Computer में Hindi Typing कैसे करें – Computer में हिन्दी कैसे लिखें? How to Type Hindi in Computer? How to write Hindi in Computer? How to write Hindi in M. S. Word? Microsoft word में Hindi कैसे type करें? Hello friends! How are you? दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको सिखायेंगे की Computer में हिंदी कैसे type करते हैं?
क्या आप जानते हैं की अब computer में भी हिंदी type करना बहुत ही आसान हो गया है यदि नहीं तो ये पोस्ट सिर्फ आपके लिए है| इस पोस्ट के द्वारा आप यह जान पाएंगे की Computer में Hindi typing कैसे करें या M. S. Word में Hindi typing कैसे करें?
जैसा की आप सभी जानते हैं की किसी भी computer में keyboard के द्वारा हिंदी type करने में बहुत ही problem आती है क्योंकि एक ही keyboard button में दो या तीन हिंदी शब्द होते हैं जिस कारण हमें हिंदी type करने में बहुत ही problem आती है|
यदि आप भी अपने computer में हिंदी type करना चाहते हैं और आप भी keyboard में हिंदी शब्द को नहीं पहचान पाते हैं तो ये पोस्ट पढ़ कर के आप आसानी से computer में हिंदी type कर सकते हैं|
Computer में Hindi typing कैसे करें?
इस पोस्ट में हम कुछ चीजो के बारे में बतायेंगे जो की इस प्रकार हैं: Hinglish language क्या है? Google Hindi Input tool क्या है? Computer में Google Hindi Input Tool को कैसे install करें और computer में Hindi typing कैसे करें? तो चलिए एक एक करके सभी के बारे में जानकारी ले लेते हैं:
Hinglish language क्या है?
Hinglish language एक language है जो की Hindi और English का combination होता है मतलब की वैसा language जो की Hindi और English दोनों language से मिलकर बना हो उसे Hinglish language कहा जाता है|
आजकल लोग India में सबसे ज्यादा Hinglish language को पसंद करते हैं जैसे Facebook, Whats-app में अक्सर लोग Hinglish language ही type करते हैं क्योंकि ये Hindi language को represent करता है परन्तु English और Hindi language का मिश्रण होता है जिसे type करने में बहुत ही आसानी होती है|
हिंदी language का example: राम आम खाता है|
English Language Example: Ram eat mango.
Hinglish Language Example: Ram aam khata hai.
Read also: Microsoft Word में password कैसे लगायें?
Read Also: Microsoft Office क्या है और इसके elements कौन कौन से हैं?
Google Hindi Input Tool क्या है?
दोस्तों Google Hindi Input Tool एक software है जो की Google के द्वारा बनाया गया है इसका उपयोग computer में Hindi type करने में होता है| यह tool हमें बहुत ही अच्छी facility provide करता है मतलब की इसको computer में install करने के बाद आप जो भी word Hinglish में लिखेंगे तो इसका Hindi अपने आप लिखा जायेगा|
आसान शब्दों में कहें तो यह हमें Hinglish language के द्वारा Hindi लिखने की facility provide करता है| इसमें आपको एक Hinglish word का बहुत सारे Hindi शब्द show होंगे आपको जो हिंदी word लिखना है उसे select करना होगा इसके लिए आप Arrow button का use कर सकते हैं या फिर Mouse का उपयोग कर सकते हैं|
जैसे अगर आपको लिखना है की Computer में Hindi type कैसे करें तो इसके लिए आपको Hinglish word लिखना होगा Computer me Hindi type kaise karen? प्रत्येक word को लिखने के बाद आप जैसे ही space दबायेंगे तो इसका हिंदी शब्द लिखा जायेगा|
अपने computer में Google Hindi Input कैसे install करें?
अब बात आती है Google Hindi Input Tool को अपने computer में install करने का जिसके द्वारा आप अपने computer में Hindi typing कर सकें| Google Hindi Input Tool को अपने computer में install करने के लिए आपके computer में Internet connect होना चाहिए| अगर आपके computer में internet connect है तो निचे दिए गए steps को follow करें|
First step: सबसे पहले आप अपने computer में किसी भी web browser को open करें और उसके बाद Google Hindi Input tool search करें या यहाँ click करें|
Second step: अब उसके बाद right side में जिस language को download करना चाहते हैं उसको select करें हम यहाँ पर Hindi select करेंगे क्योंकि हमें Hindi language चाहिए|
Third step: अब उसके बाद I agree to the Google Terms of Service and Privacy Policy के सामने वाले option पर tick करें और उसके बाद Download पर click करें|
Fourth step: अब उसके बाद इसका software आपके computer में download हो जायेगा यह by default Download folder में जाता है और यदि आपने अपने computer में download होने का location change कर रखा होगा तो आपके location के अनुसार ये file store होगा| अब अपने computer में This PC या My Computer को open करने और उसके बाद download folder में जाएँ जहाँ पर ये file store है|
Fifth step: अब उसके बाद इस software पर double click करें| और इसको install करें| एक बात याद रखें की इसको install करते समय internet connection की आवश्यकता पड़ती है| आपके computer में जब internet connection add हो तभी इसे install करें|
Sixth step: जब Google Hindi Input Tool आपके computer में install हो जायेगा तब आपके computer में सबसे निचे right side task bar में एक option add हो जायेगा Eng नाम से जिस पर click करके आप Hindi language select करें या Hindi language select करने के लिए Windows + space bar button press करें|
अब आप किसी भी application में हिंदी लिख सकते हैं| अगर आप एक blogger हैं और आप अपने ब्लॉग पर Hindi language लिखते हैं तो ये option आपके लिए बहुत ही अच्छा है जिसके द्वारा आप easily Hindi type कर सकते हैं|
Final words
दोस्तों मैंने इस पोस्ट में बताया की Google Hindi Input Tool क्या है? Hinglish language क्या है? Computer में Google Hindi Input Tool को कैसे install करें और Computer में Hindi Typing कैसे करें? मुझे आशा है की यह पोस्ट आपके लिए बहुत ही helpful रहा होगा|
मुझे उम्मीद है की यह पोस्ट आपको बहुत पसंद आया होगा| इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ Share जरूर करें और साथ ही साथ यदि इस पोस्ट से related कोई सवाल है तो आप हमसे Comment box के द्वारा पुँछ सकते हैं| मैं आपके सवालों के जवाब जल्द से जल्द देने की कोशिश करूँगा|
यदि आप हमारे blog पर कोई भी पोस्ट करना चाहते हैं तो आप हमसे contact कर सकते हैं या आप अपने पोस्ट को हमे मेल कर सकते हैं अगर आपका पोस्ट हमे पसंद आएगा तो हम आपके पोस्ट को आपके नाम के साथ publish करेंगे| मेरा email id है guptatreepoint [at] gmail.com
M Siingh says
higlish me likhne ke bad select option nahi aa raha hai kya karana padega.
SUMIT KUMAR GUPTA says
aapka net thoda slow hoga jiske karan nahi aa rha hoga aap offline installer install kr skte hai
ishwar says
english leter ko hindi me likhana sikhaiy
Rammuat says
Rammurat sultanpur
vijay pawar says
बहुत अछि जानकारी है और उपयोग में और काम आने वाली