Hello Friends! मैं सुमित कुमार गुप्ता एक बार फिर से Guptatreepoint.com ब्लॉग पर आपका स्वागत करता हूँ| आज के इस पोस्ट में हम बताने जा रहे हैं की Blogger और WordPress Blog में YouTube video कैसे Upload करते हैं that means YouTube video को Blog में कैसे add करें?
क्या आप जानते हैं की YouTube video Blog Post में add करने से क्या फायदा होता है अगर नहीं तो कोई बात नहीं मैं आपको बता रहा हूँ की इसके क्या क्या फायदा होते हैं|
Blogger और WordPress में YouTube Video कैसे Upload करें?
जहाँ तक मेरा मानना है की आप सभी SEO के बारे में तो जानते होंगे की यह search engine के हिसाब से Blog को optimize करना होता है that means अपने Blog को search engine के requirement के अनुसार Change करना या customize करना होता है तभी आपका Blog Search engine में show करता है|
किसी भी Blog Post में जब video add रहता है तो Google उसे ज्यादा preferences देता है| I mean Google वैसे ब्लॉग पोस्ट को First page पर शो करता है इसलिए अगर हो सके तो आप अपने Post के अनुसार Video बनाये और उसको सबसे पहले YouTube पर upload करें उसके बाद उस Video को आप अपने Blog Post में भी add करें|
अगर आप अपने Blog के पोस्ट में direct Video add करते हैं तो इससे आपका server में ज्यादा space का खपत होगा और आपका Blog पोस्ट का loading speed कम हो जायेगा that means loading speed ख़राब हो जायेगा इसलिए आप अपने Blog पोस्ट में Video add करने के लिए YouTube का इस्तेमाल करें क्योकि इससे न ही आपका Blog loading स्पीड घटेगा और ना ही server पर ज्यादा लोड पड़ेगा| जब आपके server पर load पड़ेगा तो आपका server down हो सकता है और आपके Blog पर उसका effect पड़ सकता है|
जैसा की आप सभी जानते हैं की सबसे Popular Blogging Platform WordPress है उसके बाद दूसरा Number पर Blogger है| इसलिए मैं इन दोनों ही Blogging platform पर YouTube Video Upload करने का तरीका बताऊंगा जिससे आपके server पर load भी ना पड़े और आपका ब्लॉग loading स्पीड भी अच्छा रहे|
WordPress Blog में YouTube video कैसे Upload करें?
इस पोस्ट में मैं आपको तीन तरीका बताऊंगा YouTube video Upload करने का| आपको जो भी method अच्छा लगे आप उस method को अपना सकते हैं| मैं पहला method का उपयोग करता हूँ जो की बहुत ही आसान method है|
link के द्वारा YouTube video कैसे Upload करें?
यह Youtube video Upload करने का पहला तरीका है जिसे मैं भी इस्तेमाल करता हूँ| यह सबसे आसान तरीका है|
सबसे पहले आप YouTube में उस video को open कर लें जिसे आप अपने Blog Post में लगाना चाहते हैं और उसके बाद उस video का link Copy करें और फिर अपने Blog Post में जहाँ पर YouTube video को लगाना चाहते हैं वहां पर उस link को paste कर दें| अब YouTube Video आपके Blog Post में add हो चूका है आप Preview में भी देख सकते है|
Code के द्वारा YouTube video कैसे Upload करें?
यह दूसरा तरीका है WordPress Blog Post में YouTube video add करने का| इसमें आपको YouTube से एक code copy करना होगा उसके बाद आपको अपने blog पोस्ट में add करना पड़ेगा| ये Code थोड़ा मुश्किल है क्योकि इस method के द्वारा आपको Text mode में जाकर के YouTube video के Code को add करना पड़ता है जो की थोड़ा सा मुश्किल है|
First step: सबसे पहले आपको YouTube के official Website पर जाना होगा (Click here for YouTube)
Second step: अब उसके बाद आप उस video को open करें जिसे आप अपने blog Post में लगाना चाहते हैं| video को open करने के बाद उसका link copy कर लें|
Third step: अब उसके बाद video के just निचे आपको Share का option दिखेगा जिस पर click करें| अब एक box open होगा जिसमें आपको Embed के option पर click करना होगा जो की box में निचे रहता है|
Fourth step: अब उसके बाद एक pop-up box open होगा जिसमें Right side में एक code होगा उस code को copy करें और इसके बाद आप अपने WordPress Dashboard पर आएं|
Fifth step: अब इसके बाद Post editor area में सबसे ऊपर में text पर click करें और जहाँ पर YouTube video को add करना चाहते हैं वहां पर code को paste कर दें|
Congratulations! आपने अपने WordPress blog Post में YouTube video add कर चुके हैं|
Plugin के द्वारा YouTube video blog Post में कैसे लगाएं?
जैसा की आप सभी जानते हैं की सभी काम WordPress blog में Plugin के द्वारा possible हो जाता है| आप अपने WordPress blog Post में YouTube Plugin के द्वारा YouTube video को add कर सकते हैं| इस Plugin को दो लाख से भी ज्यादा लोग use करते हैं|
पर मैं तो कहूंगा की आप Plugin का इस्तेमाल ना ही करें तो अच्छा रहेगा क्योकि Plugin आपके blog के database में extra database add करता है जिससे आपके ब्लॉग loading speed पर effect पड़ता है|
इसके फायदे ये हैं की आपको अलग से YouTube की Website को open नहीं करना पड़ेगा आप अपने blog पोस्ट में directly YouTube video Upload कर सकते हैं|
Read Also: YouTube पर account कैसे बनायें?
Read Also: Blogger पर Free Blog कैसे बनायें?
Blogger के blog Post में YouTube Video को कैसे upload करें?
YouTube और Blogger दोनों Google की ही service है इसीलिए Blogger ने inbuilt option दिया है Blog Post में YouTube Video upload करने का|
सबसे पहले आप Post editor में जाएँ और उसके बाद जहाँ पर आपको Video add करना है वहाँ पर Mouse cursor रख कर के सबसे ऊपर tool bar में video के option पर click करें|
अब उसके बाद एक pop-up Box open होगा जिसमें ऊपर में तीन option show होंगे| अगर आप अपने ही Channel का video add करना चाहते हैं तो तीसरा option select करें “My YouTube Video” और यदि आप दूसरा के Channel का video अपने Blog Post में Add करना चाहते हैं तो Second option select करें|
तो ये था YouTube Video को Blog Post में Add करने का तरीका| Blogger और WordPress दोनों का अपना अपना features अपने जगह पर बहुत ही अच्छा है|
आपको यह भी पढ़ना चाहिए: Blogger में WordPress जैसा comment कैसे करें और backlink कैसे बनायें?
Final Words
मैंने इस पोस्ट में बताया की Blogger और WordPress के Blog post में YouTube video कैसे Upload करते हैं| मुझे उम्मीद है की यह पोस्ट आपको बहुत पसंद आया होगा| इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ Share जरूर करें और साथ ही साथ यदि इस पोस्ट से related कोई सवाल है तो आप हमसे Comment box के द्वारा पुँछ सकते हैं| मैं आपके सवालों के जवाब जल्द से जल्द देने की कोशिश करूँगा|
यदि आप हमारे blog पर कोई भी पोस्ट करना चाहते हैं तो आप हमसे contact कर सकते हैं या आप अपने पोस्ट को हमे मेल कर सकते हैं अगर आपका पोस्ट हमे पसंद आएगा तो हम आपके पोस्ट को आपके नाम के साथ publish करेंगे| मेरा email id है guptatreepoint [at] gmail.com
Leave a Reply