WordPress blog पर Free Cloud Flare CDN कैसे Setup करें How to use CDN on WordPress blog to speed up loading speed of blog? Hello Guys! मैं एक बार फिर से Guptatreepoint blog पर आपका स्वागत करता हूँ| जैसा की मैंने अपने पिछले पोस्ट में बताया था की CDN क्या होता है और यह blogger के लिए क्यों important है? और मैंने उस पोस्ट में ये भी कहा था की अगले पोस्ट में हम CDN इस्तेमाल करने के बारे में बतायेंगे तो आपका दोस्त सुमित कुमार गुप्ता नया पोस्ट लेकर आ चूका है जिसमें ये बताया गया है की CDN का इस्तेमाल कैसे करें?
दोस्तों सबसे पहले मैं आपको कुछ CDN provider के बारे में बता दे रहा हूँ जो की फ्री और paid service provide करती है|
- Cloud Flare
- MaxCDN
- Akamai
- Incapsula
- Amazon’s AWS
- Internap
ये सभी CDN provider हैं इनके अलावा और भी बहुत सारे company हैं जो की CDN (Content Delivery Network) provide करती है| इसमें से सबसे ज्यादा लोग Cloud flare और MaxCDN का इस्तेमाल करते हैं मैं अपने blog के लिए Cloud flare का CDN इस्तेमाल करता हूँ|
WordPress blog पर Free Cloud Flare CDN कैसे Setup करें
Friends! आप सभी जानते होंगे की हमें WordPress blog पर blog बनाने के लिए self hosting की आवश्यकता पड़ती है मतलब की हमे खुद से किसी company का hosting purchase करना पड़ता है और उसमें हमें WordPress को install करना पड़ता है| तो ऐसे में जब हम cheapest hosting use करते हैं या फिर बहुत महंगा hosting भी use करते हैं तो भी हमें CDN का इस्तेमाल करना पड़ता है जिससे हमारे blog को बहुत सारे फायदे होते हैं जो की मैंने पिछले पोस्ट में बता दिया है|
Cloud Flare CDN क्या है और यह क्यों फ्री है?
Cloud Flare CDN (Content Delivery Network) आपके वेबसाइट के सबसे popular content को दुनियाभर में स्थित अपने server में cache करता है और वहां से आपके रीडर्स को content provide किया जाता है| यह आपके content को cache करने के साथ साथ और भी बहुत सारे काम करता है जैसे JavaScript file को minify यानि की compress करना, Internet security का extra layer add करता है जिससे आपके website या blog पर attack होने के chances बहुत कम हो जाते हैं|
यह फ्री service इसलिए provide करता है क्योंकि बहुत सारे नए user तुरंत किसी भी service को बिना use किये उस पर पैसे खर्च नहीं करना चाहते हैं इसलिए ये फ्री service provide करता है लेकिन इसके फ्री service में आप सभी option को access नहीं कर सकते हैं जैसे की आप security level high नहीं कर सकते हैं इसके लिए आपको paid service लेना पड़ेगा|
https://youtu.be/0XZOecsbnKo
cPanel से Cloud flare का फ्री CDN कैसे setup करें?
बहुत सारे hosting provider जैसे की Hostgator, Bluehost इत्यादि cPanel में ही Cloud flare का option provide करते हैं जहाँ से आप directly CDN को activate कर सकते हैं मतलब की एक ही क्लिक में आप आसानी से CDN activate कर सकते हैं|
यदि आप ये देखना चाहते हैं की आपके hosting company ने inbuilt Cloud flare option दिया है की नहीं तो आप simply अपने hosting के वेबसाइट में login करें और उसके बाद Cpanel में जाये या फिर आप directly cPanel को login कर सकते हैं|
अब आप जैसे ही cPanel में login करेंगे तो आपको एक Cloud flare का logo शो होगा यदि आपके hosting के cPanel में cloud flare का logo show हो रहा है तो आपके hosting company ने inbuilt cloud flare CDN provide किया है और यदि नहीं show हो रहा है तो आपको manually set करना पड़ेगा| तो चलिए सबसे हम automatic set करने सीखते हैं|
Step to setup Cloud Flare Automatically
- सबसे पहले Cloud flare का option पर क्लिक करें आप जैसे ही click करेंगे तो निचे के image के जैसा open होगा|
- अब उसके बाद अगर आपका domain name show हो रहा है तो Provision Domain With CName Setup पर क्लिक करें| अन्यथा सबसे पहले आप अपना domain name select करें और उसके बाद Provision Domain With CName Setup पर क्लिक करें अब यह कुछ देर process होगा
- जैसे ही process complete होगा तो आपके domain name के सामने Active का option show होगा| अब उसके बाद आपको कुछ attack का option active करना पड़ेगा जिसके लिए आप YouTube पर विडियो देख सकते हैं|
यदि आपके blog में inbuilt cloud flare CDN का option नहीं दिया है तो घबराने की कोई बात नहीं है क्योंकि मैं अब आपको manually CDN add करने के बारे में बताऊंगा|
cPanel से Cloud flare का फ्री CDN कैसे setup करें? (Manually)
- सबसे पहले आपको https://www.cloudflare.com/ के website पर जाना होगा और वहां पर आपको Sign up पर click करके एक account create करना पड़ेगा जिसमें आपको कुछ data fillup करने पड़ेंगे जैसे आपका Email address, Password इत्यादि|
- अब उसके बाद आपको आपके website का URL enter करना होगा उसके बाद Scan DNS Record पर क्लिक करना होगा आप जैसे ही click करेंगे तो यह process होना start हो जायेगा यह process होने में थोडा टाइम लेगा|
- अब Cloud flare आपके DNS को scan करके Cloud flare में add करेगा| आप किसी भी particular DNS को change भी कर सकते हैं| लेकिन यदि आपका सभी DNS सही से show हो रहा है तो आपके change करने की जरुरत नहीं है| अब उसके बाद Next पर click करें|
- अब आपको plan select करने को कहा जायेगा हम यहाँ पर फ्री plan के बारे में बता रहे हैं इसलिए आप फ्री plan select करें| और उसके बाद Continue पर क्लिक करें|
- अब आपको दो nameserver मिलेंगे जिसे आपको अपने hosting के nameserver में change करना होगा|
- अब जैसे ही आपका website cloud flare से connect होगा तो आपके nameserver status active show करेगा
- अब आपका WordPress blog CDN से connect हो चूका है यदि आप इसमें page rule भी create करना चाहते हैं तो आप इसके लिए YouTube video देख सकते हैं क्योंकि मैंने अपने blog में इतना ही setup किया है because मुझे मेरे hosting company के द्वारा फ्री SSL certificate provide किया गया था|
ज्यादा जानकारी के लिए ये video देखिये
Conclusion & Final Words
blog का loading speed fast करना बहुत जरुरी होता है क्योंकि Google और साथ ही साथ user भी वैसे ही blog को पसंद करते हैं जिसका loading speed अच्छा होता है| WordPress blog की loading speed बढाने के लिए आपको CDN add करना पड़ेगा|
तो दोस्तों मैंने इस पोस्ट में बताया की WordPress blog में free Cloud flare CDN कैसे add करें? मुझे उम्मीद है की यह पोस्ट आपको पसंद आया होगा इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरुर share करें|
Leave a Reply