Google क्या है? जैसा की आप सभी जानते हैं की ये एक बहुत ही popular word है Google लेकिन आप में से अधिकांश लोगो के पास Google के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं होगी| आजकल के exam में Google से related सवाल आ जाते हैं और अधिकांश student पूरी जानकारी नहीं होने के कारण इसका answer नहीं दे पाते हैं|
Google को अधिकांश लोग search engine के तौर पर जानते हैं क्योंकि 100 में से 75 लोग Google के search engine को ज्यादातर इस्तेमाल करते हैं| आज के दिन में एक कहावत कही गयी है की जिसका कोई नहीं उसका Google गुरु है| Google ने इंसानों को बहुत ही बेहतर बना दिया है क्योंकि किसी भी प्रकार का सवाल का जवाब चुटकी बजाते मिल जाता है लेकिन बहुत सारे लोग जो की memes (Cartoon) बनाते हैं वे लोग बोलते हैं की Google मेरे सवालों के जवाब नहीं दे पाता है जैसे कल के exam में क्या question आएगा Etc. तो मैं बता दूँ की Google के पास इसका भी जवाब है लेकिन आपके पूछने का तरीका सही होना चाहिए|
आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे की Google क्या है और इसके popular होने के पीछे क्या राज है? इसे कब बनाया गया और किसके द्वारा बनाया गया? ऐसे बहुत सारी जानकारी आज के इस पोस्ट में आपको मिलेंगे तो आगे पढ़ते रहीये और पाइए ढेर सारी जानकारी|
Google क्या है – What is Google in Hindi?
Google इन्टरनेट की दुनिया में बहुत ही प्रचलित नाम है| वास्तव में Google एक अमेरिकन multinational company है जो की इन्टरनेट की दुनिया में ढेर सारी services और products provide करती है जैसे की Search engine, Adwords, Mail facility, Cloud Computing, Software, Hardware इत्यादि|
Multinational का मतलब होता है एक से ज्यादा देशो में service और product provide करने वाला organization और company|Google को search engine के नाम से ज्यादातर जाना जाता है क्योंकि अधिकांश लोग Google का search इंजन इस्तेमाल करते हैं|Facebook, Apple, Amazon जैसी बड़ी बड़ी कंपनियों में से एक Google भी है|
Google search engine दुनिया का no 1 search इंजन बन गया है और दुनिया में सबसे ज्यादा visit किया जाने वाला site Google है| Alexa (यह एक tool है जो की website के visitors के अनुसार ranking देता है यह Amazon का product है) के अनुसार Google no 1 ranking site है|
Google की शुरुआत कब और किसने की?
अब हम आपको बतायेंगे की Google को किसने और कब बनाया? Google को बनाने वाले Larry Page (लैरी पेज) और Sergey Brin (सर्गेइ ब्रिन) थे जो की Stanford University से P.H.D के छात्र थे|Google की journey 1996 से ही शुरू हो गयी थी उस समय Larry Page और Sergey Brin दोनों एक रिसर्च project पर काम कर रहे थे लेकिन इनके अलावा एक और भी person थे जिनका नाम Scott Hassan था| Original Google search इंजन को बनाने में अधिकांश code Scott Hassan के द्वारा लिखा गया था लेकिन Google को officially announce होने से पहले ही उन्होंने इस project को छोड़ दिया|
कोई भी search engine website पर आने वाले no of visitors के अनुसार work करता था मतलब की किसी भी website को रैंक करने से पहले उसको analyze करके check करता था की उस पर कितना visitors आ रहा है, फिर इसके बारे में Larry और Sergey दोनों ने ही अच्छे से अध्ययन किया और उस system को और भी बेहतर बनाने के लिए उन्होंने एक algorithm बनाया जिसका नाम Page Rank दिया गया| वह algorithm ये check करता था की एक website में कितने important link दिया गये हैं यानि की वह website के pages एक दुसरे से कितने interconnected है और किस प्रकार interconnected हैं, इसके अनुसार Google website को rank करने लगा| इसका शुरुआत में एक निकनेम दिया गया जो की “BackRub” था क्योंकि यह backlink के अनुसार काम करता था|
Google का domain name 15 सितम्बर, 1997 को रजिस्टर किया गया और Google company को 4 सितम्बर, 1998 को स्थापित किया गया जो की Developers के एक दोस्त के गराज मेनलो पार्क कैलिफ़ोर्निया में शुरू किया गया|
जब भी हम किसी भी चीज का शुरू शुरु नाम रखते हैं तो उससे पहले हम अपने आसपास पड़े word से ही चुन करके रखते हैं ठीक उसी प्रकार Google का नाम Googol (गूगोल) शब्द से लिया गया| Googol (गूगोल) का मतलब होता है एक number पर 100 जीरो| यह नाम इसलिए लिया गया क्योंकि Google search engine seconds में करोडो रिजल्ट्स अपने user को provide करता था|
Google का page बहुत ही simple क्यों बनाया गया?
Google का page दिखने में एकदम simple था लेकिन कहा गया है की कभी भी किसी के चेहरे से judge नहीं करना चाहिए| Google को जिन्होंने बनाया था उस समय उनके पास web page design करने के लिए HTML का कुछ खास knowledge नहीं था इसलिए उन्होंने एकदम simple page बनाया जो की open भी fast होता था और दिखने में भी साधारण सा था|
Google इतना fast grow कैसे किया?
मैं यहाँ पर आपको deeply ज्ञान नहीं दूंगा क्योंकि अगर deeply ज्ञान देने लगूँ तो शायद सारी ज्ञान आपके ऊपर से होकर चली जाएगी| चलिए हम आसान शब्दों में बताते हैं| Google को fast grow करने के पीछे सबसे बड़ा मकसद था उसके page रैंक करने के algorithm को और साथ ही साथ accurate रिजल्ट देने का मकसद| इसके साथ साथ गूगल का page दिखने में एकदम साधारण सा था जो की बहुत ही fast load होता था जिससे user irritate नहीं होते थे|
कहा गया है की fast mover बनो first mover नहीं क्योंकि Google से पहले कई और search इंजन मौजूद थे लेकिन उन्होंने कुछ unique करने की नहीं सोची इसलिए सबको पीछे करते हुए google आज दुनिया का no 1 search engine बन गया|
आज भी बहुत सारे search इंजन ऐसे हैं जिन पर search कुछ किया जाता है और रिजल्ट कुछ और मिलता है लेकिन google गुरु ऐसे गुरु हैं जिनके पास बहुत सारा ज्ञान है यानी की ज्ञान का भंडार पड़ा हुआ है|
google आज के दिन में ढेर सारी ऐसी services provide करता है जो की free है और लोगो को free की चीज बहुत पसंद आती है और खास करके इंडिया में|
Google कमाई कैसे करता है?
बहुत सारे लोगो के मन में एक सवाल चलता है की आखिर Google इतना चीज free provide करने के बाद भी इतना बड़ा कंपनी कैसे बन गया| ये सवाल कुछ समय पहले तक मेरे मन में भी आते थे लेकिन इसके जवाब जानने के बाद मैंने सोचा की ये जवाब आपको भी बताया जाय|
Google के पास पैसे कमाने के ढेर सारे तरीके हैं जिनमें से पहला और सबसे best तरीका है Advertising का| Google अपने search इंजन पर या फिर अपने products पर advertise करता है और उसके पैसे लेता है| लेकिन इसके अलावा Google को पैसे कमाने के और भी ढेर सारे option है जैसे paid product. Google बहुत सारे paid product भी provide करता है जो की अधिकांश लोग नहीं जानते हैं| बड़े बड़े developers को Google API Key provide करता है जिसका पैसा लेता है| API Key का full फॉर्म Application programming interface होता है जो की एक software होता है जिसकी मदद से दो प्रकार के application एक दुसरे से connect हो पाते हैं और आपस में एक दुसरे के साथ data share कर पाते हैं|
Google का full form क्या है और इसके CEO कौन हैं?
Google का full form के बारे में बहुत सारे confusion होते हैं की आखिर ये किसी नाम का short फॉर्म है या फिर Founder के द्वारा दिया गया बस एक नाम है परन्तु इसका Full form “Global Organization of Oriented Group Language of Earth” होता है लेकिन ये officially नहीं दिया गया है|
Google के CEO 2019 में Sundar Pichai हैं और आगे भी ये बने रहेंगे| CEO का full फॉर्म “Chief Executive Officer” है या इसे CE “Chief Executive” के नाम से भी जाना जाता है| Chief Executive Officer किसी भी organization के senior person होते हैं जो की company या organization को lead कर रहे होते हैं|
Google के Services और Products के list:
- Search Engine
- YouTube
- Gmail
- Blogger
- Google Drive
- Google Map
- Google Photos
- Google Play Store
- Android
- Google Docs
- Google Pay
- Google Adsense
इसके अलावा और भी ढेर सारे products और services हैं जो की Google के द्वारा provide किये जाते हैं|
Google के फायदे – Advantages of Google
Google के ढेर सारे फायदे हैं जो की निम्नलिखित प्रकार के हैं:
- किसी भी प्रकार की जानकारी seconds में दे देता है|
- इसके अधिकांश product और services free हैं जिसके कारण इसे use करने में कोई परेशानी नहीं है|
- यह Map service provide करता है जिसकी मदद से हम किसी भी location को आसानी से ढूंढ सकते हैं और वहाँ तक आसानी से पहुँच सकते हैं|
- यह Video sharing platform YouTube service provide करता है जहाँ पर हम entertainment से related video publish कर सकते हैं और साथ ही साथ अन्य लोगो के द्वारा बनाया गया video को देख सकते हैं|
neeraj says
good post