MS Word में Hindi Typing कैसे करें – How to type Hindi in MS Word? Hello Friends! How are you? Welcome again to Guptatreepoint blog. दोस्तों जैसा की आप सभी जानते हैं और नहीं जानते हैं तो मैंने इसके बारे में एक पोस्ट लिखा है की MS Word एक official application software है या हम कह सकते हैं की Microsoft word एक commercial word processor है जो की Microsoft office के द्वारा develop किया गया है| ज्यादा जानकारी के लिए निचे दिए गए पोस्ट को पढ़े|
अब बात आती है MS word में Hindi Typing करने की, तो friends मैं बता दूँ की MS word में हम सभी प्रकार के letter, नोटिस, resume इत्यादि बनाते हैं जो की different different language में होता है| ऐसे तो खास तौर पर English keyboard का इस्तेमाल लगभग सभी जगह किया जाता है लेकिन उसी keyboard से हिंदी language और बहुत सारे language लिखे जा सकते हैं|
लेकिन जिस प्रकार English लिखने में keyboard के एक button का केवल एक या दो काम होता है जबकि other language जैसे की हिंदी लिखने में Keyboard के एक button का इस्तेमाल एक से ज्यादा character लिखने के लिए किया जाता है और इसी कारण अधिकतर लोग हिंदी लिखने में confuse हो जाते हैं, क्योंकि सभी Keyboard में हिंदी language में use होने वाला character प्रिंटेड नहीं होता है जबकि English language में use होने वाले सभी character लगभग keyboard पर printed होते हैं जिससे English लिखना आसान हो जाता है|
English language में केवल 26 character होते हैं इसलिए इसे आसानी से Keyboard पर print किया जाता है लेकिन हिंदी और other language में ज्यादा character होने के कारण keyboard पर print करना थोडा मुश्किल होता है लेकिन बहुत सारे keyboard पर हिंदी भी प्रिंटेड होता है|
MS Word में Hindi Typing कैसे करें – How to type Hindi in MS Word?
आप MS word में Hindi Typing कुल दो प्रकार से कर सकते हैं| ऐसे और भी बहुत से option हैं जिसके द्वारा आप हिंदी टाइपिंग कर सकते हैं लेकिन मैं इस पोस्ट में दो तरीका के बारे में बताऊंगा जिसके द्वारा आप आसानी से हिंदी टाइपिंग कर सकते हैं|
बहुत सारे लोग ऐसे हैं जो पहले से कोई Government या Private job कर रहे हैं लेकिन अब उन्हें हिंदी टाइपिंग करने के लिए भी कहा जा रहा है| पर अब उनलोगों के लिए एक समस्या उत्पन्न हो जाती है की इतनी जल्दी हिंदी टाइपिंग कैसे करें? यदि आप भी इस समस्या से जूझ रहे हैं तो घबराने की कोई बात नहीं हैं क्योंकि आपका भाई, आपका शुभचिन्तक आपके लिए एक पोस्ट लेकर आया है जिसमें ये बताया गया है की MS Word में Hindi Typing कैसे करें?
Google Hindi Input Tools Software की मदद से
आजकल लगभग सभी लोग अपने computer में Google Hindi input tools software installed रखते हैं जिन्हें हिंदी टाइपिंग करना रहता है, चाहे वो सरकारी जॉब वाले हों या फिर प्राइवेट जॉब वाले| लेकिन अभी भी कुछ कुछ जगहों पर बिना किसी software के हिंदी टाइपिंग करना रहता है जो की थोडा मुश्किल होता है|
Google Hindi Input Tools एक application software है जो की Google के द्वारा develop किया गया है| इस software का काम हिंदी लिखने के लिए किया जाता है| इस software की मदद से आप सभी language आसानी से लिख सकते हैं| जिस प्रकार आप Hinglish language में चैटिंग करते हैं ठीक उसी प्रकार आपको यहाँ भी लिखना है लेकिन यह आपको Hindi language में convert कर देगा|
जैसे यदि आप लिखना चाहते हैं की “राम आम खाता है” तो आपको इसके लिए Hinglish language में कुछ इस प्रकार लिखना होगा “Ram aam khaata hai”. इस software को download और install करके उपयोग करने के बारे में मैंने पहले ही एक पोस्ट लिख दिया है जो की निचे दिया गया है|
आप इस software की मदद से आसानी से हिंदी language लिख सकते हैं इसके लिए आपको Keyboard में छपे हिंदी language को जानने की कोई जरुरत नहीं है|
Font Change करके:
Microsoft Word में एक Font area दिया हुआ रहता है जहाँ से आप Font के सारे formatting को change कर सकते हैं| MS Word में हिंदी लिखने के लिए कुछ Hindi font पहले से ही software में दिए हुए रहते हैं और यदि आपके computer में जो MS office installed है और यदि उसमें Hindi font नहीं है तो सबसे पहले आपको Hindi font download करके install करना होगा| मैंने अपने पिछले पोस्ट में Hindi font के बारे में बताया है Hindi font को computer में कैसे install करें?
जब आप अपने computer में Hindi font install कर लेंगे तो आपको सबसे पहले MS word को open करना होगा उसके बाद Home tab के अन्दर Font area में जाकर के Font style वाले box में Kruti Dev 010 या Mangal font select करना होगा|
अब उसके बाद आप अपने computer के MS word में Hindi लिख सकते हैं लेकिन यह process थोडा मुश्किल है क्योंकि इसके लिए आपको keyboard के सारे button याद रखने होंगे की कौन से button से कौन सा character लिखा जाता है|
Conclusion and Final Words
MS word में Hindi Typing करना ज्यादा मुश्किल नहीं है इसके लिए आप Google Hindi input tools software का इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर आप font स्टाइल change करके भी MS Word में Hindi Typing कर सकते हैं लेकिन ये font style change करने वाला process थोडा मुश्किल होता है जिन्हें हिंदी keyboard के बारे में जानकारी नहीं है उनके लिए|
मैंने इस पोस्ट में बताया की MS Word में Hindi Typing कैसे करें? मैं अगले पोस्ट में बताऊंगा की MS word को open कैसे करें? दोस्तों मुझे उम्मीद है यह पोस्ट आपको बहुत पसंद आया होगा इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ share जरुर करें| और यदि इस पोस्ट से related आपका कोई भी सवाल हो तो आप निचे दिए गए comment box के द्वारा पूछ सकते हैं मैं आपके सवालों के जवाब जल्द से जल्द देने की कोशिश करूँगा Thank you for visit Guptatreepoint blog.
Rajendra kumar says
सेवा मे, श्री माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी भारत सरकार विषय :प्राईवेट नौकरी में हो रहे अत्याचार कि सूचना हेतु प्रार्थना पत्र महोदय, सविनय निवेदन इस प्रकार है कोई भी प्राईवेट कंपनी प्राईवेट स्कूल या प्राईवेट शाँप मे जाँब पर हमें 6000 से 8000 हजार रुपये महीने देते है और 10 से 12घंटे की डुयुटी लेतेंहै और वही एक सरकारी नौकरी में एक चपरासी को हर महीने 45000 हजार रुपये मिलते है जो कि वह 8 कि डुयुटी देते है अतः माननीय प्रधानमंत्री जी से निवेदन है कि प्राईवेट नौकरी करने वाले गरीब लोगों की और अपनी कृरुणा और कृपा करें बस उन पर इतना ध्यान दे कि वो परिवार दोनों वक्त का खाना और दो बच्चों कि पढाई समय से कर सके. आपका गरीब नागरिक
saurav says
m s office me vo kon sa font hota hai jisko select karne ke baad jab bhi hum
english ki chat language me type karte hai to space tap karne ke baad likha
hua matter automatic hindi me convert ho jata hai . please tell me font name .
SUMIT KUMAR GUPTA says
iske liye aap google hindi input tool install kar skte hain https://www.guptatreepoint.com/google-hindi-input-tools/
nasima says
*sir ji*
m jab bhi kruti dev 10 font ko select karti hoo or hindi language me likhti hoo
tab m jab bhi keyboard se koi bhi key press karti hoo tab wo font apne aap hi change ho jata h koi or font aa jata h
jabki mujhe kruto dev 10
me hi likhna h
please help me sir ji ki m font ko kaise fix karoo please reply sir ji
SUMIT KUMAR GUPTA says
sabse pahle aap kuchh english word likhiye or phir usko select karke kruti dev font me convert kijiye uske baad space dekar apna word likhte jaiye. uske bad jo english word likhe the usko remove kar dijiye. Ye bydefault setting ke karan hota hai