Hello Guys! मैं सुमित कुमार गुप्ता एक बार फिर से Guptatreepoint.com ब्लॉग पर आपका स्वागत करता हूँ आज के इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा की PAN Card को Aadhar card से कैसे जोड़े? How to link PAN card with aadhar in Hindi?
जैसा की आप सभी जानते हैं की Aadhar हमारी पहचान होती है that means Aadhar एक identity card होता है| यह पुरे भारत में मान्य होता है| केंद्र सरकार ने 1 जुलाई 2017 से सभी PAN card धारकों को अपने आधार कार्ड से link करना अनिवार्य कर दिया है तो ऐसे में बहुत सारे लोग यह सोचने लगें हैं की अपने PAN card को Aadhar card से कैसे link करें|
PAN Card को Aadhar card से कैसे link करें?
दोस्तों अगर आप भी अपने PAN card को aadhar card से link करना चाहते हैं तो घबराने की कोई बात नहीं है क्योकि आज हम आपके लिए एक पोस्ट लेकर आ चूका हूँ जिसमें आप ये जानेंगे की घर बैठे PAN Card को Aadhar card से कैसे लिंक करें|
आजकल लगभग सभी लोग Internet का इस्तेमाल करते हैं इसलिए आप अपने घर बैठे अपने Aadhar card से PAN Card को लिंक कर सकते हैं| आप Mobile number के द्वारा भी लिंक कर सकते हैं बस इसके लिए आपको एक message send करना होगा जो की chargable होगा|
Aadhar card और PAN card क्या होता है:
लगभग आप सभी Aadhar card के नाम से परिचित होंगे| Aadhar card एक identity card होता है जिससे ये पता चलता है की यह आदमी भारत देश का निवासी है| आधार card में 12 digits का नंबर होता है जो की unique number होता है इसी number के द्वारा आपके Aadhar details निकाला जाता है| Aadhar card सभी उम्र के लोगो का बनाया जाता है| आजकल Aadhar card होना बहुत जरुरी है क्योकि आज के दिन में सभी काम जैसे की Mobile Number, Rashion card इत्यादि Aadhar card से link होते हैं|
शायद सब लोग PAN card के बारे में नहीं जानते होंगे क्योकि PAN Card केवल 18 वर्ष के ऊपर के लोगो का ही बनता है| PAN का मतलब होता है Personal Account Number. Personal Account Number (PAN) 10 digit और alphabets का combination होता है जो की Income Tax Department के द्वारा बनाया जाता है|
PAN number सभी लोगो का unique होता है| यह कुछ इस प्रकार का होता है BVLPG2587F. PAN card Financial Transaction को monitor करने के लिए बनाया जाता है इसके द्वारा Income Tax Department tax की जानकारी रखता है और जब हमारा PAN card बन जाता है तो हमें फिर Income tax return file करना पड़ता है जिससे Income tax department को ये पता चल जाता है की हमारे देश में अभी कितना पैसा available है|
Income tax return file हम सभी को करना चाहिए जिससे हमारा देश develop हो सके और हमारा देश का नाम भी Developed Country के लिस्ट में आ सके| इसके प्रत्येक साल कुछ न कुछ rule बनते हैं अभी 2018 में ये rule है की अगर आप साल भर में ढाई लाख तक कमा रहे हैं तो आपको Tax नहीं देना पड़ेगा| rule भी different उम्र के लोगो के लिए different different होता है|
PAN card को aadhar card से कैसे link करें?
अगर आप अपने PAN card को Aadhar card से घर बैठे link करना चाहते हैं तो निचे दिए गए steps को ध्यान से Follow करें| यह steps तभी काम करेगा जब आपका details जैसे की नाम Address ये सब PAN card और Aadhar card दोनों में same होगा| अगर दोनों में आपका details same नहीं है तो सबसे पहले आपको अपना details सुधरवाना होगा|
First step: सबसे पहले आपको Income tax efiling के official Website पर जाना होगा|
Second step: अब उसके बाद Left side में Quick links area में Link Aadhar के लिंक पर Click करना होगा|
Third step: उसके बाद एक नया page open करना होगा जिसमें एक form होगा उसमें अपना details Enter करना होगा| जैसे की
- पहला Box में आपको अपना 10 characters का PAN number Enter करना है एक बाद हमेशा ध्यान रखें की जो letter capital में है उसे capital में ही Enter करें|
- दूसरा Box में आपको 12 digits का Aadhar number Enter करना है|
- तीसरा Box में आपको अपना नाम Enter करना है जो की Aadhar card में दिया गया है|
- चौथा number पर आपको tick करना है यदि आपके आधार card में केवल birth year दिया हुआ है तो और यदि आपके आधार कार्ड में आपका date of birth पूरा है यानि की date, month और ईयर के साथ है तो आपको ये option को tick नहीं करना है|
- पांचवां number पर captcha Code है जिसे निचे दिए गए Box में Enter करना है और यदि आप अपने Mobile number के द्वारा Verify करना चाहते हैं तो Captcha code fill ना करके Request OTP को tick करें|
Fourth step: अब सारा details भरने के बाद Link Aadhar के button पर Click करें| अब आपको एक message show होगा जिसमें ये लिखा हुआ होगा Aadhar PAN linking is completed successfully that means अब आपका PAN card Aadhar card से link हो चूका है|
Message के द्वारा PAN Card को Aadhar card से कैसे लिंक करें?
अगर आप Internet का इस्तेमाल नहीं करते हैं तो घबराने की कोई बात नहीं आप अपने Mobile number से भी PAN card को Aadhar card से link कर सकते हैं| पर आप केवल उसी Mobile number से SMS send कर सकते हैं जो number आपके आधार में registered होगा|
सबसे पहले आप अपने Mobile में Message Box open करें उसके बाद UIDPAN<space>12 digit aadhar number<space>10 digit PAN number और फिर इसको 567678 or 56161 number में से किसी एक पर send कर दें| Example: UIDPAN 641488700530 BF45RD63DS
Read Also: कैसे जाने की कौन सा Bank Account aadhar से link है?
Final Words
दोस्तों मैंने इस पोस्ट में बताया की Aadhar और PAN क्या होता है? PAN card को aadhar card से कैसे link करें? मुझे उम्मीद है की यह पोस्ट आपको बहुत पसंद आया होगा| इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ Share जरूर करें और साथ ही साथ यदि इस पोस्ट से related कोई सवाल है तो आप हमसे Comment box के द्वारा पुँछ सकते हैं| मैं आपके सवालों के जवाब जल्द से जल्द देने की कोशिश करूँगा|
यदि आप हमारे blog पर कोई भी पोस्ट करना चाहते हैं तो आप हमसे contact कर सकते हैं या आप अपने पोस्ट को हमे मेल कर सकते हैं अगर आपका पोस्ट हमे पसंद आएगा तो हम आपके पोस्ट को आपके नाम के साथ publish करेंगे| मेरा email id है guptatreepoint [at] gmail.com
Wayne Senatore says
Thanks for sharing this information.Have shared this link with others keep posting such information..
BestSal says
I see you don’t monetize your blog, don’t waste your traffic, you can earn additional bucks every month because you’ve got hi quality
content. If you want to know how to make extra bucks, search for:
Ercannou’s essential adsense alternative