Facebook password kaise change kare? How to change Facebook password? क्या आप जानना चाहते हैं की फेसबुक पासवर्ड कैसे Change किया जाता है अगर हाँ तो इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ें|
जैसा की आप सभी जानते हैं की Facebook एक popular social networking साइट हैं जो हमे internet के माधयम से एक दूसरे से connect होने की facility provide करती है that means हम इंटरनेट के माध्यम से एक दूसरे से Facebook पर बात कर सकते हैं नए friend बना सकते हैं| यदि आपने अभी तक Facebook अकाउंट नहीं बनाया है तो ये पोस्ट पढ़े| Facebook Account कैसे बनाये?
Facebook password kaise Change kare?
ऐसा बहुत बार होता है की हमारा Facebook password कोई देख लेता है तो हमे डर रहता है की कहीं वो हमारे Facebook Account का गलत यूज़ न कर दे इसलिए हमे अपने फेसबुक का पासवर्ड चेंज करना पड़ता हैं|
कभी कभार तो ऐसा होता है की लोग Facebook Account हैक करने लगते हैं खैर Facebook की security बहुत ही अच्छी है आपका Facebook अकाउंट हैक नहीं हो सकता है पर फिर भी आपको डर लगा रहता है की कही Facebook अकाउंट हैक ना हो जाये इसके लिए आपको समय समय पर password चेंज करते रहना चाहिए|
इस article में हम बतायेगे की Facebook password mobile में और computer में कैसे चेंज करें? क्योकि आजकल लोग ज्यादातर mobile का उपयोग करते हैं और कोई कोई आदमी computer का भी उपयोग करते हैं तो इस पोस्ट के द्वारा आप दोनों ही devices में अपना Facebook password चेंज कर सकते हैं|
सबसे पहले हम आपको बताएँगे password के बारे में की password कैसा होना चाहिए
Password कैसा बनाना चाहिए?
यह बहुत ही लोग नहीं जानते हैं की Password कैसा बनाना चाहिए जो की आसानी से हैक ना किया जा सके या आसानी से कोई भी guess ना कर पाए| तो चलिए देखते हैं password कैसा बनाना चाहिए?
- Password कम से कम 8 characters का होना चाहिए|
- कोई भी Account का Password में कम से कम एक special symbol (@, #, %, &, *) होना चाहिए|
- अपना नाम से related पासवर्ड ना बनाये और ना ही अपने पासवर्ड में date of birth का उपयोग करे|
- Simple digit का प्रयोग ना करे जैसे की 1 2 3
Facebook password Mobile में कैसे Change करें?
यदि आप Mobile user हैं तो निचे दिए गये steps को follow करें और अपने Facebook पासवर्ड को मोबाइल device के हेल्प से Change करें:
First step: सबसे पहले आप अपने Mobile डिवाइस के किसी भी web-browser या apps में Facebook login करें|
Second step: अब उसके बाद सबसे ऊपर दायें साइड में that means right side में top corner पर three line symbol पर click करें| और Setting पर click करें|
Third Step: अब उसके बाद एक नया page open होगा जिसमें Account Setting पर click करें| और उसके बाद Security and Login पर click करें|
Fourth step: अब Login area के अंदर Change password पर click करें|
Fifth step: अब एक नया page open होगा जिसमें सबसे ऊपर वाले बॉक्स में आपको current password enter करना है that means जो पहले आपका पासवर्ड था उसे enter करें और फिर निचे के दोनों बॉक्स में नया पासवर्ड enter करें| और उसके बाद Save Changes क्लिक करें|
Sixth step: अब आपके सामने एक pop-up बॉक्स खुलेगा जिसमे आपको यह कहा जायेगा की आपका जितने जगह पर Facebook अकाउंट login है उसे logout करना चाहते हैं या Login ही रहने देना चाहते हैं| यदि आप Login ही रहने देना चाहते हैं तो Keep me logged in ऑप्शन को सेलेक्ट करें और यदि आप logout करना चाहते हैं तो first ऑप्शन को select करें| और उसके बाद Submit पर click करें|
Congratulations! आपने अपना फेसबुक पासवर्ड को मोबाइल device की सहायता से Change कर चुके हैं|
Read Also: Facebook account permanently kaise delete kare?
Read Also: Facebook profile picture guard kaise enable kare?
Facebook password Computer में कैसे Change करें?
अब हम सीखेंगे की computer में Facebook password को कैसे चेंज करें क्योकि Mobile devices और computer दोनों में ही Facebook का option place चेंज हो जाता है इसलिए हमे दोनों में अलग अलग काम के लिए अलग अलग जगह पर option ढूँढना पड़ता है| यदि आप कंप्यूटर में फेसबुक चलाते हैं तो निचे दिए गए steps को follow करें|
First step: सबसे पहले आप अपने Computer के किसी भी web-browser में Facebook login करें| इसके लिए आपको username और password की आवश्यकता होगी|
Second step: अब उसके बाद सबसे ऊपर में Notification icon के right साइड में Arrow option पर क्लिक करें| आप जैसे ही Arrow पर क्लिक करेंगे तो एक drop-down list open होगा जिसमें आपको Setting पर click करना है|
Third step: अब उसके बाद Facebook डैशबोर्ड के बगल में Security and Login पर click करें और उसके बाद Change password के सामने Edit पर click करें|
Fourth step: अब तीन textbox open होगा जिसमे first textbox में आपको अपना old password enter करना है और उसके बाद निचे के दोनों textbox में आपको नया password enter करना है| निचे के दोनों बॉक्स में same पासवर्ड होना चाहिए| और उसके बाद Save Changes पर click कर दें|
Fifth step: अब उसके बाद एक pop-up box open होगा जिसमे आपसे ये कहा जायेगा की क्या आप अपने Facebook Account को दूसरे जगह पर login ही रहने देना चाहते हैं या logout करना चाहते हैं यदि आप चाहते हैं की other जगह से logout हो जाये तो आप फर्स्ट ऑप्शन को select करें और उसके बाद Submit पर click कर दें|
Congratulations! आपका Facebook password Change हो चूका है|
Final words
मैंने इस पोस्ट में बताया की Facebook password कैसे चेंज करते हैं Mobile में और Comptuer में| यदि इस पोस्ट से related आपका कोई सवाल है तो आप हमसे comment box के through पूछ सकते हैं मैं आपके सवालों के जवाब जल्द से जल्द देने की कोशिश करूँगा|
यदि आप हमारे ब्लॉग पर कोई post publish करवाना चाहते हैं तो आप हमसे contact कर सकते हैं या आप अपने post को हमें मेल कर सकते हैं यदि आपका पोस्ट हमें पसंद आएगा तो हम आपके पोस्ट को आपके नाम के साथ publish करेंगे| मेरा email id है Guptatreepoint [at] gmail.com
Leave a Reply