दुनिया में हर किसी को अपने जरूरतों को पूरा करने के लिए पैसे की जरुरत पड़ती है क्योंकि बिना पैसे के इस दुनिया में कुछ नहीं मिलता यहाँ तक की घंटा भी नहीं| दुनिया में अधिकांश युवा पीढ़ी अपनी कीमती समय इन्टरनेट की दुनिया में बर्बाद कर देते हैं और कुछ लोग online पैसा कमाने का तरीका भी खोजते हैं ताकि वे घर बैठे आसानी से पैसे कमा सकें| लेकिन कभी कभी आपको कुछ ऐसे websites के बारे में पता चलती है जो की fake और fraud होती है जिससे आप online पैसा कमाने का सपना देखना छोड़ देते हैं| परन्तु आज मैं यहाँ पर online पैसे कमाने के कुछ तरीके बताऊंगा जिससे आप घर बैठे पैसा कमा सकते हैं|
ऐसा देखा गया है की 100 में से 65 % लोग इन्टरनेट पर Online पैसा कमाने का तरीका के बारे में search करते हैं ताकि वे घर बैठे पैसा कमा सकें| मुझे उम्मीद है की आप भी Online पैसे कमाने के तरीके के बारे में जानना चाहते हैं तभी आप इस पोस्ट को पढ़ रहे हैं| दोस्तों online पैसा कमाने के 1000 तरीके मिल जायेंगे लेकिन उसमें से कुछ fake और कुछ real भी होंगे| परन्तु इस पोस्ट में मैं आपको जिस चीज के बारे में बताऊंगा वे सभी 100 % real हैं|
Fraud के कारण ढेर सारे लोगो को online पैसा कमाने के तरीके पसंद नहीं आते हैं या यूँ कहें की लोगो को ये विश्वास नहीं होता है वे online पैसा भी कमा सकते हैं| खासकर भारत देश में अभी भी ढेर सारे लोग अशिक्षित हैं जिसके कारण online income पर उनको विश्वास नहीं होता है| दोस्तों मैं यहाँ पर जिस चीज के बारे में बताऊंगा उस चीज के बारे में आपने पहले सुना होगा या फिर पहली बार सुन रहे होंगे लेकिन इस पर आप 100% विश्वास कर सकते हैं| आज दुनिया में ढेर सारे लोग ऐसे हैं जो online अच्छे खासे पैसे कमा रहे हैं|
Online पैसे कमाने के तरीके – How to earn money online
पैसे कमाने के लिए आपके पास कोई ना कोई टैलेंट होना जरुरी है चाहे आप online पैसे कमा रहे हों या फिर offline किसी कंपनी में काम करके| सब लोग के पास अलग अलग टैलेंट होता है और सभी लोग अलग अलग field में बेहतर performance देते हैं|
कुछ लोग ये कहते हैं की हमारे पास कोई टैलेंट नहीं है लेकिन मैं कहता हूँ की वे गलत हैं क्योंकि उनके अन्दर भी एक बहुत बड़ा टैलेंट छुपा हुआ है जिसे वे पहचान नहीं पा रहे हैं| अक्सर लोगो को अपनी टैलेंट की कद्र नहीं होती है या फिर लोग अक्सर अपने टैलेंट को पहचान नहीं पाते हैं और जब समय बीत जाता है तब उन्हें पछतावा होने लगता है की ये काम तो हम भी कर सकते थे|
Online पैसा कमाने के लिए किन किन चीजो की आवश्यकता होती है?
जैसा की नाम से ही पता चल रहा है की यहाँ पर हमें online पैसा कमाना है और online किसी भी कार्य के लिए इन्टरनेट की आवश्यकता पड़ती है और साथ ही साथ इन्टरनेट चलाने के लिए एक device की आवश्यकता पडती है चाहे वह mobile device हो या चाहे tab हो या फिर computer या laptop हो|
- Internet connection
- Mobile / Laptop / Computer (any one device)
- patience धैर्य
- किसी भी field में टैलेंट
Friends! हमने यहाँ पर third point में धैर्य की बात किया है क्योंकि online पैसा कमाना आसान नहीं है| online पैसा कमाने के लिए आपके पास patience होना बहुत जरुरी है क्योंकि online पैसा कमाने में आपको सालो लग सकते हैं मतलब की आप साल भर मेहनत करेंगे उसके बाद आपकी earning start होगी|कभी कभी आपकी earning एक महीने के अन्दर ही start हो जाती है ये आपके काम के ऊपर depend करता है|
मैंने चौथे point में टैलेंट की बात की है क्योंकि जब तक आप अपने टैलेंट को नहीं पहचानेंगे, आप अपने टैलेंट को दुनिया के सामने जब तक नहीं लायेंगे तब तक आप अच्छी income नहीं पा सकते हैं| टैलेंट कहने का मतलब आपको लिखने का शौक होना चाहिए, या फिर video बनाने का शौक होना चाहिए इत्यादी|
Blog बनाकर पैसे कमायें:
Blog एक website की तरह ही होती है जिस पर रोज या फिर एक time interval पर कुछ न कुछ नए चीज के बारे में जानकारी मिलती है| अगर साधारण शब्दों में कहें तो यह एक online डायरी की तरह होती है जहाँ पर अपने knowledge को रोज लिखकर के दुसरे के साथ share करते हैं| ये पढ़ें: Blog क्या है?
लोग कहते हैं की blogging बहुत ही आसान है लेकिन मैं कहता हूँ की ये ना ही आसान है और ना ही मुश्किल| अगर आपका passion blogging है यानि की आपको लिखने का शौक है तो आपके लिए blogging कुछ हद तक easy हो जायेगा| एक बेहतर ब्लॉग बनाकर के आप पैसे कमा सकते हैं|
अभी भी ढेर सारे लोग ऐसे हैं जिन्हें लगता है की हमारा ब्लॉग कोई open करता है तो उसके पैसे हमें मिलेंगे लेकिन ऐसा नहीं है दोस्तों पैसे हमें advertisement के मिलते हैं यानि की जो advertisement हम अपने ब्लॉग पर add करते हैं उसके पैसे मिलते हैं ना की ब्लॉग open करने के|
Blog से पैसे कमाने के तरीके – How to earn money from blog
अगर आप एक ब्लॉग बना चुके हैं तो आपको पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको अपने ब्लॉग पर visitors लाने होंगे और ये visitors अगर search इंजन के द्वारा आ रहे हैं तो ये आपके लिए बहुत ख़ुशी की बात है और अगर केवल social media जैसे की Facebook, Twitter के द्वारा visitors आ रहे हैं तो सबसे पहले आप search इंजन के द्वारा visitors लाने की कोशिश करें|
आप ऐसे पोस्ट लिखे जो की इन्टरनेट पर पहले से बहुत कम हो| इससे आपके ब्लॉग पोस्ट रैंक होने के chances बढ़ जाते हैं और आपके ब्लॉग पर search engine के द्वारा visitors आने लगते हैं| अब हम जानेंगे की ब्लॉग बनाकर के पैसे कैसे कमा सकते हैं|
- Advertising: बहुत सारे ऐसे कंपनियां हैं जो की advertising के पैसे pay करते हैं जैसे की Google Adsense, Media.net etc. सबसे ज्यादा Google Adsense को लोग पसंद करते हैं क्योंकि यह अधिकांश language को सपोर्ट करता है और साथ ही साथ दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी Google का प्रोडक्ट है|आप इन सभी कंपनियों में से किसी का भी advertising अपने ब्लॉग पर लगा के पैसे कमा सकते हैं| Google Adsense के बारे में ज्यादा जानकारी|
- Affiliate marketing: बड़ी बड़ी online e-commerce कंपनियां या फिर Domain और hosting provider कंपनियां अपनी product को sale करवाने के लिए आपको link provide करते हैं जिस link को आपको अपने ब्लॉग पर लगाना होता है और उसके बाद जब भी कोई user उस link के द्वारा उस company का कोई भी प्रोडक्ट खरीदता है तो उसका आपको कुछ % commission मिलता है| ये पैसा कमाने का बहुत ही अच्छा माध्यम है|
- Writing Review: जब आपका ब्लॉग popular हो जायेगा तो बड़ी बड़ी कंपनियां या फिर बड़े बड़े संस्थान (institutes) अपने बारे में आपके ब्लॉग पर पोस्ट लिखने के लिए कहेंगे जिसके लिए आप उनसे चार्ज कर सकते हैं|
YouTube पर video अपलोड करके पैसे कमायें:
दुनिया के तीसरी सबसे popular website YouTube है हालाँकि आज के दिन में बच्चा बच्चा YouTube से वाकिब हैं| जब से भारत देश में Jio आया है तब से लोग internet की दुनिया में ज्यादा समय बिताने लगे हैं और ऐसे में लोग ज्यादातर YouTube पर समय बिताते हैं| अगर आप भी YouTube पर video देख कर के समय बिताते हैं तो यह पोस्ट आपके लिए काफी helpful है|अब आप YouTube से पैसे भी कमा सकते हैं चलिए जानते हैं कैसे?
अगर आपके पास कोई अच्छा सा हुनर है, अच्छा टैलेंट है तो आप उसका video बनाकर के YouTube पर अपलोड कर सकते हैं और Advertising के द्वारा पैसे भी कमा सकते हैं| अगर आपका YouTube channel बहुत ज्यादा popular हो जायेगा तो लोग आपको अपने product के promotion के लिए video बनाने को कहेंगे जिसके लिए वे आपको कुछ पैसे देंगे| इससे भी बड़ी बात जब भी कोई mobile या कोई भी चीज जो नया नया बन कर के market में launch होगा तो उसके बारे में लोगो को बताने के लिए या फिर उसे review करने के लिए कंपनी आपसे contact करेगी जिसके बाद वे उस product को आपके पास send करेंगे और उसको review करने के लिए कहेंगे|
आप review करने के बाद उस product को अपने पास ही रख सकते हैं क्योंकि review वाले product को आपसे वापस नहीं मांगेगी| जितने option मैंने ब्लॉग से कमाने का बताया था वे सभी option यहाँ पर भी लागु होते हैं|
Content writer बनकर के Online पैसा कमायें:
अगर आपको लिखने का शौक है और यदि आप अपना ब्लॉग नहीं बनाना चाहते हैं तो आप किसी और के ब्लॉग पर भी पोस्ट लिखकर के पैसे कमा सकते हैं| दुनिया में ऐसे ढेर सारे blogger हैं जो की पैसा देकर के content लिखवाते हैं|
अगर आप content राइटर बनना चाहते हैं तो इसके लिए आप online search कर सकते हैं या फिर Facebook में blogging group को join कर सकते हैं और फिर उनलोगों से पूछ सकते हैं की कौन से ब्लॉग पर लिखने के पैसे मिलेंगे|
आप जितना लम्बा content लिखेंगे उतना ही ज्यादा आपको पैसे मिलेंगे लेकिन एक बात का हमेशा ध्यान रखें की आपका content copy किया हुआ नहीं होना चाहिए| आप रिसर्च करने के लिए इन्टरनेट और दूसरी website की सहायता ले सकते हैं लेकिन रिसर्च करने के बाद आपको उस topic पर खुद से सोचकर के पोस्ट लिखने होंगे|
Freelancing के द्वारा Online पैसा कैसे कमायें
अगर आपके पास खाली समय होता है तो आप किसी दुसरे के लिए घर बैठे कार्य कर सकते हैं और उससे पैसे कमा सकते हैं| इन्टरनेट पर ऐसे ढेर सारे websites हैं जो की freelancing work provide करते हैं जैसे की Freelancer.com
Freelancer.com पर आपको ढेर सारे अलग अलग प्रकार के कार्य मिल जायेंगे जिसे आप घर बैठे पूरा कर सकते हैं और उनसे पैसे ले सकते हैं| Freelancing के और भी कई सारे websites है जिसके बारे में आप इन्टरनेट पर search कर सकते हैं|
Facebook से online पैसा कमायें
आप जब अपने daily लाइफ में रोज घंटो Facebook का इस्तेमाल करते होंगे लेकिन क्या आप जानते हैं की आप Facebook के द्वारा भी पैसे कमा सकते हैं| जी हाँ आप बिल्कुल सही पढ़ रहे हैं|
Facebook से online पैसा कमाने के लिए सबसे पहले आपको एक Facebook page बनाना होगा जहाँ पर आप ऐसे information share करें जो की लोगो के लिए helpful हो या फिर शायरी का भी page बना सकते हैं| और जब आपके page पर ढेर सारे likes जैसे की लाखो page likes हो जाएँ तो आप किसी भी product या किसी भी कंपनी के बारे में advertise कर सकते हैं और उससे पैसे कमा सकते हैं|
दुनिया में सबसे ज्यादा उपयोग होने वाला social sites Facebook है जिसे बच्चा बच्चा भी इस्तेमाल करता है| जितनी भी कंपनियां नयी नयी start होती है या फिर नयी नयी product launch करती है तो वे सभी अपने बारे में या अपने product के बारे में ज्यादा से ज्यादा advertise करवाने की सोचते हैं ताकि उनके product के बारे में ज्यादा से ज्यादा लोग जान सकें और ऐसे में Facebook बहुत ही अच्छा माध्यम है क्योंकि यहाँ युवा पीढ़ी से लेकर के बूढ़े लोगो तक सभी Facebook का इस्तेमाल करते हैं|
Video Tutorial
Conclusion and Final Words
आज के दिन में 100 में से 68% लोग इन्टरनेट का इस्तेमाल करते हैं और नयी नयी technology के कारण लोग online सभी कार्य करने लगे हैं जैसे shopping करना, कोई भी product बनवाना etc. अब अधिकांश लोग अपने business को online setup कर रहे हैं ताकि वे अपने product को दुनिया के अधिकांश कोने में बेच सकें| ऐसे में लोगो के online पैसा कमाने के chances बढ़ जाते हैं|
Online पैसा कमाने का ढेर सारे तरीके हैं लेकिन जो ज्यादा popular तरीके हैं उनके बारे में मैंने यहाँ पर लिखा है| इन सब के अलावा कुछ online पैसा कमाने का तरीका ये भी हैं| SEO (Search engine optimization), Digital marketing, Paid survey, Fiver,
मुझे उम्मीद है की Online पैसा कमाने के बारे में आपको पता चल गया होगा अब आप मेहनत करके online पैसा भी कमाएंगे| इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरुर share करें| Thank you.
Jayesh Kukreja says
Nice post brother, I have been surfing online more than 3 hours today, yet I never found
any interesting article like yours. It is pretty worth
enough for me. In my view, if all web owners and bloggers made good content
as you did, the internet will be much more useful than ever before.
There is certainly a lot to know about this issue.
I love all of the points you’ve made. I am sure this post
has touched all the internet viewers, its really really good post on building up new weblog.
Surabhi Rajpoot says
Thanks for this information