Blogger में Author box कैसे edit करें – How to edit Author box in Blogger? Hello Friends! मैं सुमित कुमार गुप्ता एक बार फिर से Guptatreepoint.com blog पर आपका स्वागत करता हूँ| आज के इस पोस्ट में हम आपको बतायेंगे की Blogger blog में author box को कैसे edit करें या blogger ब्लॉग में author details को कैसे change करें?
जब भी कोई नया person ब्लॉग बनाता है तो उसे blogging को edit करने के बारे में थोडा बहुत knowledge होता है जिसके कारण वह अपने ब्लॉग में सभी चीज को edit नहीं कर पाता है| मुझसे बहुत सारे लोगो ने ये पूछा की “Blogger blog में author box का details कैसे change करें” इसलिए मैंने इस पर पोस्ट लिख रहा हूँ ताकि इससे सभी लोग edit करने सीख सकें|
जब आप कोई Template या theme change करते हैं तब आपको सभी पोस्ट के निचे author box मिला होगा जिसमें की Template designer के बारे में लिखा होता है और सभी कोई उसे edit करना चाहता है ताकि उस जगह पर वह अपने बारे में लिख सके|
Blogger के author box में generally दो प्रकार से details add किये जाते हैं| पहला तरीका है direct paragraph लिख कर और दूसरा तरीका है Google page का code देकर जिससे आपका detail Google page से लायेगा और वहां पर आपके बारे में show करेगा|
अब बहुत लोगो के मन में यह सवाल उठ रहा होगा की कैसे पता चलेगा की direct paragraph लिखा हुआ है या Google page से details लाया गया है| इसे पहचानने का सबसे आसान सा तरीका है जो text template designer के बारे में लिखा होगा वह direct paragraph text होगा और जिसमें या तो कुछ नही या आपके बारे में कुछ लिखा हुआ होगा तो वो Google page से details लाया गया होगा|
Blogger में author box को कैसे edit करें paragraph के द्वारा:
जैसा की मैंने ऊपर में बताया की जो text template designer के बारे में लिखा हुआ होगा उसे आप direct paragraph के द्वारा that means direct कोडिंग के द्वारा edit कर सकते हैं तो चलिए देखते हैं कैसे edit करें:
First step: सबसे पहले आप अपने computer के web browser में अपने ब्लॉग link को open करें और उसके बाद किसी भी post को open करें| post को open करने के बाद author box में जो text लिखा हुआ होगा उसे copy कर लें जैसा की निचे के image में दिखाया गया है|
Second step: अब उसके बाद नया tab में Blogger dashboard में login हो जाएँ (click here for blogger)
Third step: अब उसके बाद blogger dashboard के बगल में Theme पर click करें और उसके बाद Edit HTML पर click करें|
Fourth step: अब कोडिंग area के बीच में कहीं पर भी mouse का cursor रखकर Ctrl + F press करें और search box में copy किया हुआ text को paste करें और फिर Enter press करें|
Fifth step: अब आपके सामने एक paragraph लिखा हुआ आएगा उसको remove करें और उसके जगह पर अपना details लिखे| एक बात का हमेशा ध्यान रखे की <p> tag को आपको remove नहीं करना है उसके बीच के text को केवल remove करना है|
Sixth step: अब उसके बाद सबसे ऊपर में Save Theme पर click कर दें|
Congratulations! आपने अपने author box details को change कर चुके हैं|
Read Also: Blogger blog में Comment luv plugin कैसे add करें?
Read also: Blogger में WordPress जैसा comment कैसे करें?
Final Words
मैंने इस पोस्ट में बताया की Blogger blog में author box को कैसे edit करते हैं या कैसे change करते हैं? मुझे उम्मीद है की यह पोस्ट आपको बहुत पसंद आया होगा| इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ Share जरूर करें और साथ ही साथ यदि इस पोस्ट से related कोई सवाल है तो आप हमसे Comment box के द्वारा पुँछ सकते हैं| मैं आपके सवालों के जवाब जल्द से जल्द देने की कोशिश करूँगा|
यदि आप हमारे blog पर कोई भी पोस्ट करना चाहते हैं तो आप हमसे contact कर सकते हैं या आप अपने पोस्ट को हमे मेल कर सकते हैं अगर आपका पोस्ट हमे पसंद आएगा तो हम आपके पोस्ट को आपके नाम के साथ publish करेंगे| मेरा email id है guptatreepoint [at] gmail.com
Rajendra Dhidhariya says
Very nice article I am very appreciate your article very helpful thank you dear Sumit Kumar Gupta