Blogger Me Multiple Author Kaise Add Kare? Blogger में multiple author कैसे add करें? नमस्कार दोस्तों मैं सुमित कुमार गुप्ता इस ब्लॉग पर आपका एक बार फिर से स्वागत करता हूँ|
मुझे उम्मीद है की आपको मेरा पिछला पोस्ट मिला होगा जिसमे हमने बताया था की Blogger में custom domain कैसे add करें? but आज के पोस्ट में हम सीखेंगे की blogger में multiple author कैसे add करें?
Blogger me multiple author कैसे add करें?
क्या आप जानते है की multiple author क्या होता है और इसे ब्लॉग में multiple author को क्यों add किया जाता है अगर नहीं तो हम आपको बताते है की Blogger me multiple author क्यों add किया जाता है?
Multiple author क्या है?
अगर आप एक blogger है तो आप ये जानते होंगे की एक blog पर एक से ज्यादा लोग पोस्ट कर सकते हैं उसी को multiple author कहा जाता है| शायद आपने बहुत सारे ब्लॉग पर देखा होगा की blog किसी और का रहता है but उस पर पोस्ट कोई और भी कर रहा होता है उसी को multiple author कहा जाता है|
बहुत सारे ब्लॉग Guest पोस्ट भी accept करते हैं but हम उनको multiple author नहीं कह सकते हैं because multiple author वो होता है जो की ब्लॉग में add रहता है और हमेशा कोई न कोई पोस्ट publish करते रहता है|
Multiple author क्यों add किया जाता है?
Blogger me multiple author या और कोई भी blogging platform like WordPress, tumbler etc. में multiple authors add किया जाता है ताकि ब्लॉग पर regularly पोस्ट होते रहे|
जैसा की हम सभी जानते है की हर किसी के life में कोई न कोई प्रॉब्लम आते रहती है ऐसे में हम अपने ब्लॉग पर पोस्ट नहीं कर पाते हैं| जैसा की आप जानते होंगे की Google or other search engines वैसे ब्लॉग को ज्यादा पसंद करती है जिस पर daily basis that means regularly पोस्ट होते रहता है|
मान लीजिये अगर आप बीमार हो जाते है या कोई और काम में busy हो जाते है जिस कारण से आप अपने ब्लॉग पर नियमित रूप से that means regular basis पर पोस्ट नहीं कर पाते हैं तब आपके अपने ब्लॉग में Multiple author add करने की जरुरत पड़ती है|
Blogger me multiple author add करने के steps:
अगर आप अपने blogger ब्लॉग में multiple author add करना चाहते है तो निचे दिए गये steps को ध्यान से follow करे| तो चलिए देखते हैं की कैसे blogger me multiple author add करें: इसके steps को मैंने दो part में divide किया है ताकि आप आसानी से समझ सके|
First Part में आपको अपने blogger में changement करना है और Second part में दुसरे person that means जिसको ब्लॉग में add कर रहें है उसके mail accept करना है हम आपको दोनों step को बारी बारी से बता रहे हैं:-
First part (admin side)
1. सबसे पहले आपको अपने blogger डैशबोर्ड में login होना है| login होने के लिए आपको Gmail address that means Gmail id की जरुरत पड़ेगी और उसके साथ साथ password की भी जरुरत पड़ेगी|
2. अब आपको blogger डैशबोर्ड के बगल में that means left side में Setting पर click करना है| इसके बाद Basic पर click करना है| Generally basic setting automatic open होता है जब हम setting पर click करते हैं|
3 उसके बाद blogger डैशबोर्ड के Permission area में Blog author के option में “+ Add Author” option पर click करना है|
4. After that, आपके सामने एक box खुलेगा जिसमे आपको नया email address enter करना है that means उस person का email address enter करना है जिसे आप अपने blogger में author बनाना चाहते है| Email address enter करने के बाद Invite author option पर क्लिक करे|
Second part (Another person side)
1. अब उसके बाद दुसरे person को mail box open करना है और जो mail blogger के द्वारा send किया गया है उसे open करना है|
2. जैसे ही mail open करेंगे आपको एक Accept Invitation का button show होगा जिस पर आपको click करना है|
3. again Accept Invitation पर क्लिक करना है| अब आप blog author बन चुके है that means आप केवल new पोस्ट publish कर सकते हैं|
अगर आप दुसरे person को Admin बनाना चाहते है तो इसके लिए आपको अपने blogger डैशबोर्ड में जाना होगा और उसके बाद Setting में Permission area के अन्दर Blog author में new email address that means another person को Admin select करना है|
एक बात हमेशा ध्यान में रखे की अगर आप another person को Admin बना रहे है तो वो आपके ब्लॉग के सभी setting को access कर सकता है इसलिए आप उसे केवल author ही बनाये| अगर आप अपने ब्लॉग में कुछ setting change करवाना चाहते है another person से तो फिर आपको उसे blog admin बनाना होगा|
Final Words
I hope की आपको Blogger me multiple author add करने में कोई परेशानी नहीं हुयी होगी अगर आपको problem होती है तो आप हमसे comment box के through अपना सवाल पूछ सकते हैं मैं जल्द से जल्द आपके सवालों के जवाब देने की कोशिश करूँगा|
यदि आप हमारे blog पर कोई भी पोस्ट publish करवाना चाहते है तो आप हमे अपना पोस्ट send कर सकते है अगर आपका पोस्ट हमे पसंद आएगा तो हम आपके पोस्ट को आपके नाम के साथ publish करेंगे| मेरा email id है guptatreepoint [at] gmail.com
Leave a Reply