Hello Friends! मैं सुमित कुमार गुप्ता एक बार फिर से Guptatreepoint.com ब्लॉग पर आपका स्वागत करता हूँ| आज के इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा की Internet download manager क्या होता है? Computer में Internet download manager कैसे download करते हैं और इसे कैसे install करते हैं?
Internet download manager क्या है और इसका उपयोग क्यों होता है?
Internet download manager एक software है जिसका उपयोग computer में internet से video, audio, PDF file इत्यादि download करने के लिए किया जाता है| इसका generally use Video download करने के लिए किया जाता है जैसे YouTube से video download करने के लिए किया जाता है क्योकि YouTube video download करने का कोई भी option directly नहीं देता है|
इस software के द्वारा हम अपने computer में किसी भी file को fast download कर सकते हैं| that means यह किसी भी प्रकार के file को fast download करने में मदद करता है| Fast speed आपके Internet speed के अनुसार तय होता है|
Computer में internet Download manager को कैसे download करें?
सबसे पहले हम इस software को अपने computer में download करने सीखेंगे| यह software आपको 30 दिन trial version मिलता है| अगर आप इसका full version लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कुछ पैसे देने पड़ते हैं| ऐसे बहुत सारे website हैं जो की बहुत सारे software का full version भी free में available करते हैं|
इस पोस्ट में मैं आपको trial version के बारे में बताने जा रहा हूँ| इसमें आप directly Internet download manager के official website से इस software को download कर सकते हैं| यह software मात्र 7 MB का है|
इस software को download करने के लिए दिए गए link पर click करें (यहाँ से internet download manager को download करें)
अब उसके बाद Download internet download manager now के link पर click करें| आप जैसे ही इस link पर click करेंगे तो ये software आपके computer में download होने लगेगा|
Computer में Internet download manager software को कैसे install करें?
जब आपके computer में internet download manager download हो जायेगा तब उसके बाद बारी आता है install करने का| जैसा की आप सभी जानते होंगे की computer में किसी भी software पर काम करने के लिए सबसे पहले हमें उसे अपने computer में install करना पड़ता है|
जो software अभी आपने download किया है वो generally Download folder के अन्दर होता है पर अगर आपने download location change कर रखा होगा तो आपके location के अनुसार वह software store होगा|
First step: सबसे पहले आप अपने computer में उस drive या location को open करें जिसमें आपका software download हुआ है|
Second step: अब उसके बाद उस software पर double click करें| आप जैसे ही double click करेंगे तो एक pop-up box open होगा जिसमें आपको Yes पर click करना है|
Third step: अब उसके बाद आपको Next पर click करना है|
Fourth step: अब उसके बाद एक और नया pop-up box open होगा जिसमें कुछ terms and conditions दिए हुवे रहेंगे इसे आप पढना चाहें तो पढ़ सकते हैं उसके बाद निचे में I accepts the terms in the license agreement के option के पहले दिए गए box को tick करें उसके बाद Next पर click करें|
Fifth step: अब उसके बाद दो बार और Next पर click करें और फिर आपके computer में internet download manager का software install होने लग जायेगा| जब complete install हो जायेगा तब Finish पर click करें|
Congratulations! आपके computer में internet download manager install हो चूका है|
Browser में extension कैसे install करें|
सबसे पहले जान लेते हैं की Extension क्या होता है? Operating system में Extension किसी भी software या file का ending name होता है जो की Computer को file का type पहचानने में मदद करता है| यही web browser में जब हम किसी भी software को add करते हैं ताकि वह browser में work कर सके उसी को extension कहा जाता है|
जब आप Internet download manager को अपने computer में install कर लेंगे तब उसके बाद इसका extension अपने आप default browser में add हो जाता है और अगर आपके web browser में इसका extension add नहीं हुआ है तो आप निचे बताये गए तरीके से add कर सकते हैं|
First step: सबसे पहले आप अपने computer में browser open कर लें| मैं यहाँ Chrome browser में extension add करने का तरीका बता रहा हूँ|
Second step: अब उसके बाद सबसे ऊपर right side में three dot symbol पर click करें| आप जैसे ही इस symbol पर click करेंगे तो एक drop down menu open होगा जिसमें आपको More Tools पर click करना है उसके बाद Extension पर click करना है|
Third step: अब उसके बाद Internet Download Manager का extension show होगा अगर यह पहले से active नहीं है तो इसे active करें| active करने के लिए on off cursor को click करें|
Fourth step: बहुत बार ऐसा होता है की आपके computer के browser में Internet download manager install करने के बाद भी extension add नहीं होता है तो ऐसी स्थिति में Extension page पर सबसे ऊपर left side में Three line symbol पर click करें और फिर सबसे निचे Open chrome web store पर click करें या इस link पर click करें (click here for open chrome web store)
Fifth step: अब उसके बाद Left side में एक search box होगा जिसमें आपको internet download manager search करना है| अब आपके सामने internet download manager का list show होगा जिसमें आपको Add to chrome पर click करना है|
sixth step: अब यह checking होने के बाद आपके computer के web browser में add हो जायेगा|
Read Also: YouTube पर video कैसे upload करें?
Final words
मैंने इस पोस्ट में बताया की internet download manager क्या होता है और इसे computer में कैसे download और install करते हैं और साथ ही साथ मैंने ये भी बताया की इसके extension को web browser में कैसे add करते हैं|
मुझे उम्मीद है की यह पोस्ट आपको बहुत पसंद आया होगा| इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ Share जरूर करें और साथ ही साथ यदि इस पोस्ट से related कोई सवाल है तो आप हमसे Comment box के द्वारा पुँछ सकते हैं| मैं आपके सवालों के जवाब जल्द से जल्द देने की कोशिश करूँगा|
यदि आप हमारे blog पर कोई भी पोस्ट करना चाहते हैं तो आप हमसे contact कर सकते हैं या आप अपने पोस्ट को हमे मेल कर सकते हैं अगर आपका पोस्ट हमे पसंद आएगा तो हम आपके पोस्ट को आपके नाम के साथ publish करेंगे| मेरा email id है guptatreepoint [at] gmail.com
sanju dangar says
bahut hi badiya internet download manager ke baare me di hai.