MilesWeb Sign Up and Earn 1000 rs – MilesWeb में account बनाकर 1000 रुपया कमायें? Hello Friends! How are you? Welcome again to Guptatreepoint blog. दोस्तों आज के इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा की MilesWeb क्या है और इसमें account create करके 1000 रूपये तुरंत कैसे कमायें? MilesWeb free review.
Friends! MilesWeb के तरफ से हमे Mail आया था की आप इस पर account create कीजिये और तुरंत 1000 रूपये कमाइए लेकिन मुझे विश्वास नहीं हो रहा था दोस्तों. पर हमने सोचा की एक बार account create करने में क्या जाता है? फिर मैंने इस पर account create किया और मैंने देखा की 1000 रूपये मेरे account में add हो चुके थे| तो मैंने सोचा की इसके बारे में मैं आपलोग को भी बता दूँ|
MilesWeb क्या है – What is MilesWeb?
यह एक Indian Hosting Company है जो की 2012 में registered किया गया था| यह इंडिया की सबसे बेस्ट होस्टिंग कंपनी मानी जाती है और साथ ही साथ trusted होस्टिंग कंपनी भी मानी जाती है| यह company different प्रकार के Hosting service provide करती है जैसे की Web Hosting, WordPress Hosting, Cloud Hosting, server इत्यादि. इसके साथ साथ यह Domain भी provide करती है|
दोस्तों इस hosting company का सबसे खास बात यह है की इसमें बहुत सारे hosting package के साथ साथ Free .com domain भी provide किया जाता है और यदि आप WordPress hosting buy करते हैं तो आपके उसके साथ साथ free Jetpack plugin भी provide किया जाता है|
यह company की service 24 x 7 hours available रहती है मतलब की आप 24 x 7 hours इस company के customer care से chat कर सकते हैं और साथ ही साथ इनका toll free नंबर भी available है|
इसके साथ साथ इसमें आपको server location भी select करने का option मिलता है और different server location का price थोडा सा different है| आप अपने हिसाब से server location select कर सकते हैं| यदि आप एक Hindi Blogger हैं तो मैं आपको suggest करूँगा की आप India का server location select करें|
MilesWeb Sign Up and Earn 1000 rs – MilesWeb में account बनाकर 1000 रुपया कैसे कमायें?
यदि आप 1000 रुपया कमाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको MilesWeb Affiliate account create करना होगा| तो चलिए मैं आपको बताता हूँ की affiliate account कैसे create करें?
Step 1: सबसे पहले आपको MilesWeb के Affiliate section में जाना होगा इसके लिए आप इस link पर क्लिक करें (Click here for Affiliate section)
Step 2: अब उसके बाद Sign Up के button पर click करें| आप जैसे ही Sign up के button पर click करेंगे तो आपके सामने एक फॉर्म open होगा जिसमें आपको अपना details enter करना होगा|
Step 3: Details enter करने के बाद सबसे निचे I agree के checkbox को tick करें और फिर Create My Account के button पर क्लिक करें|
Step 4: अब आपका account create हो जायेगा| अब आप अपने email और enter किये गए पासवर्ड के द्वारा login कर सकते हैं|
Banner या link अपने ब्लॉग में कैसे add करें?
अब बात आती है promotion का तो यदि आपके affiliate के द्वारा कोई hosting purchase करता है तो उसका Commission भी आपको मिलता है| आपको अपने Affiliate के banner के लिए सबसे पहले आपको अपने account में login करना होगा|
अब login करने के बाद Marketing Materials वाले मेनू पर click करके उसमें से option select कर सकते हैं की आप किस प्रकार का promotion category select करना चाहते हैं जैसे की Banner, Link, HTML ads etc.
Language supporting
जैसा की आप सभी जानते हैं की हिंदी हमारा भारत देश का राष्ट्रीय भाषा है| और अधिकतर हिंदी blogger हिंदी में ही हेल्प लेना चाहते हैं क्योंकि उन्हें ज्यादा English language की knowledge नहीं होती है इसलिए English में बात नहीं कर पाते हैं|
MilesWeb Hosting Company, अभी फ़िलहाल तीन language में service provide करती है मतलब की आप उनके Customer care से तीन language में हेल्प ले सकते हैं जैसे की हिंदी, English, मराठी|
Conclusion and Final Words
MilesWeb एक hosting company है जो की India की Best Hosting Provider company है| यह पोस्ट एक free review post है| यदि आप MilesWeb के affiliate account में sign up करते हैं तो आपको 1000 रूपये तुरंत आपके Affiliate account में add हो जाते हैं|
दोस्तों मैंने इस company का affiliate account use किया है मुझे भी तुरंत 1000 रूपये मिल गए थे इसलिए इस Company का review मैंने किया और इस पर मैंने पोस्ट लिखा| कृपया मुझे ये बताएं की यह पोस्ट आपको कैसा लगा| धन्यवाद|
Lalit says
Great way to make money online!
Johnthan says
Do you think MilesWeb is a good choice for newbies? As I am not sure to join to get hosting service from them…
It is a new company, is it?
SUMIT KUMAR GUPTA says
I haven’t used MilesWeb service yet but I asked to many MilesWeb users that how is the service of this company? Then all users says that this company is best for newbies and also for old blogger. That’s why, I will suggest you to buy MilesWeb hosting.
Yogita says
I thought affiliate marketing is a very hard. But by going through this article it seems so easy. Getting Rs.1000 immediately after joining the MilesWeb affiliate program is really worth. I am surely going to join their affiliate program.
Layla says
Nice article!!
I have recently started a new blog and I was planning to invest in affiliate marketing. This article motivates me to join MilesWeb affiliate program. Thank you!!
SUMIT KUMAR GUPTA says
Thank you for being here. Happy blogging journey.
Indra sinh says
1000 bank me transfer hoga
guptatreepoint says
jab do hajar hoga tab