आप सभी रोज इन्टरनेट पर कुछ न कुछ topics के बारे में सर्च करते होंगे और आपने कभी न कभी star rating system को भी देखा होगा या फिर आपने किसी वेबसाइट पर किसी particular पोस्ट में या भी किसी particular product के लिए star rating भी किया होगा लेकिन क्या आप जानते हैं की किसी भी blog पर या किसी भी website पर star rating system क्यों लगाया जाता है? इसके क्या क्या फायदे होते हैं?
आज के इस पोस्ट में हम आपको star rating के बारे में बतायेंगे की आखिर यह होता क्या है और इसके क्या क्या फायदे होते हैं? अक्सर जब भी आप internet पर किसी भी product के बारे में देखते होंगे या कोई भी product online खरीदते होंगे तो आपको star rating करने के लिए कहा जाता है, इसके पीछे क्या वजह है आखिर star rating करने के लिए क्यों कहा जाता है इन सब के बारे में आज हम इस पोस्ट में जानेंगे और साथ ही साथ हम यह भी जानेंगे की WordPress blog पर star rating सिस्टम कैसे add करते हैं?
Star Rating system क्या होता है?
Star का हिंदी meaning सितारा होता है यानि की जब भी कोई popular चीज को represent करना होता है तो उसे star word से भी represent किया जाता है जैसे जब हम किसी भी एक्टर (हीरो) को नाम देते हैं तो उन्हें super star बोलते हैं यानि की वो सबसे अच्छे और सबसे पोपुलर एक्टर हैं| ठीक उसी प्रकार जब हम किसी भी बड़े बड़े college, hotels का नाम बोलते हैं तो उसमें star लगाते हैं जैसे five star hotel.
Star Rating एक ऐसा सिस्टम है जो की किसी भी अच्छे product को या किसी भी popular product को रैंक करवाने या दुसरे लोगो को भरोसा दिलाने में मदद करता है| जैसे यदि आप Whatsapp इस्तेमाल करते होंगे तो जब आप video calling करते हैं तो कभी कभी Whatsapp आपको rating करने के लिए option देता है, वो इसलिए देता है ताकि वो अपने system के बारे में जान सके की लोग इस system को कितना पसंद करते हैं|
अगर आप किसी भी product को online देखते हैं और वह product अप्पके लिए हेल्पफुल होता है या फिर product अच्छा होता है तो आप उसे जरुर star rating दें इससे दुसरे लोगो को उस product पर भरोसा हो जाता है|
Star rating में generally five star होते हैं आप अपने हिसाब से 1 से 5 तक की rating कर सकते हैं|
Star Rating System का क्या फायदा है?
दुनिया में जब भी कोई चीज बनाया जाता है तो वह चीज फायदे के लिए ही बनाया जाता है| कोई कोई चीज ऐसी होती है जो की किसी के फायदेमंद होती है और किसी के लिए वह नुकसानदायक भी होती है| ठीक उसी प्रकार star rating system को बनाया गया है ताकि इससे उस product के बारे में पता लग सके की उस product को लोग कितना percent तक लिखे करते हैं|
स्टार रेटिंग के निम्नलिखित फायदे हैं:
- दुसरे लोगो को उस product के बारे में जानने में आसानी होती है यानि की यह product कितना अच्छा है वह star rating से पता लगाया जा सकता है|
- जिस product की या जिस भी website की star rating अच्छी होती है उस product या website की ranking भी उतनी ही अच्छी होती है|
- कंपनी को अपने product की रेटिंग देखकर के product के बारे में पता चल जाता है की इसमें क्या कमी है और क्या खास है, उससे company को ख़ुशी भी मिलती है और साथ ही साथ नए नए features add करने में आसानी भी होती है|
WordPress blog में Star Rating system कैसे add करें?
अगर आप एक blogger हैं या फिर आपका website WordPress platform पर है तो आपको ये पता होगा की वर्डप्रेस हमें plugins के माध्यम से बहुत सारे options add करने की facility provide करती है| यहाँ पर हमें बहुत सारे plugins मिल जाते हैं जिससे हम star rating facility add कर सकते हैं लेकिन कुछ कुछ plugins ऐसे होते हैं जिन्हें समझना बहुत ही मुश्किल हो जाता है| इसलिए मैं इस पोस्ट में आसान सा तरीका बताऊंगा और आसान सा plugin के बारे में बताऊंगा जिससे आप अपने ब्लॉग में star rating facility add कर सकते हैं और अपने ब्लॉग को बेहतर rank करा सकते हैं|
इस पोस्ट में हम जिस plugin के बारे में बताने जा रहे हैं उसका नाम है Rating-Widget Star Rating System. यह प्लगइन बहुत ही आसान plugin है जिसे उपयोग करना बहुत ही आसान है|
Read Also: WordPress ब्लॉग में plugins कैसे install करें?
आप इस प्लगइन को install करके इसे activate कर लें उसके बाद आपके ब्लॉग पर Star Rating system show होने लगेगा| आप जैसे ही activate करेंगे आपको connect करने के लिए बोला जायेगा इसके लिए आपसे email Password enter करने के लिए भी कहा जा सकता है|
यह plugin आपसे login इसलिए करवाता है ताकि इसे अपने server में star rating data को add करने में आसानी हो| इसके setting बहुत ही आसान है आप इसे आसानी से एक एक setting को complete कर सकते हैं| ऐसे इसमें पहले से ही default setting किया हुआ रहता है इसलिए आपको कोई setting करने की जरुरत नहीं है|
इस प्लगइन का सबसे खास फायदा यह है की यह plugin आपके सभी पोस्ट में star rating system add कर देता है जिससे आपके पोस्ट को रेटिंग के हिसाब से रैंक होने में आसानी होती है| Star rating system का इस्तेमाल ज्यादातर किसी भी product को rate करने के लिए किया जाता है जैसे TV, Books, Plugins.
Conclusion and Final Words
Star Rating system किसी भी product को popular बनाने के लिए यानि की किसी भी product को एक बेहतर ranking दिलवाने के लिए उपयोग होता है| इसका example आप इस blog पर भी देख सकते हैं अगर यह पोस्ट आपको पसंद आये तो आप निचे दिए गए rating option से अपने अनुसार rating जरुर करें, ताकि हमें अगला पोस्ट लिखने में ख़ुशी हो|
Danish says
Very nice airtical thanks for sharing
Myapkcity.com says
थैंक्स यार मैं काफी समय से अपनी वेबसाइट एवरेज स्टार रेटिंग लगाने के बारे में सोच रहा था। जो मैंने इस पोस्ट को पढ़करण लगाया ,इस आर्टिकल को शेयर करने के लिए दिल से सुक्रिया
Meena says
Thanks sir, for information, but kya without plugin star rating lga skte hai ?
SUMIT KUMAR GUPTA says
Ha aap code ke dwara lga skte hai
Vernita says
Helpful information. Lucky me I discovered your web site
accidentally, and I’m shocked why this accident did not took place in advance!
I bookmarked it.