Server क्या है – What is Server in Hindi? What is Server and Client in Hindi? Server और Client क्या होता है? Hello Friends! मैं सुमित कुमार गुप्ता एक बार फिर से Guptatreepoint.com blog पर आपका स्वागत करता हूँ| आज के इस पोस्ट में मैं बताने जा रहा हूँ की Server क्या है – What is Server in Hindi? What is Server and Client in Hindi?
आपने बहुत सारे online forms fill up किये होंगे या फिर बहुत सारे online exam दिए होंगे लेकिन क्या आप जानते हैं की ये सब डाटा कहाँ से आता है ये डाटा हमें कौन provide करता है? यदि नहीं तो इस पोस्ट के द्वारा आप ये सभी जानकारियां ले सकते हैं|
Server क्या है – What is Server in Hindi?
Server एक computer होता है जो की Internet के द्वारा किसी दुसरे computer को Data deliver करता है| Server एक computer हो सकता है या computer program हो सकता है या कोई भी hardware हो सकता है जो की किसी दुसरे computer को serve करता है मतलब की internet के द्वारा किसी दुसरे computer को डाटा प्रदान करता है|
अगर दुसरे शब्दों में कहें तो Server एक online storage device होता है जो की किसी भी डाटा को एक जगह पर store करके रखता है और internet के द्वारा पुरे world में किसी दुसरे computer में उस डाटा को share करता है|
simple शब्दों में समझे तो यदि आप internet के help से search engine में कुछ भी search करते हैं तो आपको जो डाटा मिलता है वो server के द्वारा provide किया जाता है जो की एक computer में store रहता है और जब आप उस डाटा को access करने के लिए कुछ keyword लिखते हैं तो आपके keyword के हिसाब से वो server से डाटा को आपके पास send करता है|
जब भी हम किसी computer में कुछ server program install करते हैं और फिर उसको internet के द्वारा सभी जगह पर available करते हैं उसे server कहा जाता है| कुछ server ऐसे होते हैं जो की हमें 24 x 7 hours data provide करते हैं पर वो सभी customer के लिए available नहीं होते हैं जैसे की bank server वैसे server को Dedicated server कहा जाता है|
Server कितने प्रकार के होते हैं – Types of Server
यह अलग अलग प्रकार के होते हैं पर मैं यहाँ पर कुछ common types के server के बारे में बताने जा रहा हूँ जो की normal उपयोग होता है:
Web Server
Web server वैसे server को कहा जाता है जो की web browser के द्वारा डाटा को show करता है| जो भी हम internet पर search करते हैं तो सबसे पहले वह web server से connect होता है और उसके बाद उस user को search के अनुसार result show करता है| web server हमें web browser में images, text, video इत्यादि show कराता है|
Email Server
Email server sender से receiver के पास email message भेजने का facility provide करता है और Receiver के पास email message receive करने में मदद करता है| जब भी आप किसी भी person को mail करते हैं या message send करते हैं तो वह सबसे पहले SMTP (Simple Mail Transfer Protocol) से कनेक्ट होता है और उसके बाद आप जिसके पास mail भेजना चाहते हैं उसका address को identify करता है और फिर उसको message send कर देता है|
FTP Server
FTP का full form File Transfer Protocol होता है| FTP Server online File Transfer protocol के द्वारा किसी भी file को दुसरे computer में send करने के लिए उपयोग होता है| FTP server को FTP Site भी कहा जाता है जिसका उपयोग internet के द्वारा किसी दुसरे computer में file को ट्रान्सफर करने के लिए होता है|
Identify Server
Identify server का काम login details को identify करने में होता है| जब भी आप अपने Facebook या कोई अन्य site में login करते हैं तो सबसे पहले identify server आपके login details को identify करता है और वह ये check करता है की आप authorize person हैं या नहीं उसके बाद आपको login करने का परमिशन देता है|
Server कैसे काम करता है – How server works?
क्या आप जानना चाहते हैं की server कैसे काम करता है? यदि हाँ तो चलिए देखते हैं – जैसा की मैंने बताया की किसी भी server को access करने के लिए हमें web browser की आवश्यकता पडती है| जैसे यदि आप Google search engine में कुछ search करते हैं तो वो search topic keyword बन जाता है और वो सबसे पहले server के पास जाता है और वहाँ पर चेक किया जाता है की ये details available है या नहीं, अगर वो details available रहता है तो server serve करता है और आपके सामने result show करता है|
सबसे simple शब्दों में समझे तो server एक database के जैसा होता है जो की डाटा को एक computer में store रखता है और internet के द्वारा सभी user को different different लोकेशन पर डाटा provide करता है| जैसे अगर आप अपना result चेक कर रहे होते हैं तो सबसे पहले आप अपने web browser में अपना roll number और roll code लिखते हैं| इसके बाद यह एक information बन जाता है और फिर server के पास जाता है| उसके बाद server आपके roll number और roll code से अपने अन्दर stored डाटा को match करता है यदि आपका डाटा server में store रहता है तो वो फिर आपका result show करता है|
दोस्तों मैंने इस पोस्ट में बताया की Server क्या होता है? Server कितने प्रकार के होते है और Server काम कैसे करता है? मुझे उम्मीद है की यह पोस्ट आपको बहुत पसंद आया होगा इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें और साथ ही साथ यदि इस पोस्ट से related आपका कोई सवाल हो तो उसे comment में जरुर पूछें|
Raj says
server client ke baare me jaankar accha lga
shiva kumar says
Sir, I am a big fan of you, I see your post daily and get very good information.