आज के दिन में अधिकांश लोग अपने समय को बिताने के लिए गेम खेलना पसंद करते हैं क्योंकि इससे नए नए गेम के नियमों के बारे में पता चलता है और साथ ही साथ गेम खेलने से इंसान की सोचने की शक्ति बढती है| आज के इस article में हम एक ऐसे गेम के बारे में बात करने जा रहे हैं जो की अधिकांश लोगो के द्वारा खेला जाता है और यह गेम का नाम है Rummy Game.
इस गेम में पत्ते खेला जाता है जो की आप अपने मोबाइल के द्वारा खेल सकते हैं| सबसे महत्वपूर्ण बात की आज के दिन में अधिकांश गेम में आप पैसे भी कमा सकते हैं और आप अतिरिक्त मासिक आय अर्जित कर सकते हैं| हर कोई पैसा कमाना चाहता है और अगर आपको घर बैठे गेम खेल कर पैसे कमाने का मौका मिल रहा है तो इससे बेहतर क्या होगा?
Rummy Game क्या है?
यह एक card matching game है जिसमें हमे same rank के card को match कराकर के अगले person (दूसरे खिलाडी) के सामने show करना होता है जिससे आपकी जीत हासिल होती है| इसे कई जगहों पर ताश का पता भी कहा जाता है|
आज के दिन में यह गेम मोबाइल में उपलब्ध होने के कारण कहीं से भी खेला जा सकता है इसके लिए आपको इन्टरनेट connection की जरुरत होगी जिसके द्वारा आप किसी भी user के साथ ये गेम खेल सकते हैं|
Rummy game खेलने के विशेषज्ञ बनने के कुछ टिप्स
हर गेम का अलग अलग रूल होता है और सभी गेम को जितने के लिए अलग अलग टिप्स और ट्रिक्स होते हैं जिससे की हम सामने वाले खिलाडी को हरा सकें| आज हम आपको कुछ ऐसे ही टिप्स देंगे जिससे की आप इस गेम को खेलने में माहिर हो जायेंगे|
Game के basic point को जाने:
किसी भी गेम को खेलने के लिए हमें सबसे पहले उसके सारे rules पता होने चाहिए| इस गेम को खेलने से पहले इसके सारे basic point को जाने की आखिर इसे खेलना कैसे है| कई सारे लोग केवल ये सोचते हैं की हमें इस गेम की रणनीति को जीतने में महारत हासिल है लेकिन कई बार इसका उल्टा हो जाता है इसलिए हमेशा गेम में चाल के हिसाब से अपना अगला कदम बढ़ाना चाहिए|
हर बार गेम एक ही तरीके से नहीं चलती है इसलिए आपको हर बार अलग अलग प्रकार की रणनीति बनानी पड़ेगी| हमारे देश में एक कहावत है की गिरगिट बहुत जल्दी रंग बदल देता है ठीक उसी प्रकार इस गेम को खेलते समय आपको हमेशा गिरगिट बनना पड़ेगा|
खेल के दौरान अपने साथ के खिलाडियों को अच्छे से परखें उनके कार्ड्स को जानने की कोशिश करें और वर्तमान स्थिति को देखते हुए अपना अगला step चले| इससे आपको गेम जितने में आसानी होगी|
थोडा सब्र करें – Keep patience
कहा गया है की सब्र का फल मीठा होता है| इस गेम में आपको सब्र रखना बहुत जरुरी है जब बेहतर मौका आये तभी आप अपने कार्ड्स को show करें इससे सामने वाला आपकी चल नहीं समझ पायेगा जिससे उसे हार का सामना करना पड़ेगा|
अवसर का लाभ उठायें
हमेशा कहा गया है की जीवन में अवसर का लाभ उठाना चाहिए| हर गेम में हम यही चाहते हैं की सामने वाला खिलाडी कोई गलती करे जिसके बाद हम उसका फायदा उठाकर के गेम जीत जाएँ| लगभग सभी खिलाडी कोई न कोई गलती कर ही बैठता है और अगर आप उसकी गलती को समझ लिए तो वो आपके लिए एक अवसर है जिसका लाभ अवश्य उठायें|
जब आप Rummy table पर rummy game खेल रहे होते हैं तो हर चाल पर आपकी नजर होना बहुत ही जरुरी है| अगर आपने थोड़ी सी भी गलती की तो आप गेम हार सकते हैं और साथ ही साथ नगद इनाम भी हार सकते हैं इसलिए हमेशा हर steps पर ध्यान से खेलें|
अंतिम पर कम नहीं
अंतिम बात है पर कम नहीं है हर मौके पर गेम को लपेटने की कोशिश करें| एक बात का हमेशा ध्यान रखें की अवसर बार बार नहीं आता है इसलिए जो अवसर मिला है उस अवसर की ना गवाएं|
यह article एक Sponsorship article है जिसमें उपयोग किये गए content और image sponsor के द्वारा provide किये गए हैं इसका पूरा credit sponsor को जाता है इसलिए यह किसी भी प्रकार से कॉपीराइट के दायरे में नहीं आता है| इस गेम के बारे में ज्यादा जाने के लिए यहाँ click करें – रमी गेम कैसे खेलें
Conclusion and Final Words
आप जब भी free रहें तो अपने time को कुछ ऐसे कामों में लगायें जिससे की आप कुछ पैसे कमा सकें क्योंकि बिना पैसे के इस दुनिया में कुछ भी नहीं मिलता है| आप जब भी कोई गेम खेलें तो पुरे मन से खेलें तभी आप उसमें जीत पाएंगे केवल time pass करने की सोच कर खेलेंगे तो आपको जितने के chances बहुत कम हो जायेंगे|
किसी भी गेम को खेलने के लिए अपने साथ वाले खिलाडी को परखना बहुत ही जरुरी है की आखिर वो किस प्रकार से चाल चल रहा है ठीक उसी प्रकार अपनी चाल set करें|
ProHindustani says
बोहत अच्छी जानकारी दिए हो आप सर जी। ऐसे ही जानकारी देते रहना हमेशा। लव यू। कवी कवी हमारे ब्लॉग ProHindustani बी पढ़ लिया कीजिये धन्यवाद
Shyam singh says
Yah game khelne me bahut hi maja aata hai. Thanks for sharing important information