्मीद है की यह पोस्ट आपको बहुत पसंद आएगा| इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरुर share करें और यदि इस पोस्ट से related आपका कोई भी सवाल हो तो आप हमसे comment box के द्वारा पूछ सकते हैं| यह पोस्ट अभी पूरी तरह से success नहीं हुआ है इसलिए यदि इस पोस्ट में आपको कुछ steps गलत लगते हैं तो आप मुझे तुरंत इन्फॉर्म करें| Thank you for visit Guptatreepoint blog.
rahul raj says
Ab UTS ke dwara aap dur se bhi ticket book kar skte hain
chris says
Thanks really effective list to boost up ranking in search engine.