Jharkhand E-kalyan Scholarship 2018-2019 Online Form Fill-up at Ekalyan.cgg.gov.in? Hello Friends! How are you? Welcome again to Guptatreepoint blog. दोस्तों जैसा की सभी students scholarship form fill up की जानकारी के लिए इंतजार कर रहे थे तो अब उनका इंतजार ख़त्म हो चूका है मतलब की Online Form filling का date आ चूका है|
Jharkhand राज्य और Jharkhand राज्य से बाहर पढने वाले बहुत से ऐसे छात्र छात्राएं होते हैं जो की अपना tuition fee pay करने में सक्षम नहीं होते हैं तो ऐसे छात्र छात्राओं के लिए सरकार प्रत्येक साल scholarship form fill-up करवाती है जिससे गरीब बच्चो को सहायता राशी प्रदान किया जा सके|
अभी हाल ही में कुछ दिन पहले खबर छपी थी की झारखण्ड राज्य से बाहर जाकर पढने वाले छात्र छात्राओं को scholarship प्रदान नहीं की जाएगी, यह खबर सभी subjects के students के लिए नहीं था| लेकिन अभी तक इसका कोई notification website पर available नहीं किया गया है जिससे ये पता चल सके की झारखण्ड राज्य से बाहर जाकर के पढने वाले छात्र छात्राओं को scholarship मिलेगी या नहीं| इसकी ज्यादा जानकारी के लिए आप E-Kalyan के Help desk में call कर सकते हैं या फिर इसके official website पर notification देख सकते हैं|
Note: Notification में किसी भी प्रकार का अगर changement होता है और यदि इस पोस्ट में update नहीं किया जाता है तो आप E-Kalyan के ऑफिसियल website पर देख सकते हैं, इसके लिए Guptatreepoint के team की कोई जिमेवारी नहीं होगी|
E-Kalyan scholarship के लिए आय की अधिकतम सीमा:
अनुसूचित जाति, जनजाति के छात्र और छात्राएं जिनके माता – पिता / अभिभावक की सभी स्रोतों से वार्षिक आय 2.50 लाख रूपये से अधिक नहीं हो तथा पिछड़ी जाति के छात्र / छात्राएं जिनके माता – पिता या अभिभावक की सभी श्रोतो से वार्षिक आय 1.00 लाख रूपये से अधिक नहीं हो, इस योजना के अंतर्गत scholarship प्राप्त करने वाले students अन्य कोई scholarship का लाभ प्राप्त नहीं कर सकते हैं|
Credit goes to : Prabhat Khabar News Paper
Jharkhand E-Kalyan Scholarship Form Fill-up करने के लिए आवश्यक documents:
यदि आप Jharkhand E-Kalyan Scholarship Form Fill-up करके scholarship का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपके पास निचे दिया गया document होना चाहिए|
- Passport size photo
- Online के माध्यम से निर्गत आय प्रमाण पत्र (Income Certificate) (अंचलाधिकारी/ अनुमंडल पदाधिकारी अथवा उपयुक्त स्तर से निर्गत) की मूल प्रति (दिनांक – 01.04.2018 से निर्गत आय प्रमाण पत्र मान्य होगा|
- Online के माध्यम से निर्गत जाति प्रमाण पत्र (Caste certificate) (अंचलाधिकारी/ प्रखंड विकास पदाधिकारी/ अनुमंडल पदाधिकारी अथवा उपयुक्त स्तर से निर्गत) की मूल प्रति
- Online के माध्यम से निर्गत आवासीय प्रमाण पत्र (Residential certificate) (अंचलाधिकारी/ प्रखंड विकास पदाधिकारी/ अनुमंडल पदाधिकारी अथवा उपयुक्त स्तर से निर्गत) की मूल प्रति
- Online आवेदन करने के बाद form का print आउट जिस पर छात्र और उसके अभिभावक के हस्ताक्षर सहित upload करना होगा|
- पूर्व परीक्षा के अंकपत्र (Mark sheet of previous exam) की अभिप्रमाणित प्रति|
- संस्थान के लेटर हेड में संस्थान द्वारा वर्तमान वर्ष के लिए निर्गत Bonafide Certificate (With fee structure निर्गत संख्या व दिनांक के साथ) की मूल प्रति (एक पृष्ठ में)
- छात्र के नाम पर बैंक खाता passbook की पृष्ठ जिसमें Account Number और IFSC Code available हो, की छायाप्रति (बैंक खाता को आधार संख्या से जुड़ा हुआ होना चाहिए) Scholarship की राशि DBT के माध्यम से सुयोग्य छात्रों के खाते में Transfer की जाएगी|
Online आवेदन करने की समय सीमा|
S.No. | Events | Starting Date | Ending Date |
---|---|---|---|
1 | मास्टर डाटा बेस में संस्थाओं एवं पाठ्यक्रमों का पंजीकरण | 26 - 07 - 2018 | 16-08-2018 |
2 | राज्य या जिला स्तर पर संस्थानों का Approval | - | 27-08-2018 |
3 | सम्बंधित छात्र - छात्रा द्वारा scholarship form fill-up करने की प्रक्रिया | 30-08-2018 | 15-09-2018 |
4 | जिला स्तर पर Scholarship स्वीकृति समिति की बैठक | - | 30-09-2018 |
5 | Scholarship भुगतान की प्रक्रिया | - | 15-10-2018 |
Jharkhand E-Kalyan Scholarship के लिए कैसे आवेदन करें?
यदि आप झारखण्ड राज्य के अन्दर या बाहर स्थित Institute / College में पढ़ाई कर रहे हैं तो आपको E-Kalyan के official website पर जाकर के अपना account create करना होगा और उसके बाद ही आप Application form fill-up कर सकते हैं|
अगर आप पहले से ही E-Kalyan के website पर registered हैं तो आपको फिर से account create करने की कोई आवश्यकता नहीं है, अगर आप password भूल चुके हैं तो आप अपना password recover कर सकते हैं|
Step 1: सबसे पहले आप E-Kalyan के official website पर जाएँ (Click here to go to official website)
Step 2: अब उसके बाद Student Login menu पर click करें| अब एक page open होगा जिसमें Sign in और Sign up का option show होगा| यदि आप पहली बार scholarship के लिए अप्लाई कर रहे हैं तो सबसे पहले आपको Sign up पर click करके account create करना होगा|
Step 3: यदि आपके पास username और password पहले से available है तो आप Sign in पर click करके अपना username और password से login कर सकते हैं|
Step 4: Login करने के बाद Apply का option show होगा उस पर आपको click करना है| अब उसके बाद Application form fill-up करने के लिए एक form show होगा जिसे fill-up करना होगा|
Step 5: Application form fill-up करने के बाद जब आप सबमिट करेंगे तो आपको भरा हुआ application print करने का option देगा जहाँ से click करके आपको application print करना है और उसके बाद उसका Hard copy print out करके उस पर अपना Sign और अपने माता या पिता का हस्ताक्षर करना है|
Step 6: अब आपको ऊपर में जितना भी required document बताएं गएँ हैं उन सभी को scan करके upload करना होगा| उसके बाद आपका application final submit हो जायेगा|
Conclusion and Final Words
अगर आप झारखण्ड राज्य के निवासी हैं और यदि आप झारखण्ड राज्य के या झारखण्ड राज्य से बाहर स्थित किसी भी कॉलेज में पढ़ाई कर रहे हैं तो आप इस scholarship form को fill-up कर सकते हैं|
मैंने इस पोस्ट में Jharkhand E-Kalyan Scholarship के बारे में बताया है| मुझे उम्मीद है की यह पोस्ट आपके लिए काफी helpful होगा| इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरुर share करें और साथ ही साथ अगर आपको form fill-up करने में कोई परेशानी होती है तो आप निचे दिए गए comment box में पूछ सकते हैं| thank you for visit Guptatreepoint blog.
Leave a Reply