नमस्कार दोस्तों! मैं सुमित कुमार गुप्ता एक बार फिर से Guptatreepoint.com ब्लॉग पर आपका स्वागत करता हूँ आज के इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा की Blogger में Disqus commenting system कैसे add करते हैं और इसके क्या क्या फायदे हैं?
जैसा की आप सभी जानते हैं की Blogger का default commenting system कुछ खास नहीं होता है इसलिए हमें दूसरा comment system को add करना पड़ता है| आजकल बहुत सारे WordPress user भी Disqus commenting system का उपयोग करते हैं क्योकि यह image भी upload करने की facility provide करता है|
Comments ब्लॉग के लिए बहुत ही मत्वपूर्ण होता है| शायद आप जानते होंगे की Google वैसे ब्लॉग को preferences देता है जिस पोस्ट में बहुत ज्यादा comments होता है या जो पोस्ट बहुत ज्यादा share किया जाता है इससे Google और other Search engine को यह लगता है की इस पोस्ट को लोग ज्यादा पसंद करते हैं|
Comment ब्लॉग के SEO को improve करता है| जैसा की आप जानते होंगे की कोई भी पोस्ट कम से कम 1000 शब्दों का जरूर होना चाहिए क्योकि आजकल blogging field में बहुत ज्यादा competition हो चूका है इसलिए हमें compertitors से कुछ ज्यादा शब्दों का पोस्ट लिखना पड़ता है अगर आपके पोस्ट में कम शब्द हैं और आपके ब्लॉग पर post से related कुछ comments हैं तो Google उसे भी post words में ही count करता है|
Blogger में Disqus commenting System कैसे Add करें?
आज के इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे की Blogger में Disqus commenting System कैसे add करते हैं? इससे पहले हम यह जानेंगे की Disqus commenting System क्या है और इसके क्या क्या फायदे हैं?
आप सभी जानते होंगे की जो Blogger का default commenting System रहता है उसमें बहुत सारे facility available रहते हैं जैसे की आप उसमें Google Account, WordPress account, LiveJournal, Typad, AIM, OpenID, Name/URLऔर Anonymous के द्वारा comment कर सकते हैं|
लेकिन बहुत सारे नये लोगो को इसके बारे में पता नहीं रहता है और यदि उनके पास Google Account that means Gmail account नहीं रहता है तब ऐसे में वो आपके ब्लॉग पर comment नहीं कर पाते हैं या बहुत सारे लोगो को Blogger का default commenting system पसंद नहीं आता है इसलिए वे लोग आपके ब्लॉग पर comment नहीं करते हैं|
ब्लॉग पर comment नहीं करने का बहुत सारा reason हो सकता है जैसे की commenting System पसंद नहीं आना या आपके द्वारा लिखे गए पोस्ट उन्हें पसंद नहीं आना या वे केवल आपके पोस्ट को पढ़ना चाहते हैं उन्हें कोई problem नहीं है इसलिए आपके blog पर Comment नहीं करते हैं|
User or readers की जो भी परेशानियां होती है वे लोग अपना problem Comment box के द्वारा Share करते हैं ताकि उनके problem का solution कोई भी दे सके| ये जरुरी नहीं है की केवल ब्लॉग owner ही उस सवाल का जवाब दे सकता है|
Disqus क्या है?
यह एक popular website है जो की ब्लॉग पर Comment system add करने की facility provide करती है जैसे की इसके द्वारा हम blogger, WordPress, tumbler इत्यादि पर attractive Comment system Add कर सकते हैं
जैसा की आप सभी जानते हैं की Blogger का in-built commenting system उतना अच्छा नहीं होता है क्योकि उस commenting system में हम न तो link Share कर सकते हैं और न ही image शेयर कर सकते हैं लेकिन यदि आप Disqus commenting System का उपयोग करते हैं तो आपके readers comment में image भी Share कर सकते हैं|
Disqus commenting system के क्या क्या फायदे हैं:
इस commenting System के बहुत सारे फायदे है चलिए हम एक एक करके आपको सबके बारे में बता देते हैं:
Login with different ID: Disqus commenting system हमे different id से Login करके comment करने की facility provide करती है| जैसा की मैंने बताया था की blogger में जिनके पास Google account नहीं रहता है और उन्हें सभी functions के बारे में पता नहीं होता है तो वो आपके ब्लॉग पर comment नहीं कर पाते हैं लेकिन Disqus comment System में ऐसा नहीं है क्योकि यह हमे different social media profile के द्वारा comment करने की facility provide करता है| जैसे की Gmail, Facebook, Twitter, Disqus
Spam Comment Protection: यदि आप अभी अभी blogging field में enter किये हो तो शायद आपको यह पता नहीं होगा की कुछ comment spam होते हैं that means spam comment वैसे comment को कहा जाता है जो की hacker के द्वारा या किसी अन्य person के द्वारा बिना नाम का या different URL के द्वारा comment किया जाता है| बहुत सारे old blogger या American blogger Disqus commenting system का उपयोग करते हैं ताकि spam comment से बचा जा सके| यदि आपके blog पर spam comment आ रहा है और आप उसे approve कर रहे हैं तो यह आपके SEO के लिए खतरा हो सकता है इसलिए spam comment को approve करने से बचें|
Share Comment and Post: जब आप किसी के blog पर comment करते है और उसने blogger या WordPress platform के in-built commenting system को लगा रखा होगा तो आपने ये जरूर देखा होगा की उस पर जब आप Comment करेंगे तो आप उस Comment को share नहीं कर सकते हैं लेकिन Disqus commenting system में ऐसा नहीं है क्योकि यह Share का option provide करता है| और साथ ही साथ आपके blog Post भी Share किये जा सकते है जिससे की आपके Traffic increase होगी|
Image uploading: जब आपके readers को कोई ऐसी समस्या आ जाती है जिसे वो शब्दों में नहीं समझा सकते तो वैसे में वो image Share करते हैं लेकिन blogger और WordPress के in-built commenting system में image upload का option नहीं होता है जिससे आपके readers परेशान हो जाते हैं और वो अपने सवाल ठीक ढंग से नहीं पूछ पाते हैं लेकिन Disqus commenting system में Image का option दिया गया है जिससे की आपके readers image upload करके अपने सवालों के जवाब आपसे पा सकते हैं|
Flag: इसमें Flag का option दिया गया है जिसमें बहुत सारे option available रहते हैं जैसे यदि आप जिस सवाल का जवाब अपने readers को देते हैं और readers उस सवाल के जवाब से संतुष्ट नहीं है तो वह Flag कर सकता है की हम इस सवाल के इस जवाब से संतुष्ट नहीं है|
Comment Editing: इसमें हमे comment Editing की facility भी मिलती है जिससे की अगर कोई readers अपने comments को Edit करना चाहे तो वह अपने comment को Edit कर सकता है लेकिन कोई readers किसी दूसरे person का comment Edit नहीं कर सकता है| यह बहुत ही शानदार facility है|
Disqus commenting system को blogger blog पर कैसे add करें?
यदि आप अपने blogger blog पर attractive that means Disqus commenting system को Add करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको Disqus पर Account बनाना पड़ेगा| यदि आप अलग से Account नहीं बनाना चाहते हैं तो आप Facebook, Gmail से भी login कर सकते हैं तो चलिए देखते हैं की कैसे Account बनाते हैं और इसे अपने ब्लॉग पर कैसे Add करते हैं|
Steps To Add Discuss Commenting System in Blogger
First step: सबसे पहले Disqus के official website पर जाएँ और फिर Get Strated button पर click करें| अब आपके सामने एक signup form open होगा जिसमें आपको अपना नाम Email id और Password enter करना है| मैंने ऊपर में भी बता दिया है की आप directly Facebook, Gmail से भी Login कर सकते हैं|
Second step: यदि आपने नया account बनाया होगा तो आपके email पर एक verification link जायेगा जिसे आपको verify करना है यह इसलिए रहता है ताकि कोई भी लोग fake Account न बनायें|
Third step: अब इसके बाद आपके सामने दो option show होगा जिसमें आपको “I want to install disqus on my site” option पर click करना है|
Fourth step: अब आपको अपना ब्लॉग का नाम enter करना होगा जिससे की Disqus site बन सके| और उसके बाद Category select करे की आपका ब्लॉग किस Category पर है और फिर Create site पर click करें|
Fifth step: अब अपना Plan select करें यदि आप free use करना चाहते हैं तो Subscribe now पर click करें या आप अपने हिसाब से अपना Plan select करें|
Sixth step: अब आपको अपना blogging platform select करना है मैं यहाँ पर Blogger platform के बारे में बता रहा हूँ इसलिए Blogger platform मैं select कर रहा हूँ|
Seventh step: अब इसके बाद first option पर click करें जैसा की image में दिखाया गया है|
Eighth step: अब एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको अपना blog select करना है और उसके बाद Add Widget पर click करना है|
Ninth step: अब आपका blogger का layout tab open होगा जिसमें आपको Disqus commenting System Widget को drag & drop के द्वारा Post body के निचे लाना है और उसके बाद Save Arrangement पर click करना है जो की सबसे top-right corner में होता है|
Tenth step: अब आपको Disqus वाले tab में आना है और उसके बाद Configure पर click करना है|
Eleventh step: अब आपको अपने blog के details add करने है और details add करने के बाद Complete setup पर click करें|
Congratulations! अब आपके ब्लॉग में Disqus commenting system add हो चूका है|
Read Also: Blogger में WordPress जैसा comment कैसे करें और backlink कैसे बनायें?
Read Also: Blogger में पोस्ट template कैसे add करें?
यह भी पढ़ें: Blogger blog में Comment policy कैसे add करें?
Final Words
मैंने इस पोस्ट में बताया की Blogger blog में Disqus commenting system कैसे add करते हैं| मुझे उम्मीद है की यह पोस्ट आपको बहुत पसंद आया होगा इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ share जरूर करें| यदि इस पोस्ट से related आपका कोई सवाल हो तो आप हमसे Comment box के द्वारा पूछ सकते हैं| मैं आपके सवालों के जवाब जल्द से जल्द देने की कोशिश करूँगा|
यदि आप हमारे ब्लॉग पर कोई guest post करना चाहते हैं तो आप हमसे Contact कर सकते हैं या आप अपना Post हमें मेल कर सकते हैं यदि आपका पोस्ट हमें पसंद आएगा तो हम आपके पोस्ट को आपके नाम के साथ अपने ब्लॉग पर जरूर Publish करूँगा| मेरा Email ID है Guptatreepoint [at] gmail.com
salarisadministratie says
I’m not sure why but this web site is loading incredibly slow for me.
Is anyone else having this problem or is it a issue
on my end? I’ll check back later on and see if the problem still exists.
Verma says
Great and an informative article!