Hello Programmers! आज के इस tutorial में हम सीखेंगे की Scripting language और programming language में क्या difference है? What is difference between scripting language and programming language? बहुत बार ऐसा होता है की हम एक बात तोतें (parrot) जैसा रट लेते हैं की ये एक programming language है और ये एक scripting language है लेकिन जब कभी हमसे कोई इन दोनों में difference पूछ देता है या फिर कुछ इस प्रकार के question arise कर देता है की Programming language क्या है और Scripting language क्या है (What is programming language and What is scripting language) तो हम इस सवाल का जवाब नहीं दे पाते हैं|
हम ये सोचने लग जाते हैं की हमें तो कभी ये बताया ही नहीं गया या फिर हमारे दिमाग में तो कभी ये सवाल आया ही नहीं की आखिर Scripting language क्या होता है या फिर programming language क्या होता है? तो आइये आज के इस tutorial में हम जानते हैं की Scripting language और programming language में क्या difference है?
इन दोनों में difference जानने से पहले दोनों के definition अलग अलग देखेंगे उसके बाद हम दोनों में difference के बारे में जानेंगे|
Programming language क्या होता है – What is programming language?
Programming language एक computer language (computer भाषा) है| आसान शब्दों में कहें तो programming language बहुत सारे code या instruction का set है जो की computer को instruction देता है की उसे क्या करना है| जिस प्रकार हम इंसान आपस में कोई भी काम करने के लिए एक दुसरे को अपने language (Hindi, English, Bengali etc.) में instruction देते हैं उसी प्रकार computer से कोई भी काम कराने के लिए उसे उसकी भाषा में instruction देना पड़ता है| और जो instruction computer को दिया जाता है उसमें बहुत सारे code का group होता है जिसे programming language (प्रोग्रामिंग भाषा) कहा जाता है|
Scripting language क्या है – What is scripting language?
Scripting language programming language का ही एक subcategory है| जैसा की नाम से ही पता चल रहा है यह एक script है जिसे आप साधारण शब्दों में स्टोरी कह सकते हैं| Scripting language का काम दूसरे program को control करना या फिर दुसरे program को guide करना होता है| Scripting language कभी भी अकेला काम perform नहीं कर सकता है जैसे की एक Movie में script writer कोई और होता है और Director कोई और होता है और performer कोई और होता है| Scripting language का इस्तेमाल ज्यादातर web based application बनाने में होता है|
Scripting language को कभी भी compile करने की जरुरत नहीं पडती मतलब की यहाँ पर compiler का कोई भी role नहीं होता है| यह language interpreter के द्वारा directly interpret होता है मलतब की इसके code line by line execute होते हैं| Scripting language के example : PHP, JavaScript, VBScript, ASP
Scripting language और Programming language में क्या difference है – Difference between scripting language and programming language?
अब हम जानेंगे की scripting language और programming language में क्या difference है? Scripting language vs. Programming language.
S.No. | Scripting Language | Programming Language |
1. | Scripting language एक programming language होता है जो की दुसरे programming language के साथ communicate करने के लिए design किया गया है| | Programming language instruction और code का set होता है जिससे हम computer को ये बता पाते है की उसे क्या करना है| Computer के भाषा को Programming language कहा जाता है| |
2. | Scripting language compile नहीं होता है यह केवल Interpreter के द्वारा interpret (line by line execute) होता है| | Programming language compile और interpret दोनों होता है| सबसे पहले compiler के द्वारा compile होता है और उसके बाद interpreter के द्वारा interpret होता है| |
3. | Scripting language programming language की तुलना में थोडा slower होता है| | Programming language faster होता है क्योंकि यह एक बार compile हो जाने के बाद फास्टली interpret होता है| |
4. | Scripting language अकेला काम नहीं कर सकता है| | Programming language अकेले या कुछ programming language के साथ मिलकर भी काम कर सकता है| |
5. | Scripting language को सीखना और समझना बहुत ही आसान होता है क्योंकि इसके सारे code एक ही page में लिखे जा सकते हैं| | Programming language को सीखना और समझना थोडा कठिन होता है क्योंकि इसके बहुत सारे code दुसरे pages में लिखे हुए होते हैं| |
6. | Scripting language में extra code नहीं add होते हैं जैसे की definition pages etc. | Programming language में extra code add होते हैं जो की दुसरे pages में available होते हैं जिसके कारण हमें उस pages को भी call करना पड़ता है| |
7. | Scripting language दो प्रकार के होते हैं: a) Client Side Scripting Language b) Server Side Scripting Language | Programming language दो प्रकार के होते हैं: a) Low Level Programming Language b) High Level Programming Language |
8. | Example of Scripting language PHP, JavaScript, VBScript, ASP | Example of Programming language C, C++, Java |
इसे भी पढ़ें:
Conclusion and Final Words
आज के इस tutorial में हमने बताया की Scripting language और Programming language में क्या difference है? Difference between scripting language and programming language?
Scripting language और programming language के बारे में अगर आपको यह tutorial helpful लगा तो आप इसे share जरुर करें और आप अपना question comment box के through पूछ सकते हैं| धन्यवाद|
Leave a Reply