Momo Challenge क्या है? यह लोगो की जान कैसे ले ले रहा है? What is Momo Challenge in Hindi? अभी कुछ दिन पहले ही “ब्लू व्हेल” नाम का एक गेम आया था जो बच्चो की जान ले ले रहा था, अभी ब्लू व्हेल पूरी तरह से सिमटा भी नहीं है की एक नया गेम इन्टरनेट पर वायरल हो रहा है जिसका नाम है “Momo Challenge” मोमो चैलेंज.
ब्लू व्हेल गेम को जिसने बनाया था उन्होंने एक बार अपने interview में कहा था की हमारे इस गेम को बनाने के पीछे ऐसे लोगो को मारना मकसद है जो की धरती पर बोझ हैं यानि की जिनके पास कोई काम नहीं है, क्योंकि दोस्तों जिसके पास कोई काम रहेगा या फिर दिमाग रहेगा तो वो ऐसे गेम को खेलेगा ही नहीं| ठीक उसी प्रकार Momo challenge भी है जो कुछ टास्क पूरी करने के लिए कहता है और उसके बाद कहता है की आपके mobile या computer का सारा डाटा हमारे पास आ चूका है अब तुमको मरना ही होगा, और ऐसे में बच्चे डर कर के आत्महत्या कर लेते हैं|
तो दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम यही बात करेंगे की आखिर Momo challenge क्या है? यह कैसे काम करता है और इससे लोगो के जान की खतरा कैसे है? नमस्कार दोस्तों. एक बार फिर से Guptatreepoint blog पर आपका स्वागत करता हूँ| तो चलिए देखते हैं की आखिर Momo challenge क्या है?
Momo Challenge क्या है ?
यह एक प्रकार का challenge हैं जो की बहुत ही खतरा भरा challenge है यानि की dangerous challenge है| इसमें एक बड़ी बड़ी बेहद डरावनी जापानी momo है जो की लोगो को challenge पूरा नहीं करने पर डांटती है और उन्हें धमकाती भी है| इससे डर कर user उसका सभी task पूरा करने के लिए तैयार हो जाते हैं और वही आगे चलाकर उनको आत्महत्या करने का भी task provide करती है जिससे अधिकांश लोग इसे भी task समझकर पूरा कर लेते हैं जबकि कुछ लोग इसके Depression का शिकार हो जाते हैं और बाद में वो लोग भी आत्महत्या कर लेते हैं|
मोमो चैलेंज गेम का नंबर आजकल बहुत ही वायरल हो रहा है, जिसमें एक तस्वीर लगी हुयी रहती है जो की बेहद डरावनी तस्वीर है| इस तस्वीर को एक जापानी कलाकार ने बनाया था जिनका नाम है “मिदोरी हायाशी“. उनका कहना है की यह तस्वीर सिर्फ उन्होंने अपने Exhibition (प्रदर्शनी) के लिए बनाया था और मिदोरी हायाशी का कहना है की इस गेम से मेरा कोई समबन्ध नहीं है| कुछ लोग इस तस्वीर को गलत तरीके से edit करके लोगो को डरा रहे हैं|
यह काम कैसे करता है?
अब आप सोच रहे होंगे की यह गेम कैसे काम करता है, दोस्तों मैं आपको इसके बारे में बता रहा हूँ और मेरा आपसे एक request है की आप कभी भी ऐसे गेम को नहीं खेलें और अपने दोस्तों और अपने परिजनों को भी इस गेम को खेलने से रोके ताकि सभी का भविष्य बचाया जा सके|
इस गेम में Whatsapp user को एक अनजान नंबर से message आता है जिसमें या तो Momo challenge का नंबर दिया हुआ रहता है या फिर Momo challenge का ही नंबर से message आता है जिसे आपको Momo नाम से उस नंबर को save करने के लिए कहा जाता है| आप जैसे ही उस नंबर को अपने Whatsapp contact में save करते हैं तो आपको Hi या Hello का message आता है और यही से आपका task का सफ़र यानि की Challenge का सफ़र शुरू हो जाता है|
आप जैसे जैसे इस Challenge में आगे बढ़ते जायेंगे तो आपको एक संदिग्ध (doubtful) नंबर से तरह तरह के डरावनी तस्वीरे और विडियो clips भेजे जाते हैं जो की बेहद ही डरावनी होती है और इससे यूजर बहुत ज्यादा डर जाते हैं| और उसके बाद user को कुछ टास्क दिया जाता है और यदि वह यूजर उस टास्क को पूरा नहीं करता है तो उसे तरह तरह से जान से मारने की धमकी दी जाती है, और ऐसे में डर कर यूजर उस टास्क को पूरा करने में लग जाता है जो की अंतिम पड़ाव तक आत्महत्या के रूप में एक टास्क मिलता है जिसे बहुत सारे यूजर पूरा कर लेते हैं|
दोस्तों बहुत सारे बच्चें online challenge game खेलने के बहुत ही शौक़ीन होते हैं और बच्चें का दिमाग बहुत ही कोमल और सीधा होता है जिसे जिस तरफ मोड़ा जाता है उस तरफ मुड जाते हैं, और ऐसे challenge game के द्वारा बच्चे डर जाते हैं और वो game के अंतिम पड़ाव तक चले जाते हैं|
क्या यह game भारत देश में पहुँच चूका है?
Friends! यह game खेलने से सबसे पहले अर्जेंटीना के एक 12 साल की लड़की की मौत हो चुकी है| और यह अब धीरे धीरे भारत देश में भी पहुँच चूका है| अभी हाल ही में राजस्थान के अजमेर में इसका पहला मामला देखा गया जहाँ पर एक छात्र ने फाँसी लगाकर अपनी जान गवां दी|
कुछ कुछ ब्लॉग पर या फिर news पर कुछ दिन पहले पोस्ट लिखे गए थे जिसमें बताया गया था की यह गेम भारत में नहीं आया है लेकिन अब यह गेम भारत देश में भी बहुत ही तेजी से फ़ैल रहा है और लोगो की जान ले रहा है| अभी हाल ही में इस गेम का एक दूसरा मामला पश्चिम बंगाल में दिखा है जहाँ पर एक छात्रा ने अपनी माँ से विवाद होने के बाद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखी थी जिसमें उसने लिखी थी की अब हम जीना नहीं चाहते हैं|
उसके थोड़े ही देर बाद एक अज्ञात नंबर से उसे Momo challenge game में हिस्सा लेने के लिए message आया जिस message के बारे में उसने अपने भाई को बताया, तो उसके भाई ने उसको game खेलने से मना किया और उसके बाद उसका रिपोर्ट थाने में दर्ज करवाई गयी जहाँ पर पुलिस उस message भेजने वाले अज्ञात नंबर को search कर रही है|
Whatsapp ने क्या कहा Momo challenge के बारे में:
अभी दुनिया में जितनी भी सोशल नेटवर्किंग साईट हैं हैं जैसे की Facebook, twitter और सोशल मीडिया apps जैसे की Whatsapp, ये सभी अपने users को प्राइवेसी देते रहने का कोई ना कोई नया option निकालते हैं जिससे उनके users किसी भी प्रकार के परेशानी में ना फंसे|
Whatsapp ने कहा है की Momo challenge game से मेरा कोई भी affiliated नहीं है मलतब की कोई भी रिश्ता नहीं है इसे advertise करने का इसलिए इस गेम से सावधान रहें| अभी कुछ दिन पहले ही Whatsapp ने अपने statement में कहा था की यदि आपको किसी भी अनजान नंबर से message आता है और आपको उस पर थोडा सा भी शक होता है तो आप उसे block कर सकते हैं या फिर हमें report कर सकते हैं जिससे हम उस नंबर की जाँच पड़ताल करेंगे|
Momo challenge game से बच्चे को कैसे बचाए?
इस गेम का ज्यादातर असर बच्चो पर पड़ रहा है क्योंकि आजकल के बच्चे Smartphone चलाने के शौक़ीन हो गए हैं और बच्चे ज्यादातर game खेलने के लिए ही smartphone का इस्तेमाल करते हैं| ऐसे में उनके parents को ये जरुर ध्यान देना चाहिए की उनके बच्चे कहीं गलत दिशा में तो नहीं जा रहे हैं न, अपने बच्चो को गलत दिशा में जाने से रोकने के लिए अभिभावक को उन पर हर समय नजर रखना जरुरी होता है और खासकर के उस समय जब वह smartphone और internet का इस्तेमाल करते हैं|
यदि आप भी चाहते हैं की आप अपने बच्चे को इस challenging game से कैसे बचाएं तो आपको कुछ ठोस कदम उठाने होंगे|
- आप हमेशा अपने Whatsapp या अपने बच्चो का Whatsapp contact check करते रहे, ताकि आपको इससे ये पता लग जाये की कहीं आपका बच्चा गलत नंबर पर या गलत लोगो से बात तो नहीं कर रहा है ना|
- अपने बच्चो से हमेशा एक दोस्त की तरह बात करें क्योंकि कोई भी बच्चा अपने माता पिता को किसी भी प्रकार के गलतियाँ जल्दी नहीं बताना चाहता है पर यदि आप उससे friendly तरीके से बात करेंगे तो वो अपने मन की सारी बात अपने माता पिता से share कर सकता है|
- अपने बच्चो को गलत और सही के बारे में जानकारी दें, अगर आपका बच्चा कभी भी गेम खेलने को कहे तो आप उसे सिंपल game खेलने के लिए दें और खासकर के ऐसे game ना खेलने दें जिसमें internet का इस्तेमाल होता हो|
- आप अपने बच्चो को smartphone से दूर रखने की कोशिश करें|
अगर आप अपने बच्चे को इस game के बारे में बताते हैं तो वो इस game को जरुर खेलना चाहेगा, इसलिए इस game के बारे में उसे ना ही बताएं और अगर उसे इस game के बारे में पता लग जाये तो उसे यह बताएं की यह game बहुत ही खतरनाक है, यानि की इससे तुम्हारे mobile का सारा data कोई चोरी कर लेता है| अपने बच्चो को किसी भी प्रकार समझाएं|
Conclusion and Final Words
बहुत सारे expert का मानना है की यह एक प्रकार का tool है जो की आपके Mobile data और Contact list को extract करने की कोशिश करता है मतलब की चोरी करने की कोशिश करता है| इस गेम को ज्यादातर handle करने वाले Cyber-criminals होते हैं| हालाँकि अभी तक यह पता नहीं लग पाया है की इस गेम को शुरुआत किसने की है| शायद आगे इसके बारे में पता लगाया जा सकता है|
तो दोस्तों मैंने इस पोस्ट में Momo challenge नाम के एक Virtual game के बारे में बताया है, और इससे अपने बच्चो को कैसे बचाएं ये भी बताया है| इस पोस्ट को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ जरुर share करें ताकि उन्हें भी इस गेम के नुकसान के बारे में पता लग सके| मेरी हमेशा से यही कोशिश है की आपको ऐसे ऐसे गलत प्रकार के challenging game से बचाते रहे इस पोस्ट के द्वारा मैंने आपको एक चेतवानी दी है की आप इस गेम को कभी भी ना खेलें| Guptatreepoint blog के इस पोस्ट को पढने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद|
Ajay kumar gupta says
Really यह बहुत ही अच्छी जानकारी है। यह विशेष रूप से बच्चों के लिए ही नही यह जानकारी बड़े लोगों के लिए भी क्योंकि मैंने अक्सर कई लोगों को देखा है कि वह Mobile के गेम खेलने में चिपके रहते हैं । वो लोग ही ज्यादातर इन गेम के भी शिकार हो जाते हैं। आपने यह post लिखकर बहुत ही महत्वपूर्ण काम किये हैं। धन्यवाद इस बेहद जानकारी को साझा करने के लिए ।
SUMIT KUMAR GUPTA says
आपके महत्वपूर्ण comments के लिए धन्यवाद| आपलोग मुझे ऐसे ही support करते रहें मैं आपलोगों के लिए और भी अच्छी अच्छी पोस्ट लेकर के आऊंगा