Facebook account kaise banaye? How to create a Facebook account? Facebook account कैसे बनायें? क्या आप जानते हैं की facebook पर account कैसे बनाया जाता है यानि की facebook पर id कैसे बनाया जाता है?
जैसा की आप सभी जानते होंगे की facebook एक social networking site है जहा लोग एक दुसरे के साथ connect होते है और अपना समय यहाँ पर बिताते हैं| Facebook एक बहुत ही अच्छा माध्यम है अकेलापन को दूर करने का| आजकल सभी लोग चाहते हैं की मेरा भी एक Facebook अकाउंट हो|
Generally यह पोस्ट ऐसे लोगो के लिए लिखा गया है जो की internet की दुनिया में नए हैं और वह अभी internet चलाना सीख रहें हैं| जैसा की आप सभी जानते हैं की हमारे देश को digital india बनाने में Jio का बहुत बड़ा योगदान रहा इसी के कारण आज सभी लोग internet चलाना सीख गए|
Facebook account कैसे बनायें? Facebook account kaise banaye?
क्या क्या होना चाहिए Facebook account बनाने के लिए? Facebook अकाउंट बनाने के लिए आपके पास एक email id या एक मोबाइल नंबर होना चाहिए| बहुत सारे ब्लॉग पर आपको मिलेंगे की Facebook अकाउंट कैसे बनाये (Facebook account kaise banaye) बिना email id और mobile number के लेकिन वैसे id को fake id कहा जाता है जो की ज्यादा दिन तक नहीं चलता है that means जब Facebook fake id को delete करने लगता है तो आपका भी अकाउंट delete किया जा सकता है इसलिए हमेशा real account बनाएं|
यदि आप चाहते हैं की हम जो भी email id या मोबाइल नंबर register करें वो किसी को ना दिखे तो वो भी option Facebook ने provide कर रखा है जिससे आप अपने email id या मोबाइल नंबर को hide कर सकते है that means आपका email id या मोबाइल नंबर कोई नहीं देख सकता है सिवाय आपके|
चलिए देखते हैं की कैसे एक Real facebook अकाउंट बनाया जाता है| Facebook account kaise banaye?
Steps to create a Facebook account:
First Step: सबसे पहले Facebook के official website पर जाएँ| यहाँ click करें|
Second Step: अब उसके बाद Facebook के द्वारा एक form दिया जाता है जिसे आपको भरना है जैसे आपका अपना नाम भरना है, surname that means आपका title भरना है, Mobile number या email address, password, date of birth, Gender भरना है|
Third step: ये सब details भरने के बाद Create an account पर click करें|
Fourth step: यदि आपने mobile number enter किया है तो आपके मोबाइल पर एक verification कोड जायेगा उसे enter करे और यदि आपने email address register किया है तो आपके email पर एक कोड जायेगा जिस कॉड को facebook के verification कोड वाले बॉक्स में enter करें| और फिर continue पर क्लिक करें|
कोड यह दर्शाता है की आपके द्वारा enter किया गया mobile number या email address आपका ही है|
Read also: Facebook account permanently कैसे delete करें?
Read also: Facebook page कैसे बनायें?
Final Words
इस पोस्ट में मैंने बताया की Facebook account kaise banaye? मुझे उम्मीद है की आपने अपना Facebook account create कर लिया होगा| यदि इस पोस्ट से related आपका कोई सवाल है तो आप comment box के through पूछ सकते हैं मैं जल्द से जल्द आपके सवालों के जवाब देने की कोशिश करुँगा|
यदि आप हमारे ब्लॉग पर कोई भी पोस्ट publish करवाना चाहते हैं तो आप हमसे contact कर सकते हैं या आप अपना पोस्ट हमे mail कर सकते हैं| अगर आपका पोस्ट हमे पसंद आएगा तो हम आपके पोस्ट को आपके नाम के साथ publish करेंगे| मेरा email id है guptatreepoint [at] gmail.com
moneyinnovate.com says
facebook se kitne paise kamaa skte hai
SUMIT KUMAR GUPTA says
Yah aapke upar depend krta hai
Anurag Rai says
aap bahut accha likhte hai mai aapke sabhi blog ko padta ho aap acchi jankari dete hai
Priyanka says
Can we run Facebook without adding a phone number?
by email only can I run fb?
SUMIT KUMAR GUPTA says
Yes you can run your Facebook account with only email.