Hello Friends! मैं सुमित कुमार गुप्ता एक बार फिर से Guptatreepoint.com ब्लॉग पर आपका स्वागत करता हूँ| आज के इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा की Google map पर अपना Business या Shop या घर का location कैसे add करें? How to add Shop location on Google Map in Hindi? What is Google My Business in Hindi?
जब आप किसी भी बड़ी Shop या Business को Google पर Search करते होंगे तो आपने एक बात notice किया होगा की उस Shop या Business का location भी Google Search engine Result page पर show होता है| अगर आप भी अपना Shop या घर का location Add करना चाहते हैं तो आपको ये Post जरूर पढ़ना चाहिए|
Google My Business क्या है और Google map क्या है?
Google my business एक website है जो की Google के द्वारा provide किया गया है| यह हमे अपने Shop, Business या घर का Location Google map पर Add करने की Facility provide करता है|
यह (Google My Business) एक Free और easy tool है जिसके द्वारा हम अपने Businesses और organizations को Google पर online manage करते हैं that means Google map और Search engine पर अपने Business को location को show कराते हैं|
बहुत सारे नए internet User Google map के बारे में नहीं जानते हैं तो चलिए हम उनको Google map के बारे में बता देते हैं| Google map एक mapping service है जो की Google के द्वारा develop किया गया है| यह हमें किसी भी location तक जाने का रास्ता बताता है| यह हमें पैदल, Car, Bicycle, या public transportation के द्वारा travel करने के लिए root planning बताता है की कौन सा root आपके लिए अच्छा है that means कौन सा root के द्वारा आपको कम distance तय करना पड़ेगा|
अपना store का location Google map पर क्यों add करें?
बहुत सारे लोग का यह सवाल रहता है की Google map पर अपना organizations, store, Shop या घर का location क्यों add करना चाहिए|
जैसा कि मैंने बताया की Google map हमें रास्ता बताता है और जब आप नया Shop या store open करते हैं तो ऐसे में सभी लोग को आपके store तक जाने के लिए location पता नहीं होता है और ऐसे situation में अगर आपके store तक कोई जाना चाहे तो वह वहां तक शायद नहीं पहुंच सकता है और अगर पहुँचता भी है तो उसे काफी time लग जायेगा आपके store तक पहुंचने में|
यदि आपका Store का Location Google map पर add है तो आपके Store तक कोई भी नया आदमी Google map की सहायता से आसानी से पहुँच सकता है| यह service हमें बड़े शहरो में ज्यादा help करते हैं क्योकि बड़े शहर में आप सभी Location को नहीं जान पाते हैं और ऐसे में Google map आपको सभी जगह का Location बताने में बहुत ही helpful होता है|
अपना Business या घर का Location Google map पर कैसे add करें?
अगर आप अपने Business, Shop या घर का Location Google map पर add करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपके पास Google Account यानि की Gmail account होना चाहिए| अगर आपने अभी तक Google Account नहीं बनाया है तो ये Post पढ़ें Gmail Account कैसे बनायें?
First step: Google map पर अपना Store के Location add करने के लिए सबसे पहले आपको Google My Business के Website पर जाना होगा|
Second step: अब उसके बाद आपको Start Now पर click करना है जो की दो जगह होगा एक ऊपर में और एक निचे में आप किसी भी Start Now option पर click कर सकते हैं|
Third step: अब उसके बाद अगर आपने Gmail account से Login नहीं किया होगा तो Login करने का option आएगा और यदि आपने पहले से ही Login होंगे तो आपको अपना Business का नाम Enter करने का box मिलेगा जिसमें अपना Business का नाम Enter करें| इसमें अपना Shop का नाम या अपना घर का नाम Enter कर सकते हैं और उसके बाद Next पर click करें|
Fourth step: अब उसके बाद आपको कुछ details भरने होंगे जैसे की Country, Street address (आपका Shop का Location या घर का Location), City, Pin Code, और State. अब ये सब details भरने के बाद सबसे निचे में एक option आएगा “I deliver goods and services to my customers” यदि आप समान deliver करते हैं that means किसी के यहाँ समान पहॅंचाने का काम करते हैं तो इस option को select करें अन्यथा इस option को select ना करें| अब उसके बाद Next पर क्लिक करें|
Fifth step: अब आपके सामने Google map open होगा जिसमें आपका City या आपके Enter किये गए Location को दिखायेगा अगर आप दूसरे Location को चुनना चाहते हैं तो आप यहाँ से अपना Location select कर के Next पर click करें|
Sixth step: अब उसके बाद आपको अपना Business Category select करने को कहा जायेगा that means आपका कौन सा Business है अपने Business के हिसाब से Category select करें| मैं यहाँ पर Corporate Office select कर रहा हूँ क्योकि मैं एक Blogger हूँ और मेरा office इस Location पर है| अब Category select करने के बाद Next पर click करें|
Seventh step: अब उसके बाद अपना Mobile Number और website URL Enter करें यदि आप इन दोनों details को Enter नहीं करना चाहते हैं तो आप इसे खाली छोड़ सकते हैं क्योकि यह optional part है| अब Next पर click करें|
Eighth step: अब इसके बाद Continue पर click करें|
Ninth step: अब आपको अपना Contact नाम Enter करना होगा जिससे की आपके घर तक आसानी से postal Code पहुँच सके| बहुत सारे लोग ऐसे होते हैं जिनका घर का नाम दूसरा होता है और original नाम दूसरा होता है तो ऐसे में आपके पास postal code पहुंचने में परेशानी हो सकती है इसलिए इसमें अपना वैसा Contact Name enter करे जो की आपके अगल बगल के लोग जानते हों| अब उसके बाद Mail पर click करें|
Tenth step: अब Google My Business आपको एक Message देगा की आपका postal Code 12 दिन के अंदर आपके पास पहुंच जायेंगे| अगर आपका postal Code 12 दिन के अंदर नहीं पहुँचता है तो आप minimum 15 दिन wait करें और यदि फिर भी नहीं पहुंचे तो आप अपने Post office में Contact कीजिये|
Congratulations! आपने अपना Shop का Location Google map पर add कर चुके है अब आपका store का Location Google Search engine में show होने में थोड़ा time लगेगा|
Read Also: Email और Gmail में क्या अंतर है?
Read Also: Google पर Free Blog कैसे बनाते हैं?
आप Video में भी देख कर अपना घर या store का Location add कर सकते हैं|
Final Words
मैंने इस पोस्ट में बताया की Google map पर अपना Business या घर का Location कैसे add करते हैं| यह service बिल्कुल Free है इसे आप भी अपने Store का Location add करने के लिए उपयोग कर सकते हैं| पहले यह direct add हो जाता था that means आपको code की कोई आवश्यकता नहीं पड़ती थी पर कोई भी किसी भी गलत Location को add देता था इसलिए Google ने अब Post office के द्वारा आपके Location तक code भेज कर यह verify करता है की यह Location सही है|
मुझे उम्मीद है की यह पोस्ट आपको बहुत पसंद आया होगा| इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ Share जरूर करें और साथ ही साथ यदि इस पोस्ट से related कोई सवाल है तो आप हमसे Comment box के द्वारा पुँछ सकते हैं| मैं आपके सवालों के जवाब जल्द से जल्द देने की कोशिश करूँगा|
यदि आप हमारे blog पर कोई भी पोस्ट करना चाहते हैं तो आप हमसे contact कर सकते हैं या आप अपने पोस्ट को हमे मेल कर सकते हैं अगर आपका पोस्ट हमे पसंद आएगा तो हम आपके पोस्ट को आपके नाम के साथ publish करेंगे| मेरा email id है guptatreepoint [at] gmail.com
Leave a Reply