Speed Post का Status कैसे check करें – Speed Post Tracking in Hindi? How to track status of Speed Post? Hello Friends! मैं सुमित कुमार गुप्ता एक बार फिर से Guptatreepoint.com ब्लॉग पर आपका स्वागत करता हूँ| दोस्तों हम आज के इस पोस्ट में आपको सिखाऊंगा की किसी भी speed post का status कैसे track करते हैं? इससे पहले हम जानेंगे की Speed Post होता क्या है?
Speed Post क्या होता है?
SpeedPost और Speed post high speed postal service के लिए एक brand name होता है जो की बहुत सारे postal कंपनियों के द्वारा provide किया जाता है| जब भी हमें कोई letter (पत्र) post office के द्वारा भेजना रहता है तब हम उसको speed post के द्वारा भेजते हैं ताकि हमारा letter अगले person तक बहुत जल्दी पहुँच सके|
इसके द्वारा हम अपने किसी भी letter, document and other important form को safety और fixed period of time के द्वारा दुसरे end तक हम पहुंचा सकते हैं| यह service 1986 में किसी भी card, letter, document, parcel इत्यादि को fast send करने के लिए start किया गया था|
यह service India में Indian Postal Department के द्वारा “EMS Speed Post” के नाम से start किया गया था| यह हमें अपने application, document, parcel का status भी जानने का option provide कर सकता है मतलब की जब हम अपने product को speed पोस्ट के द्वारा send करते हैं तो हमें एक number दिया जाता है जिससे हम ये पता लगा सकते हैं की मेरा product अभी कहाँ पर पहुंचा है|
How to check status of Speed Post – Speed Post का status कैसे check करें?
दोस्तों अब हम सीखेंगे की किसी भी speed पोस्ट का status कैसे check करते हैं की हमारा product अभी कहाँ पर पहुंचा है| इसे check करने के लिए पोस्ट office के द्वारा प्रदान किया गया number की आवश्यकता पड़ती है|
First step: सबसे पहले आप अपने speed पोस्ट का number अपने साथ रखें और उसके बाद आपको status check करने के लिए India Post के website पर जाना होगा| (Click here for track status of Speed Post)
Second step: अब उसके बाद आपके सामने Track Consignment का option open होगा जिसमें दो textbox show होगा| पहला textbox में अपना Speed post का number enter करें और दुसरे textbox में captcha code enter करें| और उसके बाद Search option पर click करें|
Third step: अब आपके सामने list of status open होगा जिसमें आप ये देख सकते हैं की आपका parcel किस date में कहाँ पर पहुंचा था और अभी आपका postal कहाँ पर है|
Read Also: E-Kalyan Scholarship का status कैसे check करें?
Read also: Income, Cast and Residence Certificate का status कैसे check करें?
Final Words
दोस्तों मैंने इस पोस्ट में बताया की Speed Post क्या होता है और speed पोस्ट का status कैसे check करते हैं| तो ये थे कुछ steps अपने parcel का status check करने का मुझे आशा है की आपका parcel का status आपको सही तरीके से मिल गया होगा|
मुझे उम्मीद है की यह पोस्ट आपको बहुत पसंद आया होगा| इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ Share जरूर करें और साथ ही साथ यदि इस पोस्ट से related कोई सवाल है तो आप हमसे Comment box के द्वारा पुँछ सकते हैं| मैं आपके सवालों के जवाब जल्द से जल्द देने की कोशिश करूँगा|
यदि आप हमारे blog पर कोई भी पोस्ट करना चाहते हैं तो आप हमसे contact कर सकते हैं या आप अपने पोस्ट को हमे मेल कर सकते हैं अगर आपका पोस्ट हमे पसंद आएगा तो हम आपके पोस्ट को आपके नाम के साथ publish करेंगे| मेरा email id है guptatreepoint [at] gmail.com
Surendra says
Sir something went wrong ka error aa jata hai
SUMIT KUMAR GUPTA says
Net connection problem hoga ya phir uske website me kuchh problem hoga