Hello Friends! How are you? मैं सुमित कुमार गुप्ता एक बार फिर से Guptatreepoint.com ब्लॉग पर आपका स्वागत करता हूँ| जैसा की आप सभी जानते हैं की Facebook एक social networking site है जिसे करोड़ो लोग daily इस्तेमाल करते हैं| आजकल किसी भी घटना का video सबसे पहले Facebook पर viral हो जाता है और ऐसे में अगर आप Facebook video download करना चाहते हैं तो आपने गौर किया होगा की YouTube की तरह Facebook भी direct video download करने का option provide नहीं करता है|
Computer और Mobile में Facebook video को कैसे download करें बिना किसी software की मदद से:
अभी हाल ही में Facebook ने नया feature update किया है जिसके द्वारा आप YouTube के जैसा Facebook पर भी video upload करके पैसे कमा सकते हैं फिलहाल Facebook पर video upload करके पैसे कमाने का कोई source नहीं मिला है जैसे ही मुझे पता चलेगा की Facebook पर video upload करके कैसे पैसे कमायें तो हम इस पर जरुर पोस्ट लिखेंगे|
अभी आप Facebook पर video upload करके अपने आप को popular बना सकते हैं| अब Facebook ने एक feature add कर दिया है जिससे की आप ये जान सकते हैं की आपका video कितने लोगो नें देखा| आज के युग में Facebook का इस्तेमाल लगभग सभी लोग करते हैं और ऐसे में आप अपने video को Facebook पर upload करके popular बन सकते हैं|
क्या आप जानते हैं की Facebook भी YouTube की तरह video पर copyright देता है जैसे आप YouTube में पहले से available video को upload करते हैं जो की किसी और के द्वारा बनाया गया है तो ऐसे में आपको copyright का sign मिलता है इसका मतलब आपने किसी और का video अपने चैनल पर upload कर रहें है| ठीक उसी प्रकार Facebook भी copyright का option देने लगा है| खैर अभी तक Facebook completely copyright option को provide नहीं किया है पर मुझे जहाँ तक उम्मीद है की Facebook 2018 के अंतिम तक यह option completely provide कर देगा|
बहुत से लोग ये चाहते हैं की Facebook का video वो अपने Whatsapp group में send करें तो वो ऐसा नहीं कर पाते हैं क्योकि Facebook अपने video को download करने का कोई option provide नहीं करता है और ऐसे में लोग हताश/निराश हो जाते हैं| अगर आप भी Facebook video को download करना चाहते हैं तो अब चिंता करने की कोई बात नहीं है मैं आपके लिए एक बेहतर option लेकर आ गया हूँ जिससे आप आसानी से Facebook video को download कर सकते हैं|
इस पोस्ट में हम Computer और mobile दोनों के द्वारा Facebook video download करने का तरीका बताएँगे| चलिए एक एक करके दोनों तरीका के बारे में देख लेते हैं|
Read Also: Facebook पर account कैसे बनायें?
Computer में Facebook video कैसे download करें?
First step: Computer में Facebook video download करने के लिए सबसे पहले आप अपने computer में Facebook open करें (Click here to redirect on Facebook) और उसके बाद आप अपने Username और password के द्वारा अपने Facebook account में login करें|
Second step: अब उसके बाद आप जिस video को download करना चाहते हैं उसके just ऊपर right side में three dot symbol पर click करें आप जैसे ही उस पर click करेंगे तो एक drop down list open होगा जिसमें आपको Save video पर click करना होगा| आप जैसे ही Save video पर click करेंगे आपके Facebook account में वह video save हो जायेगा|
Third step: अब आपके अपने Facebook account को Mbasic version में open करना होगा इससे आप आसानी से video download कर सकते हैं क्योकि इसमें video प्ले होने के लिए नया page में open होता है जिससे आप video का source link copy कर सकते हैं| (MBasic version में Facebook open करने के लिए यहाँ click करें)
Fourth step: अब उसके बाद सबसे ऊपर Menu option पर click करें| जैसा की निचे के image में दिखाया गया है| आप जैसे ही Menu पर click करेंगे तो एक नया page open होगा जिसमें Saved का option होगा| अब आपको Saved पर click करना होगा|
Fifth step: आप जैसे ही saved पर click करेंगे तो आपके Facebook account में जितना भी post save होगा that means जितना भी video, audio, post save होगा वह सब list में show होगा| अब जिस भी post का video आपने current में मतलब की आज save किया है या जिसे आप download करना चाहते हैं उसके link पर click करें| आप जैसे ही उसके link पर click करेंगे तो वह पोस्ट open हो जायेगा|
Sixth step: अब उस पोस्ट के video को प्ले करने के लिए video के बिच में click करें| आप जैसे ही video के बिच में click करेंगे तो video next page में open हो जायेगा और play होने लगेगा| अब video में सबसे निचे right side में download का option show होगा उस पर click करें| आप जैसे ही download button पर click करेंगे आपके web browser में आपका Facebook video download होने लगेगा|
Read Also: Facebook से apps login details कैसे remove करें?
Mobile में Facebook video को कैसे download करें?
First step: Mobile में Facebook video download करने के लिए सबसे पहले आपको अपना Facebook account open करना होगा इसके लिए आपको गूगल chrome या किसी अन्य web browser का इस्तेमाल करना होगा क्योकि Facebook लाइट apps में saved video का option नहीं आता है| (click here for open Facebook)
Second step: अब उसके बाद जिस video को आप download करना चाहते हैं उसके just ऊपर में three dot symbol पर click करें जैसे की इस पर click करेंगे तो आपके सामने एक drop down list open होगा जिसमें saved video पर click करना होगा| आप जैसे ही saved video पर click करेंगे तो यह video आपके Facebook account में save हो जायेगा|
Third step: अब आपके अपने Facebook account को Mbasic version में open करना होगा इससे आप आसानी से video download कर सकते हैं क्योकि इसमें video प्ले होने के लिए नया page में open होता है जिससे आप video का source link copy कर सकते हैं| (MBasic version में Facebook open करने के लिए यहाँ click करें)
Fourth step: अब उसके बाद सबसे ऊपर Menu option पर click करें| जैसा की निचे के image में दिखाया गया है| आप जैसे ही Menu पर click करेंगे तो एक नया page open होगा जिसमें Saved का option होगा| अब आपको Saved पर click करना होगा|
Fifth step: आप जैसे ही saved पर click करेंगे तो आपके Facebook account में जितना भी post save होगा that means जितना भी video, audio, post save होगा वह सब list में show होगा| अब जिस भी post का video आपने current में मतलब की आज save किया है या जिसे आप download करना चाहते हैं उसके link पर click करें| आप जैसे ही उसके link पर click करेंगे तो वह पोस्ट open हो जायेगा|
Sixth step: अब उस पोस्ट के video को प्ले करने के लिए video के बिच में click करें| आप जैसे ही video के बिच में click करेंगे तो video next page में open हो जायेगा और play होने लगेगा| अब video में सबसे निचे right side में download का option show होगा उस पर click करें| आप जैसे ही download button पर click करेंगे आपके web browser में आपका Facebook video download होने लगेगा|
ये भी पढ़ें: Facebook पर अपना नाम कैसे change करें?
ये भी पढ़ें: Facebook पर group setting कैसे करें?
Final words
मैंने इस पोस्ट में बताया की Computer और mobile से Facebook video कैसे download करें? मुझे उम्मीद है की यह पोस्ट आपको बहुत पसंद आया होगा| इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ Share जरूर करें और साथ ही साथ यदि इस पोस्ट से related कोई सवाल है तो आप हमसे Comment box के द्वारा पुँछ सकते हैं| मैं आपके सवालों के जवाब जल्द से जल्द देने की कोशिश करूँगा|
यदि आप हमारे blog पर कोई भी पोस्ट करना चाहते हैं तो आप हमसे contact कर सकते हैं या आप अपने पोस्ट को हमे मेल कर सकते हैं अगर आपका पोस्ट हमे पसंद आएगा तो हम आपके पोस्ट को आपके नाम के साथ publish करेंगे| मेरा email id है guptatreepoint [at] gmail.com
Leave a Reply