RecoverHosting क्या है? RecoverHosting के बारे में Free Review – Best Hosting Company. Hello Friends! How are you? Welcome again to Guptatreepoint blog. दोस्तों जैसा की आप सभी को पता होगा की Hosting क्या होता है? और यदि आप अपना blog या वेबसाइट बनाना चाहते हैं तो आपको Hosting की आवश्यकता पड़ती है लेकिन जब नए blogger ब्लॉग बनाते हैं तो उनको बहुत सारे confusion रहते हैं की Blogger पर ब्लॉग अच्छा नहीं चलेगा वगैरह वगैरह|
मैंने पहले ही बताया है की Blogger blogging के लिए क्यों अच्छा है? लेकिन जो लोग अपना ब्लॉग WordPress platform पर बनाना चाहते हैं तो उनको ब्लॉग को host कराने के लिए एक Hosting की आवश्यकता पड़ती है, लेकिन जो नए blogger होते हैं वे ज्यादा पैसा खर्च करने में सक्षम नहीं होते हैं इसलिए वे चाहते हैं तो की कहीं से भी सस्ती hosting मिल जाये जहाँ पर वे अपना ब्लॉग बना सकें|
RecoverHosting क्या है?
जैसा की आपको नाम से ही पता चल रहा होगा की यह Hosting से related कोई company या वेबसाइट होगी| जी हाँ दोस्तों RecoverHosting एक Hosting और Domain Provider Indian Company है जो की बेहद सस्ते दरों में hosting provide करती है|
यह एक hosting company है जो की तरह तरह के hosting service provide करती है जैसे की Shared Hosting, WordPress Hosting, Dedicated server etc. इसके साथ साथ यह domain भी provide करती है|
इससे hosting लेने से क्या क्या फायदे हैं?
Friends! हम अपने सभी पोस्ट में यही बताते हैं की जब भी हम किसी भी चीज को खरीदते हैं तो सबसे पहले उसके फायदे के बारे में जानते हैं| अगर हमें उस चीज का फायदा नजर आता है तभी हम वो चीज लेते हैं| अगर आप इस hosting company से hosting लेते हैं तो आपको बहुत सारे फायदे मिलेंगे| तो चलिए देखते हैं की क्या क्या फायदे होंगे:
- बहुत ही सस्ते दरों में hosting purchase कर सकते हैं| नए blogger के लिए बहुत ही फायदेमंद है क्योंकि वे शुरू में ज्यादा पैसा invest नहीं करना चाहते हैं|
- आपको यहाँ पर Monthly payment का भी option मिलता है, जो लोग साल भर का payment एक बार में नहीं करना चाहते हैं उनके लिए ये hosting company बेस्ट है|
- 24 x 7 hours service मिलती है, दोस्तों जब भी हम कोई ऐसी चीज purchase करते हैं जिसमें हमे service की जरुरत पड़ती है यानि की हेल्प की जरुरत पड़ती है तो हम सबसे पहले उसके service hour के बारे में देखते हैं| यह hosting company आपको 24 x 7 hours service provide करती है, पर night में थोडा सा service देर से मिलती है लेकिन आप Calling के द्वारा कभी भी हेल्प ले सकते हैं|
- इस hosting company के जो founder हैं वो आपको Blog Setup करने में पूरी मदद करते हैं यहाँ तक की वो Remote access software से आपके ब्लॉग को पूरी तरह setup करने में मदद करेंगे|
- Friends! किसी भी blog या वेबसाइट का सबसे important point होता है SEO, जब तक ब्लॉग या वेबसाइट SEO नहीं रहेगा तब तक search engine उसको अच्छे position पर रैंक नहीं करेगा| इस hosting company के team आपको SEO setup करने में पूरी तरह से मदद करेंगे जो की कोई भी hosting company नहीं करती है|
- यहाँ पर आप Paytm के द्वारा भी payments कर सकते हैं| बहुत से नए blogger के पास Debit कार्ड या क्रेडिट कार्ड नहीं होता है जिससे वे hosting purchase नहीं कर पाते हैं लेकिन अब आप Paytm के द्वारा payment करके hosting प्राप्त कर सकते हैं|
- Server Response Time सबसे बेस्ट है| दोस्तों किसी भी ब्लॉग या वेबसाइट का loading time उसके server response टाइम पर depend करता है, जिस hosting company का server response टाइम अच्छा नहीं होता है उस पर hosted सभी ब्लॉग का loading time बहुत ज्यादा हो जाता है जिससे search engine में वे रैंक नहीं कर पाते हैं | परन्तु इस hosting company का server response time बहुत ही अच्छा है|
- यह company Hindi language में भी service provide करती है|
इस company से hosting लेने के और बहुत सारे फायदे हैं लेकिन जो महत्वपूर्ण फायदे थे उनको मैंने यहाँ पर Describe किया है| मैं आपको बता दूँ की मेरा ब्लॉग भी इसी hosting पर hosted है|
RecoverHosting पर मैंने hosting लेने के लिए कैसे पहुंचा?
दोस्तों जब मैं अपना ब्लॉग blogger platform पर चलाता था तो मुझे भी लगता था की मेरा ब्लॉग WordPress पर हो, लेकिन ज्यादा महँगी hosting के कारण हम अपना ब्लॉग को WordPress पर transfer नहीं कर पाते थे. पर मैंने बहुत सारे लोगो से पूछा की सस्ती hosting कहाँ मिलेगा तो वे बहुत सारे Indian hosting company के बारे में बताएं जिसमें से एक RecoverHosting भी था, परन्तु मैंने एक महीने की hosting किसी दुसरे Hosting company से ली और मैंने उस पर अपना WordPress blog बनाया. मेरे ब्लॉग बनाने के दो या तीन दिन बाद मुझे थोड़ी problem आ गयी, जिसके लिए मैंने उनके नंबर पर कॉल किया तो कॉल भी नहीं लगा और message का भी कोई reply नहीं मिला|
फिर उसके बाद मैंने किसी और hosting company से hosting लेने के बारे में सोचा| फिर उसी दिन मेरे एक फ्रेंड ने RecoverHosting के बारे में बताया की यह बेस्ट hosting company है जो की हमेशा हेल्प के लिए तैयार रहता है| तो मैंने यहाँ पर एक month का hosting लेकर के इस Hosting company के service के बारे में जानना चाहा, और मैं इस पर 1 महीने तक ब्लॉग को host कराया उसके बाद अपना hosting फिर से इसी hosting company पर Renewal कराया क्योंकि मुझे इस hosting company के founder का बात करने का और हेल्प करने का तरीका अच्छा लगा|
अगर आप इस hosting company से hosting लेते हैं तो आप इनसे Facebook के माध्यम से भी हेल्प ले सकते हैं और इनके हेल्प करने का अंदाज मुझे तब ज्यादा पसंद आया जब इन्होने मेरा ब्लॉग setup करने के लिए इन्होने मुझे 4 घंटा लगातार समय दिया और वो सभी setting खुद कर रहे थे लेकिन Remote access software के माध्यम से, जिससे मैंने भी बहुत कुछ सिख लिया| सबसे पहले तो मैं इस hosting company के founder को धन्यवाद कहना चाहूँगा|
RecoverHosting से hosting कैसे खरीदें?
इस company से hosting खरीदने के लिए आपको निचे दिए गए स्टेप्स को follow करने होंगे RecoverHosting
Hosting खरीदने का process:
Step 1: सबसे पहले आप ऊपर दिए गए वेबसाइट पर चले जाएँ| RecoverHosting
Step 2: अब उसके बाद आपको तरह तरह के hosting दिखेंगे, आपको जो भी hosting लेना हो उसे select करें यानी की Choose Plan पर क्लिक करें|
Step 3: अब इसके बाद उस hosting category के different different price और different different features show होंगे आपको जो features और price पसंद हो उसे select करें यानि की Add to Cart पर click करें|
Step 4: अब आपके सामने domain के लिए तीन option show होंगे| चलिए देखते हैं कौन कौन :
- Register a New Domain: यदि आपके पास Domain नहीं है तो आप इसमें अपना domain नाम enter करके domain खरीद सकते हैं|
- Transfer your domain from another registrar: यदि आपने किसी और company से domain ली हुयी है और आप इस company पर transfer करना चाहते हैं तो इस option के द्वारा transfer कर सकते हैं|
- I will use my existing domain and update my name servers: यदि आपके पास पहले से domain है तो आप इस option को select कर के अपना domain name enter करें|
Step 5: अब आपको Billing cycle show होगा, आप यहाँ से billing cycle choose कर सकते हैं यानि की आप कितना दिन के लिए hosting purchase करना चाहते हैं वो यहाँ से select करें|
Step 6: अब right side में आपको Order Summary दिखाया जायेगा जिसमें Total amount show होगा उसके निचे Continue पर click करें|
Step 7: अब आपके सामने promo code (कूपन कोड) enter करने का option आएगा, यदि आपके पास कूपन कोड है तो enter करें, इससे आपको कुछ % discount मिलेगा| अभी 15 और 16 अगस्त 2018 को इसमें 50% discount मिल रहा है जिसका Promo code “Freedom” है|
Step 8: और सबसे अंत में Checkout पर click करें| उसके बाद आपको अपना details भरना होगा और फिर process complete हो जाएगी|
Conclusion and Final Words
RecoverHosting एक Indian hosting provider है जो की सभी hosting company के अपेक्षा बेस्ट service provide करती है| यह hosting company अभी तक का सबसे पसंदीदा hosting company है| मेरा ब्लॉग अभी इसी hosting company पर hosted है| दोस्तों मैंने इस पोस्ट में दिए गए image में सस्ते hosting को indicate किया है लेकिन यदि आपके ब्लॉग पर बहुत ज्यादा visitors आते हैं तो आपके महंगे वाले hosting प्लान लेने होंगे|
दोस्तों मैंने इस पोस्ट में RecoverHosting के बारे में बहुत कुछ बताया| यह एक Free Review था| आप मुझे comment करके बताएं की यह पोस्ट आपको कैसा लगा और यदि यह पोस्ट अच्छा लगा और यदि आप Hosting खरीदना चाहते हैं तो एक बार जरुर यहाँ से Hosting खरीद के देखें| Guptatreepoint blog पर आने के लिए धन्यवाद|
Deepesh says
Nice article for web hosting