IFSC Code क्या है? किसी भी बैंक का IFSC Code कैसे पता करें? What is IFSC? How to find IFSC code of any bank? Hello Friends! How are you? Welcome again to Guptatreepoint blog. दोस्तों आज के इस पोस्ट में मैं आपको IFSC Code के बारे में बताऊंगा की आखिर IFSC Code क्या होता है और यह क्यों जरुरी होता है? इसके साथ साथ मैं ये भी बताऊंगा की किसी भी बैंक का IFSC Code कैसे पता करें?
जब भी आप online पैसा transfer करते होंगे या फिर एक बैंक से दुसरे बैंक में पैसा transfer करते होंगे तो आपसे IFSC code माँगा जाता है लेकिन क्या आप जानते हैं की IFSC code क्या होता है और यह code क्यों इस्तेमाल किया जाता है? यदि नहीं तो इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ें|
IFSC Code क्या है? यह code कैसे होता है?
IFSC का full form “Indian Finance System Code” (भारतीय वित्त प्रणाली संहिता) होता है| यह 11 character का एक code होता है जो की सभी बैंक के अलग अलग ब्रांच को अलग अलग code provide किये गए हैं| IFSC code का simple नाम IFSC है जिसमें ‘C’ letter code को represent करता है लेकिन लोग इसको IFSC code बोलते हैं जो की बोलने या सुनने में सीधा होता है|
यह code किसी भी बैंक के ब्रांच को identify करने में मदद करता है| यह code का उपयोग online पैसा transfer करने में या फिर NEFT या RTGS के माध्यम से पैसा transfer करने में होता है| यह code unique होता है जो की एक ब्रांच को केवल एक ही code उपलब्ध कराए जाते हैं| जैसे किसी भी ब्रांच में 1 लाख लोग खाता खुलवाए हैं तो उन सभी को same IFSC code provide किया जायेगा| यह code बैंक के ब्रांच को identify करने के लिए helpful होता है मतलब की यह code user के information को identify करने के लिए उपयोग नहीं होता है|
यह code 11 character का एक unique code होता है जिसमें शुरू के चार character बैंक के नाम को represent करते हैं, पांचवा character zero होता है जो की future use के लिए reserved होता है| और अंतिम के छः character numeric होते हैं यह alphabetic भी हो सकते हैं जो की Bank के ब्रांच code को represent करते हैं| जैसे: SBIN0000061, ORBC0102010.
IFSC Code क्यों जरुरी होता है?
जैसा की मैंने ऊपर में बताया की यह code बैंक के ब्रांच location को identify करने में मदद करता है| जब आप किसी एक बैंक शाखा से दुसरे बैंक (other bank) में पैसा भेजते हैं तब आपको IFSC code की जरुरत पड़ती है या फिर जब आप online किसी दुसरे के बैंक account में पैसा transfer करते हैं तब आपको IFSC code add करना पड़ता है जो की bank के ब्रांच को identify करता है|
यह केवल भारत में ही नहीं बल्कि दुसरे देशों में भी इस्तेमाल किया जाता है| यदि आप किसी दुसरे देश से भी अपने बैंक account में पैसा लाना चाहते हैं या फिर आप किसी दुसरे देश से भारत देश में या फिर किसी अन्य देश में पैसा भेजते हैं तो भी आपको IFSC code की आवश्यकता पडती है|
एक बात का हमेशा ध्यान रखें की जिस बैंक में आपका account है यदि उसी बैंक के Home branch (जिस ब्रांच में आपका account है) के द्वारा आप अपने account में पैसा डालते हैं तो आपको IFSC code देने की कोई जरुरत नहीं है|
Bank IFS Code, branch के destination तक message पहुंचाने के लिए NEFT और RTGS के द्वारा use किया जाता है|
IFS Code कैसे पता करें?
दोस्तों जब हम किसी के बैंक account में पैसा transfer करते हैं तो हमसे IFSC CODE माँगा जाता है और यदि उस समय हमें IFSC code नहीं पता होता है तो दुसरे person को call करना पड़ता है IFSC code पूछने के लिए लेकिन अब आप अपने से IFSC code जान सकते हैं लेकिन इसके लिए केवल आपको यह पता होना चाहिए की कौन सा बैंक है और कौन से ब्रांच में account हैं|
इस code को आप कुल तीन तरीको से जान सकते हैं|
- Online website से
- Bank Passbook से
- Cheque book से
Online Website से IFSC Code कैसे जाने?
जब हमारे पास अगले person का केवल account number, नाम और bank के ब्रांच का नाम पता होता है तो हम website से आसानी से IFSC code जान सकते हैं| इसके लिए केवल आपको bank के ब्रांच का location पता होना चाहिए|
- सबसे पहले आपके पास बैंक के नाम के साथ साथ उसके branch का location भी पता होना चाहिए|
- अब यदि आपके पास बैंक का नाम और ब्रांच का location available है तो आप अपने मोबाइल या computer में किसी भी web browser को open करें और फिर Bank IFSC Code के website पर जाए| (click here for Bank IFSC Code)
- अब उसके बाद आपको कुछ option show होंगे जैसा की निचे के image में दिखाया गया है|
- इसमें सबसे पहले आपको अपना बैंक का नाम (जिसका IFSC code आप खोजना चाहते हैं) select करें|
- उसके बाद State का नाम select करें जिस स्टेट में bank स्थित है|
- अब उसके बाद District (जिला) का नाम select करें|
- उसके बाद branch का नाम select करें| अब आपको उस बैंक के नाम के साथ साथ पूरा details मिल जायेगा|
Bank Passbook से IFS Code कैसे जाने?
लगभग सभी बैंक के passbook में IFS Code दिया हुआ रहता है लेकिन यदि आपके पास अभी तक बहुत पुराना वाला passbook available है तो शायद उसमें आपको IFSC कोड नहीं मिलेगा|
वैसा book जो की बैंक के द्वारा issue किया जाता है जिसमें transaction के सारे records print होते हैं उसे passbook कहा जाता है| Passbook का इस्तेमाल हम अपने transaction को देख रेख करने के लिए करते हैं मतलब की कब कितना transaction किसको किया गया वह सब passbook में enter होता है| साधारण शब्दों में कहें तो अपने account में जितने भी activity हो रहे होते हैं जैसे पैसा लेन देन, उसे printing form में रखने वाले बुक को passbook कहा जाता है|
सभी बैंक के passbook के first page पर user का details और साथ ही साथ बैंक का details भी दिया हुआ रहता है उसी में IFSC भी दिया हुआ रहता है|
Check book से IFSC कैसे पता करें?
Check book एक small बुक होता है जिसमें पहले से ही account होल्डर का नाम और account number प्रिंटेड रहता है| इसका इस्तेमाल किसी भी चीज के लिए पैसा pay करने में होता है या फिर किसी को पैसा transfer करने में होता है| यदि आपके पास check बुक है तो आप जिसको अपना check book sign करके देंगे वह आदमी पैसा निकाल सकता है मतलब की check book के द्वारा कोई भी आदमी किसी के भी account से पैसा निकाल सकता है लेकिन उस check book में account होल्डर का sign होना जरुरी है|
सभी बैंक का check book दिखने में अलग अलग रहता है कोई में IFSC code ऊपर में तो किसी में निचे में रहता है| कुछ bank का check book ऐसे भी होते हैं जिसमें IFS code के पहले ये नहीं लिखा हुआ रहता है की यह IFS code है| लेकिन यदि आप IFS code पता करना चाहते हैं तो check book में ऐसा code मिलेगा जिसमें पहले bank का नाम का first लैटर रहेगा और उसके बाद कुछ code होंगे| चलिए मैं आपको दो चेक बुक उदहारण में दिखता हूँ पहला check book State Bank of India का है जिसमें IFS CODE ऊपर में हैं और दूसरा check book Indian Overseas Bank का है जिसमें IFS code निचे में दिया गया है|
Conclusion and Final Words
IFS code का इस्तेमाल NEFT, RTGS और IMPS transaction के लिए किया जाता है| यह code बैंक के ब्रांच को represent करने के लिए उपयोग होता है| इसमें शुरू के चार character bank का नाम होता है जबकि पांचवा character शून्य होता है और बाकी का छः character numeric या alphabetic होता है जो की bank के branch code को represent करता है| IFSC में ‘C’ letter code को represent करता है इसका असल नाम IFS Code होता है लेकिन लोग इसे ज्यादातर IFSC Code के नाम से जानते हैं|
अब तो आपको पता चल गया होगा की IFSC code क्या होता है और यह क्यों जरुरी होता है और साथ ही साथ इसे कैसे पता करते हैं इसकी भी जानकारी आपको मिल गयी होगी| मुझे उम्मीद है की यह पोस्ट आपके लिए बहुत ही helpful रहा होगा| इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ share करें और उन्हें भी IFS code के बारे में बताएं| यदि आपका कोई भी सवाल हो तो निचे दिए गए comment box के द्वारा आप हमसे पूछ सकते हैं| Thank you for visit Guptatreepoint blog.
bankingo says
thank you for giving such information
Nelofar says
Hello I am Nelofar
You have written a great post and properly explained how we can find the IFSC code and it is useful in our kisses. If I liked it very much, then I am commenting.