नमस्कार दोस्तों! मैं सुमित कुमार गुप्ता एक बार फिर से Guptatreepoint.com ब्लॉग पर आपका स्वागत करता हूँ| आज के इस पोस्ट में हम सीखेंगे की SBI Internet Banking Online कैसे active करें? इससे पहले हमलोग सीखेंगे की Internet Banking क्या होता है और यह क्यों जरुरी होता है?
SBI Internet Banking Online कैसे activate करें?
जैसा की आप सभी जानते हैं की SBI india का सबसे बड़ा बैंक है जहाँ पर सभी लोग अपना खाता खुलवाते हैं ताकि वो अपने पैसो को save कर सकें| चलिए सबसे पहले हम Internet Banking के बारे में जान लेते हैं|
Internet Banking क्या है और यह क्यों जरुरी है?
आप सभी जानते हैं की आज के दुनिया में technology कितना आगे चल गया है that means सभी काम online होने लगा है जैसे की bank का balance check करना, fund transfer करना इत्यादि|
जब हम किसी भी बैंक Account को Internet के माध्यम से online manage करते हैं जैसे की balance checking, fund transfer etc. तो उसी को Internet Banking कहा जाता है| Internet Banking को e-banking, online banking or virtual banking भी कहा जाता है|
हम Internet Banking का इस्तेमाल घर बैठे अपने bank Account को manage करने के लिए करते हैं जैसे balance check करना, किसी को पैसा transfer करना, Mobile recharge करना या किसी भी चीज का bill pay करना|
Internet banking के क्या फायदे हैं?
इसके बहुत सारे फायदे हैं जो की इस प्रकार है:-
- इससे हमारी time की बचत होती है|
- इसके द्वारा हम घर बैठे किसी को भी पैसा transfer कर सकते हैं|
- इसके द्वारा हम घर बैठे अपना bank balance check कर सकते हैं|
- इसके द्वारा हम बिना बैंक गए ATM card के लिए apply कर सकते हैं या ATM card बंद कर सकते हैं|
- कोई भी प्रोडक्ट buy कर सकते हैं that means जब हम online किसी भी site से कोई product खरीद रहे होते हैं तो हमे ATM card की जरुरत नहीं पड़ती है|
Read Also: Facebook पर Account कैसे बनायें?
Read Also: Whatsapp के नए features के बारे में जानकारी
SBI Internet banking online activate करने के लिए क्या क्या होना चाहिए?
अगर आपका खाता SBI (State Bank Of India) bank में है और आप अपने bank account के लिए Internet banking register करना चाहते हैं तो आपको कुछ details की जरुरत पड़ती है जो की इस प्रकार है:
Account Number : यह आपके बैंक account का खाता संख्या होता है जो की आपके bank passbook में दिया जाता है| यह सभी users के लिए unique number होता है जिससे आपके खाते की पहचान की जाती है|
CIF Number: CIF का मतलब होता है Customer Information Form. यह आपके bank के passbook में दिया जाता है| सभी bank का CIF Number अलग अलग होता है that means सभी बैंक का CIF number different digit का होता है जैसे की SBI का 11 digits का होता है|
ATM Card: ATM card आपके पास जरूर होना चाहिए तभी आप ऑनलाइन घर बैठे SBI Internet Banking activate कर सकते हैं|
Branch code: Branch code 5-digits कोड होता है जो की सभी ब्रांच के लिए अलग अलग code होता है यह code passbook में available रहता है यदि आपके पास आपके बैंक का Branch code नहीं है तो आप online इसे search कर सकते हैं| (Click here to find branch code)
Registered Mobile Number: आपको Registered mobile number की आवश्यकता पड़ती है क्योकि online SBI internet banking register करते समय आपके mobile number पर OTP send किया जाता है|
ATM Pin Number: जब आप SBI internet banking के लिए online register करते हैं तो आपके 4-digit ATM pin की जरुरत पड़ती है|
SBI Internet banking Onlne कैसे register करें?
First step: सबसे पहले आप अपने computer या mobile के किसी भी web-browser में SBI online का official website open करें|
Second step: अब उसके बाद Personal banking area के अंदर New User Registration पर click करें|
Third step: अब उसके बाद एक message box show होगा जिसमें यह कहा जायेगा की यदि आपने अपने branch से पहले ही kit number ले चुके हैं तो आप इस link का उपयोग न करें| इसमें आपको OK पर click करना है|
Fourth step: अब उसके बाद अपना Bank account detail fill करें जैसे की Account number, CIF number, Branch code, Country, Registered mobile number, Facility.
Fifth step: अब bank detail भरने के बाद Submit पर click करें|
Sixth step: आप जैसे ही submit कीजियेगा तो आपके पास दो option आएंगे जिसमें से आपको पहला option select करना है “I have an ATM” option select करें और उसके बाद Proceed पर click करें|
Seventh step: अब एक नया फॉर्म open होगा जिसमें आपको अपना ATM details add करना है| ATM details add करने के बाद Proceed पर click करें|
Eighth step: अब आपको temporary username प्राप्त होगा जो की कुछ ही समय के लिए valid होगा और साथ ही access level code आपके registered mobile number पर send किया जायेगा| जो की कुछ समय के लिए Password का काम करेगा|
Ninth step: अब उसके बाद SBI के homepage पर जाएँ और उसके बाद Personal banking area में Login पर click करें|
Tenth step: अब उसके बाद Continue to login पर click करें|
Eleventh step: अब उसके बाद Username वाले box में temporary username enter करें और उसके बाद password वाले box में access level code enter करें और फिर Submit पर click करें|
Twelfth step: अब आप अपने अनुसार अपना username बना सकते हैं| Username बनाने के बाद Submit पर click करें और उसके बाद अपना Password बनाये|
Congratulations! अब आपका SBI Internet banking register हो चूका है|
Final Words
मैंने इस पोस्ट में बताया की कैसे घर बैठे SBI Internet Banking online register करें| यदि यह पोस्ट आपको पसंद आया तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरूर Share करें| यदि इस पोस्ट से related आपका कोई सवाल है तो आप हमसे comment box के through जरूर पूछें| मैं आपके सवालों के जवाब जल्द से जल्द देने की कोशिश करूँगा|
यदि आप हमारे ब्लॉग पर कोई पोस्ट करना चाहते हैं तो आप हमसे contact कर सकते हैं या आप अपना पोस्ट हमे मेल कर सकते हैं यदि आपका पोस्ट हमे पसंद आएगा तो हम आपके पोस्ट को आपके नाम के साथ जरूर publish करेंगे| मेरा Email ID है Guptatreepoint [at] gmail.com
Rachana jatav says
Atm