नमस्कार दोस्तों| मैं सुमित कुमार गुप्ता एक बार फिर से Guptatreepoint.com ब्लॉग पर आपका स्वागत करता हूँ| मैंने अपने पिछले पोस्ट में बताया था की Facebook page को Mobile और Computer के द्वारा कैसे Delete करें but आज के पोस्ट में हम आपको बताएंगे की Facebook पर फ्रेंड लिस्ट को कैसे छुपाएं (Facebook par friend list ko kaise chupaye)?
जैसा की आप सभी जानते हैं की Facebook एक popular social networking site हैं जहाँ पर लोग एक दूसरे से इन्टरनेट के माध्यम से बात चित करते हैं और अपना अकेलापन को दूर करते हैं|
कभी कभी ऐसा होता है की हम चाहते हैं की जितने भी हमारे Facebook account में Friend add हैं वो सिर्फ हमे ही दिखे किसी और को नहीं दिखे|
Facebook par friend list ko hide karne se kya fayda hai?
क्या आप Facebook पर friend list hide करने फायदे के बारे में जानते हैं यदि नहीं तो इसके फायदे के बारे में हम आपको बता रहें हैं:
मान लीजिये की कोई ऐसा person आपके friend list में Add है जो की आपके लिए बहुत ही important हैं और आप चाहते हैं की उसे और कोई हमारे friend list के द्वारा friend request न भेज पाए तो इसके लिए आपको friend list को hide that means छुपाना पड़ता है|
या दूसरा example ले लेते हैं जैसे की अगर कोई लड़की आपके friend list में add है और आप अपने दोस्तों को इसके बारे में बता देते हैं की वो लड़की हमारे friend list में add है तब आपका दोस्त आपके friend list को ढूंढने लगता है और उसके बाद उसको friend request send कर देता हैं लेकिन आप नहीं चाहते हैं की आपका दोस्त उस लड़की को friend request send करे तो ऐसे situation में आपको अपना Facebook friend list hide करना पड़ता है|
Mutual friend क्या होता है?
मैंने बहुत सारे लोगो को ये search करते देखा है की Facebook पर Mutual friend कैसे बनाये ? तो दोस्तों मैं आपको बता दूँ की Mutual friend specially बनाया नहीं जाता है यह facebook का automatic features है|
Mutual मतलब होता है आपसी that means जिससे हम ज्यादा connect रहते हैं या ज्यादा नजदीकी है| शायद आपने गौर किया होगा की कभी भी अपने Facebook account में अपना mutual friend show नहीं होता है जानते हैं क्यों? क्योकि mutual friend वैसे फ्रेंड होते हैं जो की दो लोगो के friend list में common हैं|
For example, आपका नाम राम है और आपके friend list में 10 लोग add हैं A, B, C, D, E, F, G, H, I, और J. जबकि आपका दोस्त का नाम श्याम है और उसके friend list में 12 लोग add हैं जैसे A, D, X, J, H, K, L, M, N, O, P, और Q. अब आप देख रहे होंगे की राम और श्याम के friend लिस्ट में 4 लोग common हैं that means 4 वैसे लोग हैं जो की दोनों के friend list में add है| यदि श्याम अपने facebook अकाउंट में Ram का profile देखेगा तो श्याम को राम के 4 Mutual friend शो होंगे और यदि राम अपने facebook account में Shyam का profile देखेगा तो उसको भी Shyam के 4 ही Mutual friend show होंगे क्योकि दोनों के friend list में 4 ही friend common हैं|
मुझे उम्मीद है की अब आपको Mutual friend के बारे में पता चल गया होगा| चलिए अब देखते हैं की Facebook par friend list को कैसे hide करते हैं एक बार Computer से hide करने के लिए सीखेंगे और उसके बाद Mobile से hide करने सीखेंगे|
Computer से Facebook par friend list कैसे hide करें?
First step: सबसे पहले आप अपने Computer के web-browser में अपना facebook account login करें|
Second step: अब उसके बाद सबसे ऊपर में Notification icon के right side में Down Arrow पर click करें और उसके बाद Setting पर click करें|
Third step: अब facebook dashboard के बगल में Privacy पर click करें और उसके बाद Who can see your friend list के सामने Edit पर click करें|
Fourth step: अब उसके बाद Public option पर click करें और फिर Only Me option को select करें| और सबसे अंत में Close पर click करें|
Congratulations! आपने अपने facebook par friend list को hide कर चुके हैं अब आपके friend list को आपके अलावा कोई नहीं देख सकता है|
Read Also: Facebook group all settings?
Mobile से Facebook par friend list कैसे hide करें?
First step: सबसे पहले आप अपने Mobile के किसी भी web-browser में या Facebook lite apps में अपना facebook account login करें|
Second step: अब उसके बाद सबसे ऊपर में Three Line Icon पर click करें और उसके बाद Setting पर click करें|
Third step: अब उसके बाद Account Setting पर click करें|
Fourth step: अब उसके बाद Privacy पर click करें|
Fifth step: फिर Who can see your friend lists पर click करें और उसके बाद Only Me select करें| यदि Only Me का option नहीं आ रहा है तो See more पर click करें और फिर Only Me पर click करें|
Congratulations! अब आपका Facebook par friend list hide हो चूका है अब आपके फ्रेंड लिस्ट को आपके अलावा और कोई नहीं देख सकता है|
Read Also: Facebook profile picture guard कैसे enable करें?
Final Words
मैंने इस पोस्ट में बताया की Facebook par friend list कैसे hide करें? मुझे उम्मीद है की आप अपने facebook friend list को hide कर चुके होंगे यदि इस post से related कोई भी सवाल है तो आप हमसे comment box के through पूछ सकते हैं मैं आपके सवालों के जवाब जल्द से जल्द देने की कोशिश करूँगा|
यदि आप हमारे ब्लॉग पर कोई भी post करना चाहते हैं तो आप हमसे Contact कर सकते हैं या आप अपना पोस्ट हमे मेल कर सकते हैं यदि आपका पोस्ट हमें पसंद आएगा तो हम आपके पोस्ट को आपके नाम के साथ जरूर publish करेंगे| मेरा Email id है Guptatreepoint [at] gmail.com
Leave a Reply