कई बार हमें अपने project में या online display कराने के लिए ऐसे image की जरुरत पड़ती है जिसमें एक साथ multiple image show हो या फिर हमें एक ऐसे image की जरुरत पड़ती है जो की अपने आप user को ये बताये की इसमें कैसे function perform हो रहा है यानी की यह कैसे काम कर रहा है| GIF image हमें इस काम में मदद करती है|
कई बार आप online site में ऐसे images देखें होंगे जिसमें बहुत सारे image एक एक करके display होते हैं और वो देखने में बहुत ही सुन्दर लगते हैं तो ऐसे image Animated image होते हैं|
आज के इस tutorial में हम आपको बतायेंगे की GIF image क्या होता है? Online GIF image कैसे बनाते हैं या Online Animated image कैसे बनाते हैं? इसमें हम दो तरीका से GIF image बनाने सीखेंगे जिसमें पहला तरीका होगा Image से GIF image बनाने और दूसरा तरीका होगा Video से GIF image बनाने का| इस tutorial को follow करके आप Mobile और computer किसी भी device में animated image बना सकते हैं| तो चलिए जानते हैं की animated image कैसे बनाएं?
GIF image क्या होता है – What is GIF image?
GIF का full फॉर्म “Graphics Interchange Format” होता है| यह एक image file का फॉर्मेट होता है जिसका इस्तेमाल ज्यादातर software और Websites में किये जाते हैं| इसमें एक साथ multiple image interchange होते हैं जिससे user को लगता है की सामने video चल रहा है|
यह image lossless compression का इस्तेमाल करता है जिसका मतलब होता है की वह image के quality को खराब नहीं करता है मतलब की जिस quality का आपका image है उसी quality में आपका Animated image show होगा|
एक GIF इमेज में केवल 256 colors ही available हो सकते हैं इसलिए इस category में कभी भी digital कैमरा का image store नहीं होता है क्योंकि digital कैमरा का image store करने के लिए बहुत सारे colors के combination की आवश्यकता पड़ती है|
Animated (GIF) image websites में बैनर और button के लिए इस्तेमाल किये जाते हैं क्योंकि Banner और button बनाने के लिए हमें ज्यादा colors के combination की आवश्यकता नहीं पडती है|
GIF image को कैसे pronounce (उच्चारण) किया जाता है|
Steve Wilhite GIF image format के creator थें मतलब की इन्होने ही इस फॉर्मेट को बनाया था| इनके अनुसार इस image को ” jiff ” नाम से pronounce (उच्चारण) किया जाता है लेकिन अधिकांश लोग इसे अभी भी GIF (G को अलग) नाम से pronounce करते हैं इसलिए यह भी acceptable है|
इसका extension .gif होता है|
Online Animation image कैसे बनाएं?
अब हम जानेंगे की online computer या मोबाइल की मदद से GIF या animated image कैसे बनाएं? इसमें सबसे पहला तरीका हम Multiple image से बनाने की विधि सीखेंगे और दूसरा तरीका हम video से बनाने की विधि सीखेंगे|
Multiple Image की मदद से GIF या Animated image कैसे बनाएं?
Step 1: सबसे पहले दिए गए website के link पर click करके इसे open करें| Click here to open GIF Maker (Expired)
Step 2: अब Upload image button पर click करें| उसके बाद कुछ multiple image को select कर लें|
Important note: अगर आप अपने Animation image में music लगाना चाहते हैं तो right side में Create GIF Animation button के ऊपर Music वाले field में किसी भी Youtube music video का link add कर दें|
Step 3: अब आपके image size के अनुसार आपका image अपलोड होने में time लगेगा| उसके बाद Right side में Create GIF animation पर click करें| आपका Animation image बन के तैयार हो जायेगा और Right side में निचे में आपको download link मिल जायेगा जहाँ से आप अपने image को download कर सकते हैं|
Video से Animation image कैसे बनाएं?
Step 1: सबसे पहले दिए गए website के link पर click करके इसे open करें| Click here to open GIF Maker Expired
Step 2: अब Video to GIF button पर click करें| उसके बाद कुछ एक नया tab open होगा जिसमें Upload a Video button पर click करके अपना video अपलोड करें|
Step 3: उसके बाद आप Start time और End time set कर सकते हैं| Start time ये बताता है की आप video के किस part से Animation image बनाना चाहते हैं अगर आप video के शुरू से बनाना चाहते हैं तो Start time 0 set करें| ठीक उसी प्रकार end time Animation image का end part denote करता है|
Step 4: उसके बाद निचे दिए गए Convert Now के button पर click करें| थोड़ी ही देर में आपका Animation image बन के तैयार हो जायेगा| उसके बाद आपको एक Download link दिया जायेगा जहाँ से आप image को download कर सकते हैं|
Conclusion and Final Words
आज के दिन में अधिकांश web browser flash player के साथ आता है इसलिए हमें अपने system में या फिर browser में Flash player की जरुरत नहीं होती है| इसकी आवश्यकता बहुत पहले पड़ती थी लेकिन आज के दिन में Animation image automatically सभी device में support करती है|
Animated image का इस्तेमाल हम अपने websites में Banner या Button बनाने के लिए करते हैं ताकि हमारा website देखने में Attractive लगे| इस tutorial में मैंने आपको बताया की Image और Video की मदद से Animation image कैसे बनाएं?
Leave a Reply