Google Adsense में multiple website कैसे add करें? Hello friends! मैं सुमित कुमार गुप्ता एक बार फिर से Guptatreepoint.com blog पर आपका स्वागत करता हूँ| अगर आप Google Adsense user हैं तो ये पोस्ट खास आपके लिए है इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा की Google AdSense में multiple website कैसे add करते हैं?
अगर आप Google Adsense के policy को read किये होंगे तो आपको पता होगा की Google Adsense एक user को केवल एक ही account बनाने का permission देता है और ऐसे में अगर आपके पास एक से ज्यादा blog या website है और आप चाहते हैं की आपके सभी website पर Adsense का ads show हो तो इसके लिए आपको सबसे पहले उस website का link Google Adsense account में add करना होगा| अगर आप बिना link add किये उस पर Adsense का code add करते हैं तो आपको Google Adsense के टीम के तरफ से आपको message show होगा की आपका adsense code किसी दुसरे website पर लगा हुआ है|
यदि अभी तक आपने Google adsense account नहीं बनाया है तो सबसे पहले ये पोस्ट पढ़े और उसके बाद Google Adsense account बनाये| Google adsense account कैसे बनायें?
Google Adsense में multiple website add करने के लिए आपके website Google adsense के policy का पालन करना चाहिए मतलब की आपका ब्लॉग या website google adsense के terms and conditions को follow करना चाहिए|
Google Adsense में multiple website add करने से पहले क्या क्या करें?
यदि आप अपने Google Adsense account में multiple website add करना चाह रहे हैं तो इसके पहले आपको कुछ बातो का ध्यान रखना होगा| जो की इस प्रकार हैं:
- आपके website में adult content नहीं होना चाहिए|
- आपके ब्लॉग में copyright content नहीं होना चाहिए|
- आपके ब्लॉग पर कम से कम 10 पोस्ट होना चाहिए| ऐसे ये जरुरी नहीं है पर अगर कम से कम 10 पोस्ट रहे तो बेहतर है|
- आप जो भी content अपने ब्लॉग पर लिखे वो user के लिए useful होना चाहिए|
Google Adsense में multiple website कैसे add करें?
Adsense account में multiple website add करने के लिए निचे दिए गए steps को follow करें:
First step: सबसे पहले आप अपने Google adsense account में Gmail और password के द्वारा login करें| (Click here for Google adsense)
Second step: अब उसके बाद Adsense dashboard के sidebar में Setting पर click करें उसके बाद My Sites पर click करें|
Third step: अब उसके बाद adsense dashboard में right side में सबसे ऊपर plus symbol पर click करें| आप जैसे ही plus symbol पर click करेंगे तो आपके सामने एक popup box open होगा जिसमें अपना ब्लॉग का URL paste करें और फिर Add Site पर click करें
Congratulations! आपने अपने adsense account में अपना दूसरा website add कर दिया है अब आप अपने दुसरे ब्लॉग पर भी adsense का code add कर सकते हैं|
Final words
दोस्तों मैंने इस पोस्ट में बताया की Google Adsense में multiple website कैसे add करें? मुझे उम्मीद है की इस पोस्ट को पढने के बाद आप अपने adsense account में multiple website को add कर चुके होंगे|
मुझे उम्मीद है की आपने Google Adsense account अब बना लिया होगा इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ Share जरूर करें और यदि इससे related कोई भी सवाल हो तो आप हमसे comment box के through पूछ सकते हैं मैं आपके सवालों के जवाब जल्द से जल्द देने की कोशिश करूँगा|
यदि आप हमारे Blog पर कोई Post Publish करना चाहते हैं तो आप हमसे Contact कर सकते हैं या आप अपना पोस्ट हमें मेल कर सकते हैं यदि आपका पोस्ट हमें पसंद आएगा तो हम आपके पोस्ट को आपके नाम के साथ जरूर Publish करेंगे| मेरा Email ID है Guptatreepoint [at] gmail.com
Tapan says
Nice information sir, but blogspot domain ki site add nahi ho rahi… kya kare
HindiApni says
Bahut hi badhiya post aapne share kiya hain Thanks
Hoodies tshirt navy khaki shirt says
I used to be suggested this website via my cousin. I am
no longer certain whether or not this publish is written via him as no one else
recognize such targeted about my problem. You are wonderful!
Thanks!