Custom page not found कैसे set करे? blogger में custom page not found कैसे set करें? क्या आप जानते हैं की custom page not found क्या होता है और इसे blogger ब्लॉग में कैसे set करते है? अगर नहीं तो आज हम इस पोस्ट में बतायेंगे की custom पेज not found या 404 error कैसे set करें?
Blogger में custom page not found कैसे set करे?
Blogger में custom पेज not found कैसे set करें इसे जानने से पहले हमे यह जानेंगे की custom पेज not found क्या होता है और यह ब्लॉग में क्यों होता है?
यह बहुत सारे theme में पहले से ही available रहता है आपको इसे set करने की जरुरत नहीं पड़ती है but अगर आपके theme में ये setting available नहीं है तो फिर आपको निचे दिये गये steps के द्वारा 404 error not found set करना पड़ेगा|
अगर आप यह चेक करना चाहते है की हमारे theme में यह option already available है या नहीं तो आप अपने ब्लॉग के किसी पोस्ट को open कर लें और उसके बाद उसके लिंक से कोई एक character को remove कर दें और उसके बाद enter प्रेस करें| यदि आपके ब्लॉग पर custom पेज not found set होगा तो आपका ब्लॉग open होगा otherwise आपका ब्लॉग open नहीं होगा|
Read also : Blogger में comment policy कैसे add करें?
Read also : Blogger में search description enable कैसे करें?
Custom page not found क्या होता है और यह क्यों होता है?
यह that means custom पेज not found वैसा पेज होता है जो की हमारे ब्लॉग पर available नहीं होता है suppose अगर हम अपने ब्लॉग से किसी भी पेज को डिलीट कर देते हैं और उस पेज का link Google में index रहता है और जब कोई भी उस link के द्वारा हमारे ब्लॉग पर आता है तब उस यूजर को यह show होता है की यह पेज available नहीं है that means 404 error found.
जब हम कोई भी पेज को अपने ब्लॉग से डिलीट कर देते है या अपने पोस्ट के लिंक को change कर देते है और पहले वाला लिंक Google में index रहता है या social media पर शेयर किया हुआ रहता है और जब उस लिंक के द्वारा कोई भी यूजर हमारे ब्लॉग पर आता है और वह पेज हमारे ब्लॉग पर available नहीं रहता है तो उसे 404 not found show होता है that means यह पेज हमारे ब्लॉग पर available नहीं है और कुछ seconds के बाद वह पेज अपने आप homepage पर redirect हो जाता है|
बहुत सारे new blogger को इसके बारे में पता नहीं होता है और वह इसे ignore कर देते है जो की हमारे ब्लॉग के ranking पर effect पड़ता है| इसलिए आपको अपने ब्लॉग में 404 not found जरुर add करना चाहिए|
क्या होगा जब हम इसे अपने ब्लॉग पर add नहीं करेंगे तो:
बहुत से लोगो के मन में यह सवाल आता है की क्या होगा जब हम 404 not found और custom page not found को अपने ब्लॉग पर set नहीं करेंगे तो:
जैसा की हम बता दे आपको की सभी ब्लॉग पर एक न एक link ऐसा होता है जिसका पेज उसके ब्लॉग पर available नहीं होता है और ऐसे में अगर आप अपने ब्लॉग पर custom पेज not found नहीं add करते हैं तो आपके ब्लॉग पर ranking effect पड़ सकता है that means search engine आपके ब्लॉग को first पेज पर show करना बंद कर सकता है|
Blogger में custom page not found कैसे set करें?
अगर आप अपने blogger ब्लॉग में 404 not found that means custom not found set करना चाहते है तो निचे दिए गए steps को ध्यान से follow करे
1. सबसे पहले अपने blogger डैशबोर्ड को open करें|
2. अब उसके बाद blogger डैशबोर्ड के बगल में that means left side में Setting पर क्लिक करें और उसके बाद Search Preferences पर click करें|
3. अब Error and Redirection area में custom page not found के सामने edit option पर click करें|
4. आप जैसे ही edit option पर click करेंगे तो एक text box open होगा| निचे के कोड को copy करके text box में पेस्ट करे और उसके बाद Save changes option पर click करें|
<style type="text/css"> #error-404 { border: 20px solid #1B1B1B; border-radius: 240px 240px 240px 240px; height: 240px; margin: 0 auto 40px; text-align: center; transition: all 0.8s ease 0s; width: 240px; } #error-404:hover { border-color: #333; } #error-404 span { color: #FA4C29; font-size: 100px; font-weight: bold; line-height: 240px; } .large-heading { font-size: 48px; line-height: 1.2em; } .light-heading { font-weight: 400; } .status-msg-bg { background-color: transparent; } .sidebar-wrapper, .page-header { display: none; } .main-wrapper { margin-right: 0; } .outer-wrapper { min-height: 0; } .status-msg-border { border: 0 none; } </style> <div id="error-404"> <span>404</span> </div> <h2 class="large-heading" style="text-align: center;">Page not found.</h2> <h3 class="light-heading" style="text-align: center;">Sorry, the page you were looking for on this blog does not exist.<br>You will be redirected shortly to the homepage.</h3> <script type = "text/javascript"> BSPNF_redirect = setTimeout(function() { location.pathname= "/" }, 3000); </script>
Final Word
इस पोस्ट में हमने बताया की custom page not found कैसे set करे blogger में| मुझे उम्मीद है की आपको यह पोस्ट बहुत पसंद आई होगी| यदि आपको इस पोस्ट से related कोई भी problem है तो आप हमसे comment box के through पूछ सकते है और साथ ही साथ अपने दोस्तों के साथ इसे शेयर जरुर करें|
यदि आप हमारे ब्लॉग पर कोई भी पोस्ट publish करवाना चाहते है तो आप हमसे contact कर सकते है या आप अपना पोस्ट हमसे mail कर सकते हैं| अगर आपका पोस्ट हमे पसंद आएगा तो हम आपके पोस्ट को आपके नाम के साथ अपने ब्लॉग पर publish करेंगे| मेरा email id है guptatreepoint [at] gmail.com
Leave a Reply