Blogger Sitemap को Google Search Console में कैसे Submit करें – How to submit blogger sitemap to Google Search console / Google Webmaster Tools? Hello Friends! How are you? Welcome again to Guptatreepoint blog. आज के इस पोस्ट में मैं आपको Sitemap के बारे में बताऊंगा और उसके बाद बताऊंगा की Blogger Sitemap को Google Search Console में कैसे Submit करें? मैंने अपने एक पोस्ट में Google search console के बारे में बताया था अगर आपने अभी तक नहीं पढ़ा तो निचे दिए गए लिंक के द्वारा उस पोस्ट को पढ़ लें|
जब भी हम नया blog बनाते हैं तो सबसे पहले हमें यही टेंशन रहता है उसे जल्दी से जल्दी Google जैसे search engine में कैसे show कराएँ और उसके सारे पोस्ट को कैसे index कराएँ| अगर आप अपने सभी पोस्ट को Google search engine और other search engine में show कराना चाहते हैं तो इसके लिए आपको Sitemap create करना होगा और उसको Google search console / Google Webmaster Tools में सबमिट करना होगा|
Sitemap क्या होता है – What is Blogger Sitemap in Hindi?
Sitemap एक file होता है जो की blog के पोस्ट और pages का collection एक जगह पर store करके रखता है जिससे user और search engine को आपके सभी blog पोस्ट और pages एक जगह पर मिल जाते हैं जो की user और search engine दोनों के लिए ही आसान होता है|
दुसरे शब्दों में कहें तो Sitemap एक index के जैसा होता है जो की सभी पोस्ट के लिंक को एक जगह पर add करके रखता है जिससे user और search engine दोनों ही किसी भी पोस्ट आसानी से search कर सकें| जैसे आपने किताब में देखा होगा की सबसे पहले index page रहता है जो सभी chapter और topic का page number और नाम रखता है जिससे reader उस topic को आसानी से किसी एक page number पर search कर सकें|
- Blog को Google और Bing search engine में कैसे सबमिट करें?
- Blogger blog में HTML Sitemap कैसे add करें?
Blog Sitemap को Google Webmaster Tools में कैसे Submit करें?
दोस्तों जैसा की आप सभी जानते हैं की Blogger platform फ्री service provide करता है जो की Google का service है| इसमें हम अपने से ज्यादा customize नहीं कर सकते हैं| बहुत सारे blog पर आपको बताया जाता है की सबसे पहले आपको sitemap generate करना होगा पर ऐसा नहीं है दोस्तों क्योंकि Blogger के लिए already sitemap generated होता है| जो की Sitemap.xml नाम से रहता है|
पर कभी कभी इस sitemap को Google Webmaster Tools में सबमिट करने के बाद error show होने लगता है तब ऐसे situation में हमें अलग sitemap add करना पड़ता है जो की Google के द्वारा पहले से ही generated रहता है| चलिए मैं आपको पुरे details में बताता हूँ|
Steps to add Blogger sitemap to Google Webmaster Tools
Step 1: Blogger Sitemap को Google Webmaster Tools / Google search console में submit करने के लिए आपको सबसे पहले Google search console open करना होगा| (Click here to open Google search console)
Step 2: अब उसके बाद यदि आपका Gmail account login नहीं होगा तो सबसे पहले Gmail account login करने का interface show होगा जिसमें अपना Gmail और password enter करके login करें|
Step 3: Login करने के बाद Left side में कुछ menu show होंगे जिसमें Crawl menu पर click करना है और उसके बाद एक drop down menu open होगा जिसमें Sitemap पर click करना है|
Step 4: अब उसके बाद एक नया page open होगा जिसमें Right side में ADD / TEST SITEMAP का option show होगा जिस पर आपको click करना है|
Step 5: अब एक box show होगा जिसमें एक textbox रहेगा| उस textbox में “Sitemap.xml” लिखें वो भी बिना double quote के, और उसके बाद Test button पर click करें| आप जैसे ही test button पर click करेंगे तो आपका sitemap test होने में कुछ समय लगेगा| जब sitemap test हो जायेगा तो View Test Result का एक option show होगा जिस पर आपको click करना है|
Step 6: अब आपके सामने Test रिजल्ट show होगा जिसमें आपको Error रिजल्ट के साथ साथ Web pages submitted result show होगा| अगर Error रिजल्ट में “No error found” show करता है तो ठीक है आगे के steps को follow करें और यदि Error result में “Error found” show करता है तो आप निचे दूसरा sitemap को सबमिट करने का कोशिश करें|
Step 7: यदि “No error found” रहे तो सबसे ऊपर Close Test पर click करके फिर से ADD / TEST SITEMAP पर click करें| उसके बाद एक box show होगा जिसमें एक textbox रहेगा| उस textbox में “Sitemap.xml” लिखें वो भी बिना double quote के, और उसके बाद Submit पर click करें|
अब आपका sitemap.xml file Google Search Console / Google Webmaster Tools में सबमिट हो चूका है|
क्या करें जब Error found show करे तो:
जैसा की मैंने ऊपर में बताया की कभी कभी sitemap.xml sitemap submit करने पर error show होता है तो ऐसी स्थिति में आपको sitemap.xml के जगह पर दूसरा sitemap add करना होगा|
atom.xml?redirect=false&start-index=1&max-results=500
एक बात का हमेशा ध्यान रखें की ऊपर का code केवल 500 पोस्ट तक ही work करेगा| यदि आपके blog पर 500 से अधिक पोस्ट होंगे तो आपको एक और sitemap सबमिट करना होगा| अब बहुत लोगों का सवाल रहता है की क्या हम एक ही sitemap में केवल 1000 पोस्ट index करा सकते हैं? दोस्तों मैं बता दूँ की Google इसके लिए छोटे छोटे पार्ट बनाया है जिससे indexing होने में आसान हो इसलिए आपको एक sitemap में 500 तक ही पोस्ट add करने होंगे|
अगर आप 500 से ज्यादा पोस्ट लिख लेते हैं तो आपको निचे दिया गया sitemap भी सबमिट करना होगा|
atom.xml?redirect=false&start-index=500&max-results=1000
और अब बात आती है की यदि 1000 से भी ज्यादा पोस्ट हो जाये तो क्या करे? मैं बता दूँ की यदि 1000 से भी ज्यादा पोस्ट हो जाते हैं तो केवल number change करके नया sitemap सबमिट करें|
atom.xml?redirect=false&start-index=1000&max-results=1500
हमेशा ध्यान रखें की ये सभी sitemap ऊपर बताये गए steps के जैसा ही सबमिट होंगे पहले आपको test करना होगा की कहीं sitemap error तो नहीं show कर रहा है उसके बाद ही सबमिट करें|
Conclusion and Final Words
Google में सभी पोस्ट को index करवाना बहुत ही अच्छा काम है जिससे हमे बहुत ज्यादा traffic मिलता है| किसी भी search engine में एक एक करके पोस्ट को index करना बहुत ही ज्यादा मेहनत का काम है मतलब की अगर आप sitemap नहीं सबमिट करेंगे तो आपको एक एक करके add करना पड़ेगा लेकिन यदि आप sitemap सबमिट कर देते हैं तो इसमें जितना भी नया पोस्ट add होते जायेगा वो सब Google में index होते जायेगा|
मैंने इस पोस्ट में बताया की Sitemap क्या होता है? Blogger sitemap को Google Webmaster Tools में कैसे सबमिट करें? मुझे उम्मीद है की यह पोस्ट आपको बहुत पसंद आया होगा इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरुर share करें और साथ ही साथ अगर इस पोस्ट से related आपका कोई सवाल हो तो निचे दिए गए comment box में जरुर पूछे| Thank you for visit Guptatreepoint blog.
Leave a Reply