PDF file में password कैसे लगायें- How to lock PDF file with password? Hello Friends! मैं सुमित कुमार गुप्ता एक बार फिर से Guptatreepoint.com blog पर आपका स्वागत करता हूँ| आज के इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा की किसी भी PDF file में password कैसे लगाते हैं? मैंने कुछ पोस्ट लिख चुके हैं की PDF file क्या होता है? PDF file कैसे बनाते हैं? अगर आपने इस पोस्ट को अभी तक नहीं पढ़ा तो सबसे पहले उस पोस्ट को पढ़ लें|
जैसा की मैंने पिछले पोस्ट में बताया था की PDF file एक readable file होता है जिसमें content केवल read किया जा सकता है| अगर आप चाहे तो उसे edit भी कर सकते हैं पर उसके लिए आपको कुछ चार्ज देने पड़ते हैं मतलब की edit software free नहीं available होता है|
किसी भी file में हम password लगाते हैं ताकि हमारा data कोई other user ना पढ़ सके ना देख सके मतलब की कोई भी Unauthorized person हमारे data को access ना कर सके| इस पोस्ट में हम कुछ online website के बारे में बतायेंगे जो की हमें PDF में password add करने की फैसिलिटी provide करते हैं|
PDF File में password कैसे create करें – How to protect PDF file with password
यदि आप अपने किसी भी PDF file में password लगाकर उसे सुरक्षित रखना चाहते हैं तो आपको निचे दिए गए steps को follow करने पड़ेंगे| यदि आप एक सरकारी कर्मचारी हैं या प्राइवेट कर्मचारी हैं और आपके पास कुछ important document है जो किसी को नहीं देना चाहते है या आप चाहते हैं की वो document हमारे computer में safe रहे तो इसके लिए निचे दिए steps के द्वारा आपको password add करना पड़ेगा|
तो चलिए हम देखते हैं की किसी भी PDF file में password कैसे लगाएं?
First step: सबसे पहले आप अपने document को PDF file में convert कर लें (PDF file में convert करने के लिए ये पढ़ें) यदि आपके पास पहले से ही PDF file है तो आप second step को follow करें|
Second step: अब उसके बाद Sodapdf.com website को open करें (Click here to open)
Third step: अब उसके बाद आपको अपना PDF file select करने को कहा जायेगा जिसमें अपना PDF file select करें| PDF file select करने के लिए Choose File पर click करें| उसके बाद एक popup box open होगा जिसमें से अपना PDF file select करें और Open पर click करें|
Fourth step: अब उसके बाद आपका PDF file upload होगा| आपके PDF file के size के अनुसार upload होने में time लगेगा जब आपका PDF file पूरी तरह से upload हो जायेगा तो आपके सामने दो textbox open होंगे जिसमें आपको नया password enter करना होगा और उसके बाद second textbox में भी same password enter करें और फिर Protect पर click करें|
Fifth step: अब कुछ देर process होने के बाद download का option मिलेगा जिसमें VIEW & DOWNLOAD IN BROWSER पर click करें और उसके बाद आपका file download होने लगेगा| अगर आप चाहते हैं की आपका file आपके email पर store रहे तो अपना email enter करके Send to Email पर click करें|
Congratulations! आपने अपने PDF file में password add कर चुके हैं अब आपका PDF file सुरक्षित है मतलब की आपके permission के बिना आपके PDF file को कोई open नहीं कर सकता है|
Final Words
मैंने इस पोस्ट में बताया की PDF file में password कैसे लगाएं? मैंने इस पोस्ट में Soda PDF website के बारे में बताया ऐसे कई website internet पर available हैं जैसे की Small PDF.
मुझे उम्मीद है की यह पोस्ट आपको बहुत पसंद आया होगा| इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ Share जरूर करें और साथ ही साथ यदि इस पोस्ट से related कोई सवाल है तो आप हमसे Comment box के द्वारा पुँछ सकते हैं| मैं आपके सवालों के जवाब जल्द से जल्द देने की कोशिश करूँगा|
यदि आप हमारे blog पर कोई भी पोस्ट करना चाहते हैं तो आप हमसे contact कर सकते हैं या आप अपने पोस्ट को हमे मेल कर सकते हैं अगर आपका पोस्ट हमे पसंद आएगा तो हम आपके पोस्ट को आपके नाम के साथ publish करेंगे| मेरा email id है guptatreepoint [at] gmail.com
Leave a Reply