आज के इस article में मैं आपको बताऊंगा की job कैसे खोजे? – Job के लिए online कैसे apply करें? हर कोई जॉब करना चाहता है चाहे वो बड़ा जॉब हो या छोटा, क्योंकि हर किसी को पैसे की जरुरत होती है और पैसे काम किये बिना नहीं आ सकते हैं| जब तक हम Bachelor degree तक पढाई करते हैं तब तक हम पर job का उतना pressure नहीं रहता है पर जैसे ही हमारी bachelor degree complete होती है job के टेंशन बढ़ने लगते हैं| इस article में हम अपनी लाइफ से related कुछ जानकारियां भी share करूँगा जिससे आप सबको एक सीख मिलेगी|
आज के दिन में सब कुछ digital हो गया है जिससे जॉब खोजना और भी आसान हो गया है क्योंकि कई सारे ऐसे job portals हैं जहाँ पर हमें जॉब से related जानकारीयाँ मिल जाती है| लेकिन आज के दिन में online धोखाधड़ी भी बढ़ गए हैं जिससे लोगो को सतर्क रहना बहुत ही जरुरी है| आज के ये पोस्ट उन सभी लोगो के लिए जो जॉब के लिए fresher है या फिर experienced person हैं|
Job कैसे खोजे और Online job के लिए कैसे apply करें इन्हीं सब बातो को आज के इस पोस्ट में जानेंगे ताकि किसी को भी जॉब search करने में परेशानी ना हो|
Job कैसे खोजें – Vacancy कैसे देखें – Job के लिए online कैसे apply करें?
अगर आप इस दुनिया में खुश रहना चाहते हैं तो आपके पास एक अच्छी जॉब होनी चाहिए तभी हम अपने पेट भर सकते हैं और अपने सपने पूरे कर सकते हैं और साथ ही साथ समाज में ख़ुशी से रहने के लिए एक अच्छा जॉब का होना बहुत जरुरी है| आज के युवा पीढ़ी जैसे ही कॉलेज लाइफ में enter करते हैं और 18 years से ऊपर age के होते हैं तो वे जॉब search करने लग जाते हैं और जॉब search करने के तरीके मालूम नहीं होने के कारण कुछ पैसे भी गवां बैठते हैं| तो अगर आप job search कर रहे हैं तो यह पोस्ट आपको जरुर पढनी चाहिए ताकि आप कभी भी गलती ना करें|
यह article मैं अपने experience के ऊपर लिख रहा हूँ| मैं एक Software Developer और Blogger हूँ| और मैंने अपने दो साल के working experience में बहुत सारे इंटरव्यू दिए और company में बहुत सारे नए candidate के interview भी लिए और इसमें मैं बहुत सारी ऐसी बाते नोटिस किया जो की आप सब को जानना जरुरी है|
इससे पहले हम थोड़े से Fresher और Experienced topic के बारे में बात करेंगे क्योंकि बहुत सारे लोगो को ये नहीं पता होता है की Fresher किसे कहते हैं या experienced किसे कहते हैं| जब मैं fresher था तो मुझे खुद fresher के बारे में मालूम नहीं था और बहुत सारे कंपनी के कॉल आने के बाद मुझसे पूछा जाता था की क्या आप fresher हैं तो मैं कुछ जवाब नहीं दे पाता था क्योंकि पहली बात मैं गाँव से belong करता था इस कारण मैं उतना develop नहीं था|
Fresher और Experienced किसे कहते हैं?
Fresher का मतलब होता है नौसिखिया यानी की वैसा person जो अभी अभी इस field में आया है यानि की इसने इससे पहले कही पर भी काम नहीं किया है| अगर कॉलेज लाइफ में बात करें तो College में fresher उनको बोला जाता है जो कॉलेज में नए नए join करते हैं यानी की प्रथम वर्ष के छात्रो को fresher बोला जाता है|
Experienced का मतलब होता है अनुभवी that means ऐसा person जो पहले कभी काम कर चूका है| जैसे मान लीजिये आप एक कंपनी में दो साल काम कर लिए तो आपके पास 2 साल का काम करने का experience हो गया है अब अगर आप company switch करते हैं यानी की किसी दुसरे कंपनी में काम करने के लिए जाते हैं तो आप अपने resume में अपने experience के बारे में लिख सकते हैं जिसके कारण कंपनी आपके resume पर ज्यादा ध्यान देगी|
Online job कैसे search करें – How to search job online?
Online job search करने के लिए ढेर सारे job portals उपलब्ध हैं जैसे की Indeed, naukari.com, monsterindia.com, workindia.in etc. आप यहाँ पर अपने skills से related जॉब search कर सकते हैं|
अब कुछ लोगो को skills के बारे में नही पता होगा तो मैं बता दूँ की skill उसको बोला जाता है जिसका आपके पास knowledge है जैसे अगर आपके पास teaching का knowledge है तो आपके पास teaching skill है, अगर आपके पास software developer का knowledge है तो आपके पास developing का skill है|
Online job search करने से पहले आपको कुछ बातो को ध्यान में रखना होगा तभी आप fraud से बच सकते हैं| निचे दिए गए बातो को ध्यान से समझें:
- Job search करने से पहले आप अपने skills को अच्छे से सोच लें की आप कैसा जॉब search करना चाह रहे हैं|
- जब आप जॉब search करेंगे तो आपको ढेर सारे कंपनी और consultancy का नाम show होंगे तो सबसे पहले उस जॉब description में दिए गए text को अच्छे से पढ़ें और पहले उस जॉब के requirement को देखें की क्या आपके पास जॉब requirement की criteria है अगर है तभी apply करें|
- कभी भी जॉब apply करने से पहले उस कंपनी या consultancy के बारे में online Google में जरुर search करें और उसका review जरुर पढ़ें|
- Job के लिए आपको कभी भी कॉल पर पैसे की मांग नहीं की जाती है इसलिए जो consultancy जॉब के लिए पैसा मांगे उससे दूर रहने की कोशिश करें|
- ऐसे Job portals पर आपको दो प्रकार की service मिलती है एक Free service और एक paid service. Free service में आपका resume कुछ लिमिटेड company तक ही share किये जाते हैं जबकि paid service में आपका resume top में कर दिया जाता है जिससे ढेर सारे कंपनियों के ध्यान आपके resume पर जाते हैं और वो आपको कॉल करते हैं| कोई भी जॉब पोर्टल Paid service अपने website पर ही provide करता है इसके लिए वे अपने website पर ही payment का option देते हैं इसलिए कभी भी किसी को Cash में payment ना करें या फिर किसी अन्य link के द्वारा payment ना करें|
- Apply करने से पहले उस कंपनी के बारे में अच्छे से जाँच पड़ताल कर लें|
जब भी आप fresher के तौर पर अपना resume online job portal पर अपलोड करते हैं तो ढेर सारे fraud consultancy आपको कॉल करते हैं और आपको फ़साने का काम करते हैं क्योंकि उस समय आपके पास जॉब में हो रहे धोखाधड़ी के बारे में knowledge नहीं होता है| इसलिए अगर आप fresher हैं तो कॉल आने के बाद सबसे पहले ये सवाल करें की क्या आप कोई कंपनी से बोल रहे हैं या फिर consultancy से बोल रहे हैं| अगर बोले की consultancy से बोल रहे हैं तो सबसे पहले लेन देन के बारे में पूछ लें क्योंकि वे लोग अक्सर पैसो की मांग करते हैं जो की बिल्कुल गलत है|
अगर आप Experience है और आप जॉब search कर रहे हैं तो सबसे पहले ऐसे कंपनी के बारे में search करें जो आपके current कंपनी से थोड़ी बड़ी हो क्योंकि आप Demotion नहीं चाहेंगे क्योंकि हर कोई हमेशा promotion ही चाहता है|
Fresher को जॉब search करने में क्या क्या परेशानियाँ होती है?
जब हम Fresher होते हैं तो जॉब search करना बहुत मुश्किल होता है क्योंकि हमारे पास जॉब search करने के techniques नही होते हैं इसलिए हमे ढेर सारे मुश्किलों का सामना करना पड़ता है|
जैसा की मैंने ऊपर के point में बताया की बहुत सारे consultancy पैसो के लिए fresher को टारगेट करते हैं और fresher जॉब के लालच में पैसे भी दे देते हैं और बाद में उनको जॉब भी नहीं मिलता है इसलिए हमेशा पैसे देने से पहले सोच समझकर पैसे दें और 90 % case में हम तो कहेंगे की पैसे ना ही दें वैसे consultancy से दूर रहें|
Consultancy क्या होता है?
हमलोगों ने consultancy के बारे में ऊपर ढेर सारी बाते की लेकिन बहुत सारे fresher को consultancy के बारे में knowledge नहीं होता है तो मैं बताता हूँ की consultancy क्या होता है?
Consultancy एक प्रकार के mediator होते हैं हिंदी में बोले तो एक सुझाव और सलाह देने वाली company होती है| Job के मामले में देखें तो company और job seeker (Job ढूंढने वाले) के बीच एक कंपनी involve होती है जो की consultancy होती है|
जब भी किसी कंपनी को Employee चाहिए होते हैं तो वे किसी consultancy से contact करते हैं और बोलते हैं की मुझे इस skill का employee चाहिए| अगर वो consultancy उस skill का employee उस कंपनी में join करा देता है तो company उस consultancy को पैसा pay करती है लेकिन कुछ consultancy employee से भी पैसे की मांग करते हैं जो की किसी भी तरह से सही नहीं है इसलिए ऐसे consultancy से हमेशा दूर रहें|
मैं खुद जब fresher था तो एक consultancy को 500 Rs. दे चूका था उसके बाद मुझे समझ आई की ये सब धोखाधड़ी करने वाले हैं करते धरते कुछ नहीं है|
Conclusion and Final Words
अगर आप अपने निकटतम शहर में जॉब search करना चाहते हैं तो आप Indeed और WorkIndia को follow कर सकते हैं और किसी बड़ी कंपनी में जॉब चाहते हैं तो इसके लिए बड़े बड़े जॉब पोर्टल जैसे की naukari.com, monsterindia.com पर apply कर सकते हैं|
मैंने अपने दो साल के experience में कुछ ऐसा देखा है की जिससे IT field के employee के पास knowledge होने के बाद भी वो किसी कंपनी में select नहीं हो पाते हैं तो उनके लिए मैं YouTube और ब्लॉग पर Tutorial ला रहा हूँ| जो की फ़िलहाल बिल्कुल free होगा और उसमें आपको बहुत कुछ सीखने को मिलेगा तो बने रहिये हमारे साथ और हमारे YouTube channel को subscribe जरुर करें (Click here for my YouTube channel) तो आज के इस article में मैंने बताया की Job कैसे खोंजें और Job के लिए online apply कहा करें? मुझे उम्मीद है यह आपके लिए काफी helpful रहा होगा|
Read Also:
Baljeet says
Join. Job