नमस्कार दोस्तों! मैं सुमित कुमार गुप्ता एक बार फिर से Guptatreepoint.com ब्लॉग पर आपका स्वागत करता हूँ| आज के इस पोस्ट में हम सीखेंगे की Gmail ID या Gmail account क्या होता है और Gmail ID कैसे बनाते हैं? इस पोस्ट में मैं आपको Mobile और computer दोनों ही device से Gmail account या Gmail ID बनाने सिखाएंगे|
Gmail ID क्या होता है?
बहुत सारे लोग जो Internet पर नए होते हैं उन्हें Gmail के बारे में पता नहीं होता है इसलिए मैं सबसे पहले Gmail ID क्या होता है उसके बारे में बताएंगे उसके बाद हम आपको बताएंगे की Gmail ID कैसे बनाते हैं?
Gmail ID एक unique ID होता है Unique का मतलब एकमात्र होता है जिसका मतलब है की एक ID केवल एक ही person का हो सकता है जैसे की Mobile Number. Gmail Google का service है जिसका इस्तेमाल हम online Message भेजने के लिए करते हैं| जैसे Text, Image, File etc.
यह service बिलकुल फ्री हैं क्योकि यह Google की service है और साथ ही साथ यह Gmail पर advertise भी करता है| जैसा की आप देख रहे हैं की अब हमारा भारत देश Digital India बन चूका है| Digital का मतलब होता है सभी काम Online होना| और ऐसे में हमे एक Gmail ID की जरुरत पड़ती है ताकि हम कोई भी Message किसी को भेज सकें|
आजकल सभी form में Email का option रहता है जिसमें आपको Email भरना compulsory (आवश्यक) होता है| Gmail और Email में बहुत फर्क होता है जिसके बारे में हम अगले पोस्ट में सीखेंगे| Email इस प्रकार का होता है “guptatreepoint@gmail.com” जहाँ पर Guptatreepoint username होता है और gmail.com domain URL होता है| आप जिस company का email उपयोग करेंगे आपको उस company का URL मिलेगा|
बहुत सारे लोग यह लेकर confuse रहते हैं की Gmail और Google Account क्या है? दोस्तों अगर आप Google पर Account बनाते हैं तो उसी को Gmail account कहा जाता है और Gmail account बनाते समय जो ID आपको मिलता है उसे Gmail ID कहा जाता है|
Computer में Gmail ID कैसे बनायें?
आजकल अधिकतर लोग के पास Computer हो चूका है और ऐसे में वो लोग Internet का इस्तेमाल Computer में ही करते हैं यदि आप भी Internet का इस्तेमाल Computer में करते हैं तो ये steps Follow करके आप भी Gmail account बना सकते हैं|
First step: सबसे पहले आपको Gmail का official website open करना होगा (click here to open Gmail)
Second step: अब उसके बाद आपके सामने Gmail Sign up का form open होगा जिसमें आपको अपना details भरना है जैसे की Name, Username, Password, Birthday, Gender, Mobile number और location. इतना details भरने के बाद Next Step पर click करें|
Third step: अब एक pop-up Box open होगा जिसमें कुछ Terms and conditions लिखे हुवे रहेंगे उसे पढ़ लें और फिर सबसे निचे I Agree के button पर click करें| इससे यह होगा की आपने सभी Terms and conditions को पढ़ लिया है|
Fourth step: अब उसके बाद आपको अपना Mobile नंबर verify करने को कहा जायेगा| Gmail की तरफ से एक verification Code आपके Mobile number पर भेजा जायेगा उस verification Code को verification Box में Enter करें और फिर Continue पर click करें|
Fifth step: अब उसके बाद आपको 2 से 3 बार Next step पर click करना है| अब आपका Gmail id या Gmail account बन चूका है|
Mobile में Gmail ID कैसे बनाये?
आजकल Smartphone का जमाना आ गया है और ऐसे में सभी लोग के पास Smartphone रहता है| अगर आपके पास भी Smartphone that means Android Mobile है और आप भी Gmail account Create करना चाहते हैं तो निचे दिए गए steps को follow करें|
First step: सबसे पहले आप अपने Mobile के web browser में Gmail का Website open करें| (Click here to Gmail)
Second step: अब उसके बाद आपके सामने Email का box open होगा जिसमें आपको Email enter करने को कहा जायेगा लेकिन अभी तक आपने Gmail ID नहीं बनाया है तो निचे में More Option पर click करें| अब आपके सामने दो option आएंगे जिसमें आपको Create Account option पर click करना है|
Third step: अब एक नया page open होगा जिसमें आपको अपना details भरना है जैसे Name, Username, Password, Mobile number, Birthday, Gender और Location. ये सब details भरने के बाद Next पर click करें|
Fourth step: आप आपके सामने कुछ Terms and Conditions लिखे हुवे मिलेंगे जिसे आपको ध्यान से पढ़ना है और उसके बाद I Agree के button पर click करना है|
Fifth step: अब आपको अपना Mobile Number verify करने को कहा जायेगा| Gmail की तरफ से एक verification Code आपके Mobile number पर भेजा जायेगा उस verification Code को verification Box में Enter करें और फिर Continue पर click करें|
Congratulations! अब आपका Gmail account बन चूका है| अब आप भी किसी के Email id पर message भेज सकते हैं|
Read Also: Facebook Account कैसे बनायें?
Read Also: Blogger पर Free Blog कैसे बनायें?
Final Words
मैंने इस पोस्ट में बताया की Gmail ID या Gmail account कैसे बनाते हैं? मुझे उम्मीद है की यह पोस्ट आपको बहुत पसंद आया होगा| इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरूर Share करें और यदि इस पोस्ट से related आपका कोई भी सवाल हो तो आप Comment box के द्वारा पुँछ सकते हैं| मैं आपके सवालों के जवाब जल्द से जल्द देने की कोशिश करूँगा|
यदि आप हमारे ब्लॉग पर कोई Post Publish करना चाहते हैं तो आप हमसे Contact कर सकते हैं या आप अपना Post हमें mail कर सकते हैं यदि आपका पोस्ट हमें पसंद आएगा तो हम आपके पोस्ट को आपके नाम के साथ अपने Blog पर Publish करेंगे| मेरा email id है Guptatreepoint [at] gmail.com
दिलीप गुप्ता says
गुड जॉब ब्रो
avi says
very nice post.. thanks for this post .
Raj Chandel says
yah post bahut hi jyada achi hai
Aman kumar says
Aman Vishwakarma