नमस्कार दोस्तों! मैं सुमित कुमार गुप्ता एक बार फिर से Guptatreepoint.com ब्लॉग पर आपका स्वागत करता हूँ आज के इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा की Blogger में IntenseDebate commenting System कैसे Add करें? इसे CommentLuv plugin के नाम से भी जाना जाता है या दूसरे शब्दों में आप कह सकते हैं की Blogger में WordPress जैसा Comment System कैसे add करें?
जैसा की आप सभी जानते हैं की Blogger के in-built commenting System बहुत ज्यादा attractive नहीं होता है जिस कारण से लोग आपके ब्लॉग पर comment करना पसंद नहीं करते हैं| यदि आप अपना ब्लॉग blogger platform पर चलाते हैं तो अब आपको tension लेने की कोई जरुरत नहीं हैं क्योकि अब WordPress जैसा Comment System आप Blogger में भी add कर सकते हैं जिससे आपका comment system में name, email, और website URL का box अलग अलग मिलेगा|
आपको पता होना चाहिए की comment हरेक Blogger के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होता हैं क्योकि Google वैसे ही ब्लॉग पोस्ट को पसंद करता है जिस पर अच्छे article लिखे गए हो और जिस पोस्ट पर पोस्ट से related comment होता है और पोस्ट ज्यादा से ज्यादा Share किया गया हो|
सभी ब्लॉग में Comment बॉक्स होना बहुत ही जरुरी है क्योकि readers अपने सवाल comment box के द्वारा पूछते है इससे आपका SEO भी improve होता है|
Blogger में IntenseDebate Commenting System कैसे लगाते हैं?
यदि आप अपने ब्लॉग में attractive Comment system add करना चाहते हैं और अपने visitors को अपने ब्लॉग की ओर attract करना चाहते हैं तो इस पोस्ट को ध्यान पढ़ें| इस पोस्ट में मैं बताने जा रहा हूँ की blogger blog में attractive comment System कैसे add करें|
बहुत सारे लोग अपने blog को WordPress platform पर इसलिए transfer कर लेते हैं क्योकि Blogger के comment System उन्हें अच्छा नहीं लगता अगर आप भी अपने Blogger blog को WordPress पर transfer करने जा रहे हैं तो transfer करने से पहले इस पोस्ट को एक बार जरूर पढ़ें|
लोग सोचते हैं की Blogger में बहुत सारा option नहीं मिलता है लेकिन ऐसा नहीं है अब Blogger platform blogging के लिए बेहतर होने लगा है क्योकि धीरे धीरे Blogger अपने platform में कुछ option add करने लगे है जिससे user को blogging करने में आसानी हो|
IntenseDebate Commenting System क्या है?
यह एक Commenting service है जो की blogging platform पर attractive Comment box add करने की facility provide करती है| यह 2006 में develop किया गया था blogging platform पर attractive comment box add करने के लिए जैसे की Blogger, WordPress, Tumbler etc.
इस Commenting system के क्या क्या फायदे हैं:
दोस्तों हम कोई भी product या features add करने से पहले उसके फायदे के बारे में जानना चाहते है ताकि अगर उसका कोई फायदा हमें दिखे तभी हम उस product या features को अपने blog पर add करते हैं बिना फायदा के आज के दुनिया में कोई कुछ नहीं करता है| तो चलिए देख लेते हैं की इसके क्या क्या फायदे हैं?
Attractive comment system: जैसा की आप सभी जानते हैं की लोग attractive चीज के तरफ ज्यादा attract होते है इसलिए हमें अपने blog या website के design को attractive बनाना चाहिए ताकि हमारे जितने भी visitors हैं वो हमारे ब्लॉग पर बार बार visit करें और आप जानते ही होंगे की एक blogger के लिए visitors कितने जरुरी होते हैं| यह Email name Comment और website URL सबके लिए अलग अलग box provide करता है इसलिए ज्यादा attractive लगता है|
Comment Editing: जब आप Comment करते हैं और Comment में कुछ गलत लिखा जाता है और आप उसे Edit करना चाहते हैं तो यह features in-built Commenting System में नहीं होता है लेकिन IntenseDebate Commenting System Edit करने की facility provide करता है जिससे की आप Comment करने के बाद भी आप अपने Comment को Edit कर सकते है|
Comment Voting: यह एक बहुत ही अच्छा facility provide करता है जिसके द्वारा readers किसी दूसरे के comment को vote कर सकते हैं| जैसे आप Facebook में किसी भी पोस्ट को like करते हैं ठीक उसी प्रकार यहाँ पर भी like का option रहता है ताकि लोगो के ये पता चलता है की यह comment का जवाब सही दिया गया है|
Comment Sharing: यदि को comment या कोई post आपको बहुत ज्यादा पसंद आता है तब उसको आप अपने दोस्तों के साथ Share करते हैं ठीक उसी प्रकार जब कोई comment को आप अपने दोस्तो के साथ Share करना चाहते हैं तो in-built Commenting system ये facility provide नहीं करता है लेकिन IntenseDebate Commenting system comment Sharing का option provide करता है|
Steps to add IntenseDebate Commenting System to Blogger:
First step: सबसे पहले आप अपने Blogger Account में Login करें और उसके बाद blogger dashboard के बगल में Theme option पर click करें और उसके बाद Backup/Restore पर click करें|
Second step: अब आपके सामने एक box open होगा जिसमें आपको Download Theme पर click करना है जिससे की आपका blog का template का backup बन जायेगा क्योकि यह आगे के steps में काम आएगा|
Third step: अब IntenseDebate का official website open करें और उसके बाद अपना Account create करे इसके लिए आपको Sign up पर click करना होगा| यदि आपके पास पहले से ही IntenseDebate account है तो आपको दुबारा account create करने की जरुरत नहीं है|
Fourth step: अब आपके सामने एक नया पेज open होगा जिसमें आपको अपना details भरना है और उसके बाद Second option को select करना है “I want to install IntenseDebate on my Blog or Website” और फिर signup पर click करना है|
Fifth step: अब आपके Email पर एक verification link send होगा| आप अपना email account open करें और उसके बाद लिंक पर click करके account verification Complete करें|
Sixth step: अब उसके बाद Go to your Dashboard option पर click करें| और उसके बाद Install IntenseDebate option पर click करें जो की dashboard के right side में रहता है|
Seventh step: अब उसके बाद अपना ब्लॉग का URL enter करें और उसके बाद Next Step पर click करें|
Eighth step: यदि आप अपने ब्लॉग के सभी पोस्ट में इस Comment System को Add करना चाहते हैं तो Second option select करें मैं यहाँ पर first option select कर रहा हूँ क्योकि मैं केवल नए पोस्ट पर इस comment system को add करना चाहता हूँ|
और उसके बाद Choose file पर click करें और अपने Blogger theme के backup file को upload करें जो की आपने शुरू में backup बनाया था| और उसके बाद Upload file and Continue option पर click करें|
Ninth step: अब आपको एक कोड मिलेगा जिसे बिना कुछ Change किये हुवे copy करना है|
Tenth step: अब अपने Blogger account को open करें और उसके बाद Blogger dashboard के बगल में Theme और उसके बाद Edit HTML पर click करना है|
Eleventh step: अब पहले से जो कोड आपके Blogger blog में है उस पुरे code को Delete करना है और उसके बाद copy किये गए code को paste करना है| और उसके बाद Save Theme पर click करना है|
Twelfth step: अब उसके बाद फिर से IntenseDebate वाले tab में जाये और फिर Configure the IntenseDebate account के लिंक पर click करें और उसके बाद Save Setting पर click करें|
Congratulations! आपने अपने Blogger ब्लॉग में IntenseDebate Commenting System Add कर चुके हैं|
Comment Setting कैसे करें?
जब आपके ब्लॉग पर कोई Comment करेगा और आप चाहते हैं की जब उस Comment को आप approve करें तभी वो comment Publish हो तो आप दिए गए Setting को follow करें|
इससे हमे यह फायदा होता है की कोई भी गलत comment Publish नहीं होगा और साथ ही साथ सभी comments का आप जवाब भी दे सकते हैं|
First step: सबसे पहले अपने IntenseDebate dashboard में जाएँ और उसके बाद अपने website link को select करें जिसमें आप Comment setting करना चाहते हैं|
Second step: अब Setting tab में moderation पर click करें और उसके बाद Moderate all comments को select करें| और उसके बाद Setting को Save कर दें|
अब आपके blog पर जितने भी comments आएंगे वो सबसे पहले admin के द्वारा approve किये जायेंगे तभी वह आपके ब्लॉग पर शो होंगे|
Read Also: Blogger में Disqus Commenting System कैसे Add करें?
Read Also: Blogger में WordPress जैसा Comment कैसे करें और backlink कैसे बनायें?
यह भी पढ़ें: Google Adsense के द्वारा Banned website को कैसे check करें?
Final Words
मैंने इस पोस्ट में बताया की कैसे IntenseDebate Commenting system को Blogger blog में add करें| मुझे उम्मीद है की यह पोस्ट आपको बहुत ज्यादा पसंद आया होगा इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरूर share करें| यदि इससे related आपका कोई सवाल है तो आप हमसे comment box के द्वारा पूछ सकते हैं मैं आपके सवालों के जवाब जल्द से जल्द देने की कोशिश करूँगा|
यदि आप हमारे ब्लॉग पर कोई Guest post करना चाहते हैं तो आप हमसे Contact कर सकते हैं या आप अपना पोस्ट हमें मेल कर सकते हैं यदि आपका पोस्ट हमें पसंद आएगा तो हम आपके पोस्ट को आपके नाम के साथ अपने ब्लॉग पर जरूर Publish करेंगे| मेरा Email id है| Guptatreepoint [at] gmail.com
Leave a Reply