Facebook Par Apna Naam Kaise Change Kare? How to change the name on the Facebook? Facebook पर अपना नाम कैसे change करें? क्या आप अपने फेसबुक अकाउंट में अपना नाम change करना चाहते हैं? यदि हाँ तो आप इस पोस्ट को अंतिम तक जरूर पढ़े|
Facebook Par Apna Naam Kaise Change Kare?
जैसा की आप सभी जानते है की Facebook एक पॉपुलर social networking site है जहाँ पर करोड़ो लोग रोज internet के माध्यम से एक दूसरे से बात चित करते है|
आजकल बहुत ज्यादा fake id बनने लगे हैं जिसके कारण Facebook को लगता है की ये fake id है तो उसे बंद कर देता है और फिर user को inform करता है की अगर आप अपने Facebok account को फिर से activate करना चाहते हैं तो आप अपना कोई भी id proof upload करें जिससे की हम ये confirm कर सकें की ये आपका ही id है| इसी कारण से हमे अपना नाम change करना पड़ता है ताकि जब भी Facebook account deactivate हो तो हम अपने id proof upload करके फिर से account को active कर लें|
तो चलिए देखते हैं की Facebok par apna naam kaise change kare? बहुत सारे user mobile device use करते हैं और बहुत सारे user computer use करते हैं तो मैं दोनों ही यूजर के लिए बारी बारी से बताऊंगा की कैसे Facebook par apna naam change kare?
आप निचे के image में देख सकते हैं की एक person का Facebook id बंद कर दिया गया और उसे original document upload करने को कहा जा रहा है लेकिन उसका नाम original document में दूसरा है इसलिए वह Facebook id open नहीं कर पा रहा है|
Mobile me Facebook par apna naam kaise change kare?
यदि आप एक mobile user हैं और आप चाहते Facebook पर अपना नाम चेंज करना चाहते हैं तो निचे दिए गए steps को follow करें:
mobile user के लिए भी बहुत सारा web browser आ चूका है जिसमे आप अपना Facebook account भी चला सकते हैं लेकिन मैं यहाँ पर आपको Facebook के official apps जिसका नाम Facebook lite है उस पर हम आपको बताएंगे की नाम कैसे चेंज करें| यदि आप दूसरा browser like Google chrome, Firefox etc. चलाते हैं तो घबराने की कोई बात नहीं है क्योकि सभी में लगभग same option ही रहता है|
First step: सबसे पहले आप अपने Facebook lite apps या और किसी भी mobile browser में अपना Facebook account login करें|
Second step: अब इसके बाद right corner पर सबसे ऊपर में three line symbol show होगा जिस पर आपको click करना है| आप जैसे ही इस option पर click करते हैं तो आपके सामने एक नया page open होगा जिसमे आपको Setting पर क्लिक करना है|
Third Step: अब इसके बाद Account Settings पर click करें और उसके बाद General पर click करें|
Fourth step: अब उसके बाद Name पर click करें आप जैसे ही Name option पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने Change name का page खुलेगा जिसमें आपको अपना नाम enter करना है और इसके बाद Review Change पर click कर दें|
Fifth step: अब आपको कुछ नाम दिखाए जायेंगे जो की आपके नाम से मिलते जुलते होंगे| यह इसलिए दिखाया जाता है ताकि आप ये भी नाम select कर सकते हैं यदि आपको पसंद आये तो|
Sixth step: अब उसके बाद अपना Facebook password enter करें और उसके बाद Save Changes पर क्लिक करे|
Congratulations! अब आपका नाम चेंज हो चूका है यदि अभी भी आपका नाम चेंज नहीं हुआ है तो कुछ देर wait करे और उसके बाद आपका Facebook पर नाम Change हो जायेगा|
Read also: Facebook Account permanently कैसे डिलीट करें?
Read also: Facebook page कैसे बनाये?
Computer me Facebook par apna naam kaise change kare?
First step: सबसे पहले आप अपने computer web browser में Facebook login करें और उसके बाद सबसे ऊपर में notification icon के बगल में Arrow पर click करें|
Second step: आप जैसे ही Arrow पर click करेंगे तो आपके सामने एक drop -down menu open होगा जिसमे आपको Setting पर click करना है|
Third step: अब एक नया page open होगा जिसमें Name के सामने Edit पर click करना है|
Fourth step: अब उसके बाद कुछ textbox open होगा जिसमे आपको अपना नया नाम enter करना है और उसके बाद Review Changes पर click करना है|
Fifth step: अब आपको अपना Facebook password enter करना है और उसके बाद Save Changes पर click करना है|
Congratulations! अब आपका Facebook par naam change हो चूका है अब आप अपने नाम को 60 दिनों तक change नहीं कर सकते है|
Final words
मैने इस post में आपको बताया की Facebook par apna naam कैसे change करते है| मुझे उम्मीद है की आपने अपना नाम Facebook पर change कर लिया होगा| यदि इससे related कोई भी प्रॉब्लम हो तो आप मुझे comment box के through अपना प्रॉब्लम बता सकते हैं मैं जल्द से जल्द आपके सवालों के जवाब देने की कोशिश करूँगा|
Naman gour says
My name change
kritverma says
Kritkumar Verma
Deepak kumar says
Bhut gajab ka artical likha hai apne
Mera yah artical ko ap jrur dekhe
Sourabh Biswas says
Thank you…. For your information