Programming field में यानी की computer के field में हम programming तो सीख लेते हैं लेकिन उनमें इस्तेमाल होने वाले basic चीजो के बारे में जानकारी नहीं रख पाते हैं| जब भी हम शुरुआत में कोई भी programming language सीखते हैं तो सबसे पहले हमें CLI (Command Line Interface) या CUI (Character User Interface) में ही program लिखने को कहा जाता है या फिर लिखने के लिए सीखाया जाता है|लेकिन जिसका इस्तेमाल हम करते हैं क्या उसे आप जानते हैं की उसे क्या कहते हैं? तो चलिए आज के इस tutorial में हम जानते हैं की Console Application क्या होता है – What is console application?
Console Application क्या होता है?
Console application एक computer program होता है जो की text के माध्यम से computer से interact करने के लिए बनाया गया है| दूसरे शब्दों में कहें तो यह एक computer tool होता है जिसका इस्तेमाल computer से keyboard के माध्यम से interact करने के लिए होता है|
जब भी हम शुरू शुरू में computer program सीखते हैं तो हमें COBOL, C, C++ जैसे programming language सिखाये जाते हैं और इसके program लिखने के लिए या फिर इसके output देखने के लिए हमें एक ऐसे software या tool का इस्तेमाल करना होता है जिसमें सारा काम keyboard के मदद से होता है| यहाँ पर कभी कभी mouse का भी इस्तेमाल होता है लेकिन mouse का इस्तेमाल केवल cursor को इधर उधर point करने के लिए होता है| तो ऐसे tool को हम console application कहते हैं|
आज के दिन में GUI (Graphical User Interface) का महत्व ज्यादा हो गया है लेकिन अभी भी बड़े बड़े programmers program को execute करने के लिए console का इस्तेमाल करते हैं क्योंकि इससे program को execute करना बहुत ही आसान होता है| नए नए लोगो को ये आसान इसलिए नहीं लगता क्योंकि उन्हें command याद रखना पड़ता है लेकिन अगर एक बार आप command याद रख लिए तो आपके लिए यह बहुत ही easy हो जायेगा|
Console का इस्तेमाल क्यों किया जाता है?
जैसा की मैंने बताया की console application का इस्तेमाल अभी भी बहुत सारे programmers करते हैं क्योंकि इससे हम लम्बे process करने से बच जाते हैं| यह बिल्कुल ही command based होता है जहाँ पर सारा काम command के through होता है मतलब की सारा काम text के द्वारा या keyboard के द्वारा किया जाता है|
जब भी बड़े बड़े program लिखते हैं तो उस program में कुछ dependencies भी होते हैं मतलब की वो program किसी दूसरे program पर भी depend करते हैं that means उस program को execute करने के लिए हमें किसी और program की भी जरुरत पड़ती है| तो ऐसे case में हम Command का इस्तेमाल करते हैं जिससे हमारा दूसरा program automatically हमारे program से connect हो जाता है और हमारा program execute होने लगता है|
Read Also:
- Computer क्या है?
- Computer की फायदे और नुकसान क्या क्या हैं?
- Computer की पीढ़ी – Generation of computer
Conclusion and Final Words
Console application धीरे धीरे market से हटता जा रहा है लेकिन बहुत सारे programming language या फिर framework ऐसे हैं जो अभी भी command-line interface पर ज्यादातर काम करते हैं|
Command-line interface हर उनलोगों के लिए जरुरी है जो computer के field में अपना carrier बनाना चाहते हैं| ऐसे ही computer basic के लिए हमारे साथ जुड़े रहें धन्यवाद|
Leave a Reply