Google में जब भी हम कुछ search करते हैं तो सबसे popular पोस्ट को Google एक box में सबसे पहले दिखाता है that means जो भी हम query search करते हैं तो Google search इंजन में हमें एक special box में सबसे शुरू में दिखता है, उस special box को Featured snippets कहा जाता है|
Google के अलावा और भी search इंजन जैसे की Bing Featured snippets show करता है| लगभग हर bloggers के दिमाग में एक ही सवाल रहता है की उनका पोस्ट search engine के सबसे पहले page पर आये और अगर special box में आ जाये तो मजे ही मजे|
आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे की Featured snippets क्या होता है? इसमें अपने पोस्ट को show कैसे कराते हैं?
Featured Snippets क्या होता है – What is featured snippets?
Featured snippets search engine के listing page में एक special box होता है जिसमें query reverse order में दीखते हैं that means जब भी हम search engine में किसी भी प्रकार की query search करते हैं तो हमे बहुत सारे रिजल्ट show होते हैं जिसमें Title पहले show होता है उसके बाद URL और फिर description लेकिन इस special box में description पहले show होता है और उसके बाद URL और Title show होता है|
यह किसी भी search इंजन के सबसे पहले number पर show होता है that means search इंजन के listing page में सबसे top पर show होता है| इसमें description, URL और title का position search engine के updation के अनुसार change होते रहता है|
Snippet अलग अलग Search engine के अनुसार से अलग अलग प्रकार के show होते हैं, ये completely search query पर depend करते हैं की आप किस प्रकार की query search कर रहे हैं|
- Paragraph
- List
- Table
- Video
सबसे ज्यादा show होने वाला Paragraph snippets होता है क्योंकि सबसे ज्यादा ऐसे query search किये जाते हैं जिसमें अधिकांश paragraph available होते हैं|
List snippets उस case में show होते हैं जहाँ पर user को listing show करने की जरुरत होती है जैसे की 10 Ways to make money online तो यहाँ पर 10 point show होंगे जिसमें की make money online के listing दिखेंगे|
Table snippets सबसे कम show होने वाले snippets में से होते हैं इसमें comparison table ज्यादातर show किये जाते हैं|
Featured Snippets क्यों जरुरी है?
हर Writer, Blogger, YouTuber के लिए ये special box बहुत जरुरी होता है क्योंकि जब भी कोई इन्सान किसी भी प्रकार का query search engine में search करता है तो वह सबसे पहले First number पर show होने वाला पोस्ट को ही open करता है या फिर First number पर show होने वाला video को ही देखता है जिससे content creator, video creator के views बढ़ते हैं और उससे creators को फायदा होता है|
इससे दूसरा main फायदा यह होता है की जब भी आपका पोस्ट 6, 7, 8, 9 … number पर show होता है और अगर आप snippets के requirement के अनुसार पोस्ट या Video का SEO setting करते हैं तो आपका पोस्ट सबसे top पर आ जायेगा जिससे आपके viewers और readers बढ़ेंगे|
Special box में अपने Content को कैसे show कराएँ?
Google के अनुसार आपका content automatic algorithm के माध्यम से show होता है इसे कोई user show नहीं कराता है| अब हम सब के मन में ये सवाल होता है की आखिर Algorithm उस पोस्ट में ऐसा क्या analyze करता है जिससे वह सबसे top में उस पोस्ट को show करता है| तो चलिए जानते हैं की Special box में अपने content को कैसे show करें?
Analyze the best keyword
वैसे keyword को analyze करें जो की सबसे ज्यादा search किया जाता हो और competition कम हो| Keyword analyze करने के लिए आप अलग अलग प्रकार के टूल्स का इस्तेमाल कर सकते हैं मैं यहाँ पर कुछ free और कुछ paid टूल्स को list कर रहा हूँ|
- Ahref Tool
- SEMrush
- Keywordtool.io (Free and Paid both)
- Search engine autocomplete
Snippets को target करके best content create करें
अगर आप अपने article को special box में लाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको content उस हिसाब से लिखना होगा जिससे की वह top पर रैंक करें| चलिए एक एक करके जानते हैं की content कैसे लिखें?
- सबसे पहले heading को H1 heading रखें| अधिकांश theme में H1 heading avaiable होता है|
- उसके बाद content के बीच में एक H2 और एक H3 heading कम से कम होना चाहिए| और अगर इससे ज्यादा heading आपके content में बन रहा है तो आप एक क्रम में heading को सजाये जैसे की H2, H3, H4, H5…
- Content length कम से कम 600 words का होना चाहिए अगर इससे ज्यादा length का content है तब और भी अच्छा है|
- Keyword title tag में मौजूद होना चाहिए|
- Paragraph को ज्यादा लम्बा ना करें| Short Paragraph बनायें जिससे की user को पढने में आसानी हो|
- Content के बीच में image का इस्तेमाल जरुर करें क्योंकि एक image 1000 words के बराबर होता है|
इससे भी ज्यादा ये important रखता है की आपके पोस्ट को user कितने देर तक read करते हैं| User ज्यादा देर तक आपके post read करें इसके लिए आप topic को interesting बनाने की कोशिश करें जैसे की live example के साथ topic को समझाने की कोशिश करें|
Make High Quality Backlink
Blog और website को rank कराने के लिए High quality backlink बनाना बहुत जरुरी है| Backlink बनाने से और जितना पुराना आपका ब्लॉग होगा उस हिसाब से आपके ब्लॉग के लिए search engine का trust उतना ही ज्यादा होता है और फिर आपके ब्लॉग को Top position पर रैंक करने में आसानी होती है|
High search volume keyword for Featured snippets
- What is (what is seo in Hindi)
- How many (how many price of hp laptop)
- What are (what are featured snippets in hindi)
- Recipe (Top 10 recipe in India)
- Best ( The best mobile in india)
- Get
- Number
- Price (india price list mobile phone)
- Cost
- Vs
- Can
- List
- Time
- Top
- Salary (seo salary in india per month)
- Size (facebook page cover photo size mobile and desktop)
- Code (seo code for html website)
Extra SEO tips
- Image, URL, Title पर keyword होना बहुत जरुरी है|
- Blog permalink (post link) 4 से 5 महीना old होना जरुरी है|
- Readers को आपके content पसंद आने जरुरी है|
यह article Jayesh जी के द्वारा लिखी गयी है| लेकिन Copyright होने के चलते content को हमारे team के द्वारा पूरी तरह से customize करके लिखा गया है और यह article किसी को भी दूसरे ब्लॉग पर publish करने की अनुमति प्रदान नहीं की जाती है|
Conclusion and Final Words
इस पोस्ट को read करने के बाद आप भी अपने पोस्ट को Featured snippets में लाने के लिए उत्सुक होंगे| आप भी अच्छे content लिखिए और अपने पोस्ट को Top पर rank कराएँ| हमारे तरफ से आप सबको best of luck.
Search engine के special box में अपने content को show करना उतना भी मुश्किल नहीं है जितना की लोग बता देते हैं लेकिन अगर अच्छे से मेहनत किया जाये तो सब कुछ हासिल हो सकता है|
Leave a Reply