कंप्यूटर के गुण – Characteristics of Computer in Hindi. कंप्यूटर के कुछ गुण के कारण लोग इसको ज्यादा पसंद करते हैं| मैंने अपने पिछले पोस्ट में बताया था की computer के फायदे और नुकसान क्या है? आज के इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा की कंप्यूटर के गुण कौन कौन से हैं? Hello Friends! How are you? Welcome again to Guptatreepoint blog.
आज के युग में कंप्यूटर का ज्ञान होना बहुत जरुरी है क्योंकि लगभग हर जगह अब कंप्यूटर का इस्तेमाल होने लगा है चाहे वो स्कूल हो या फिर ऑफिस. जिनके पास कंप्यूटर का knowledge है वही अब सभी जगह successful हो रहे हैं| इस पोस्ट में मैं आपको कंप्यूटर के गुण के बारे में बताने जा रहा हूँ| लगभग जगह जहाँ कंप्यूटर के basic के बारे में पूछा जाता है तो यह सवाल भी वहां पर पूछा जा सकता है|
कंप्यूटर के गुण – Characteristics of Computer in Hindi
कंप्यूटर के कुछ गुण है जो की इसे पावरफुल बनाते हैं| तो चलिए देखते हैं की कंप्यूटर के कौन कौन से गुण हैं?
- Speed (गति)
- Accuracy (शुद्धता)
- Diligence (लगन)
- Versatility (चंचलता)
- Storage Capacity (भंडारण क्षमता)
- Remembering Power (याद रखने की शक्ति)
कंप्यूटर के गुण:
चलिए अब इन सब को explain करते हैं:
1. Speed (गति)
कंप्यूटर बहुत ही तेज गति से काम करती है| एक कंप्यूटर प्रयेक सेकंड 3 से 4 million instruction को process करने की क्षमता रखती है| कंप्यूटर का speed (गति) को Millisecond, microsecond, Nano second or Picosecond में मापा जाता है| मनुष्य के अपेक्षा कंप्यूटर की गति अविश्वश्नीय यानि की बहुत ही तेज होती है|
कंप्यूटर किसी भी प्रकार के कैलकुलेशन के लिए कुछ सेकंड्स का समय लेता है जबकि वही कैलकुलेशन के लिए मनुष्य घंटो का समय बर्बाद कर देते हैं|
2. Accuracy (शुद्धता)
Computer के द्वारा जो भी हमें रिजल्ट मिलता है वह पूरी तरह से शुद्ध होता है मतलब की कंप्यूटर तब तक गलती नहीं करता है जब तक की यूजर कुछ गलत इनपुट ना करे मतलब की यूजर के इनपुट के अनुसार कंप्यूटर accurate रिजल्ट देता है|
यदि कोई मनुष्य किसी भी प्रकार का कैलकुलेशन करता है तो उससे उस कैलकुलेशन में गलती होने के chances होते हैं लेकिन कंप्यूटर कभी भी गलती नहीं करता है| यह स्पीड के साथ साथ accurate result भी प्रदान करता है|
3. Diligence (लगन)
यह बहुत भी लगन से काम करता है| मतलब की यह कभी भी काम करते समय थकता नहीं है यानि की थकान महसूस नहीं करता है| यह घंटो तक बिना किसी रुकावट के काम कर सकता है| इसके द्वारा आप जितने भी instruction perform करवाना चाहें, आप इसके द्वारा instruction perform करवा सकते हैं, यह आपके सभी instruction को बिना रुके और बिना स्पीड को कम किये सभी task को पूरा करता है|
4. Versatility (चंचलता)
इसके द्वारा आप अलग अलग प्रकार के काम कर सकते हैं| यह एक बार में multiple काम कर सकता है यानि की एक बार में एक से ज्यादा टास्क को perform कर सकता है| जैसे यदि आप अभी typing कर रहे हैं तो आप इसके background में music भी play कर सकते हैं या फिर कोई दूसरा काम भी perform कर सकते हैं|
5. Storage capacity (भण्डारण क्षमता)
कंप्यूटर में पहले से ही मेमोरी लगे हुए होते हैं जिनके पास storage capacity बहुत ज्यादा होता है जो की बहुत ज्यादा डाटा को store करके रख सकते हैं| इसके अलावा आप डाटा store करने के लिए secondary devices का भी इस्तेमाल कर सकते हैं जैसे की Hard Disk, Floppy Disk, CD, DVD, Pen Drive etc.
इसमें जितने भी डाटा store होते हैं उन सभी डाटा को कभी भी retrieve किया जा सकता है|
6. Remembering Power (याद रखने की शक्ति)
कंप्यूटर के पास मेमोरी होता है जिसमें सारा डाटा store रहता है| हमें जब भी डाटा की आवश्यकता पड़ती है तब हम अपने कंप्यूटर के मेमोरी से डाटा को retrieve करके देख सकते हैं| इसमें जितने भी डाटा स्टोर होते हैं, वे सभी तब तक delete नहीं होते हैं जब तक हम मेमोरी से डाटा को delete ना करें या फिर जब तक मेमोरी को कोई नुकसान ना पहुचें| यानि की कंप्यूटर के पास याद रखने की शक्ति बहुत ज्यादा होती है|
ये भी पढ़ें: –
- कंप्यूटर क्या है?
- कंप्यूटर के फायदे और नुकसान
- इन्टरनेट क्या है?
- इन्टरनेट के फायदे और नुकसान
- इन्टरनेट पर निबंध
Conclusion and Final Words
कंप्यूटर के ढेर सारे features है जो की computer के बेहतर बनाते हैं लेकिन कुछ कुछ बाते कंप्यूटर को खराब बनाते हैं जैसे की कंप्यूटर के अन्दर कोई feeling नहीं होता है, कंप्यूटर खुद से कोई decision नहीं ले सकता है| आपने शायद robot movie देखा होगा जिसमें एक रोबोट के अन्दर फीलिंग डालने के बाद वह एक लड़की से प्यार करने लगता है और गुस्सा भी करने लगता है जो की इन्सान के लिए खतरनाक साबित होता है| इसलिए कंप्यूटर के पास फीलिंग ना ही रहे वही अच्छा है|
दोस्तों मैंने इस पोस्ट में कंप्यूटर के गुण – Characteristics of Computer in Hindi. के बारे में बताया| मुझे उम्मीद है यह पोस्ट आपको काफी पसंद आया होगा| इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरुर share करें| Guptatreepoint blog पर आने के लिए धन्यवाद|
स्वामी says
लेकिन किताब के अनुसार तो 7 दिया है
SUMIT KUMAR GUPTA says
Ha alg alg jagah aapko alg alg dekhne ko milenge
Anek Roop says
आपने बोहोत अच्छी जानकारी शेयर की है। मैं हमेशा आपका ब्लॉग पढता रहता हूँ। आप ऐसे ही जानकारी हमें देते रहें।
thakur aman singh says
Amazing explanation on the quality of computer This is exactly what I wanted to read, hope in future you will continue sharing such an excellent article
Thakur Aman Singh says
Amazing explanation on the computer quality This is exactly what I wanted to read, hope in future you will continue sharing such an excellent article