Blogger me custom domain kaise add kare? blogger में custom domain कैसे add करें? नमस्कार मैं सुमित कुमार गुप्ता इस ब्लॉग पर आपका एक बार फिर से स्वागत करता हूँ|
जैसा की हमने पिछली पोस्ट में सिखा था की blogger में custom domain पर HTTPS that means SSL certificate कैसे लगाये? आज के पोस्ट में हम सीखेंगे की blogger में custom domain कैसे लगाये? (blogger me custom domain kaise lagaye).
Godaddy और Bigrock से blogger me custom domain कैसे add करें?
Bigrock और Godaddy दुनिया के सबसे बड़ी hosting and domain provider company है| सभी blogger या website owner अपना domain Godaddy या Bigrock पर ही रजिस्टर करते हैं because यह सबसे भरोसेमंद और दुनिया की सबसे बड़ी domain provider है|
जैसा की हम सभी जानते है की Blogger custom domain provide नहीं करता है हमे खुद से blogger me custom domain add करना पड़ता है|
अगर आपका भी ब्लॉग blogger पर है और आप custom domain add करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपके पास एक custom domain होना चाहिए आप custom domain को Godaddy, Bigrock या किसी अन्य domain provider से खरीद सकते है|
आज के इस पोस्ट में हम सीखेंगे की Godaddy या bigrock से लिया हुआ domain को blogger पर कैसे add करें that means blogger me custom domain कैसे add करें?
Custom domain के फायदे:
क्या आप blogger me custom domain लगाने के फायदे जानते है अगर नहीं तो कोई बात नहीं हम बता रहे है| blogger me custom domain लगाने के बहुत सारे फायदे है:
- Reader को आपका ब्लॉग का नाम याद रखने में आसानी होगी|
- आपका ब्लॉग professional लगेगा|
- आपका ट्रैफिक increase हो सकता है क्योकि sub-domain को लोग पसंद नहीं करते है because लोग सोचते है की यह अभी नया होगा ये सही जानकारी नहीं दे सकता है|
- Contact form बनाने में फायदा होगा| बहुत सारे contact form generator custom domain पर ही contact form generate करने का option देते है|
चलिए अब देखते है blogger me custom domain कैसे add करें? सबसे पहले हम आपको bigrock से लिया हुआ custom domain को blogger में add करना सिखायेंगे उसके बाद सीखेंगे Godaddy से लिया हुआ domain को blogger पर कैसे करते हैं?
Bigrock से लिया हुआ domain को blogger में कैसे add करें?
यदि आपने अपना custom domain big rock से लिया है तो निचे दिए step को follow कीजिये और blogger me custom domain add कीजिये:
First step: सबसे पहले पहले आपको अपने blogger डैशबोर्ड में login होना होगा| इसके लिए आप अपने Gmail address that means Gmail id और password से login करना होगा|
Second step: अब उसके बाद आपको blogger डैशबोर्ड के बगल में Setting tab पर क्लिक करना है और उसके बाद Basic option पर click करे जो की setting option के just निचे रहता है|
Third step: फिर आपको blogger डैशबोर्ड में “+set third-party URL for your blog” option पर click करना है| आप जैसे ही इस पर क्लिक करेंगे तो आपसे आपका domain नाम enter करने बोला जायेगा इसमें अपना domain name enter करे| For example: www.example.com www लगाना न भूले|
Fourth step: अब उसके बाद Save पर click करें| आप जैसे ही save पर click करेंगे आपको एक message that means error शो होगा यह error इस प्रकार होगा “we have not been able to verify your authority to this domain: Error 32” और साथ ही साथ दो CNAME show होगा|
Fifth step: After that, आपको अपना big rock अकाउंट में login होना है इसके लिए आपको अपना big rock email address और password enter करना होगा| login होने के बाद अपना domain लिंक पर click करें जिसमे आप CNAME add करना चाहते है|
Sixth step: Now, scrollbar के द्वारा पेज के सबसे निचली हिस्सा में चले जाये और उसके बाद DNS Management area में Manage DNS पर click करें|
Seventh step: अब एक pop-up बॉक्स खुलेगा जिसमे आपको CNAME Record पर क्लिक करना है और उसके बाद Add CNAME Record पर क्लिक करना है|
Eighth step: अब blogger डैशबोर्ड पर जाएँ और वहाँ से first CNAME का name कॉपी करे और उसके बाद उस name को bigrock डैशबोर्ड में आकर के Hostname बॉक्स में पेस्ट करे| उसके बाद फिर से blogger डैशबोर्ड पर जाएँ और वहाँ से first CNAME का destination कोड कॉपी करे और फिर से bigrock में जाये और Value के दुसरे वाले बॉक्स में पेस्ट करे| just like below image. और उसके बाद Add Record पर click करें|
same इसी प्रकार सेकंड CNAME को भी ऐड करे इसके लिए आप Eighth step को दुबारा follow करें but अबकी बार second CNAME को add करें|
Ninth step: दोनों CNAME को add करने के बाद दुबारा blogger डैशबोर्ड पर जाएँ और View setting instruction link पर click करें| अब आपको चार A Record मिलेगा जिसको Bigrock में add करना है यह इसलिए होता है की जब कोई भी हमारा ब्लॉग को बिना www के open करेगा तो वो www पर redirect हो जायेगा that means www के साथ open होगा|
Tenth step: A Record add करने के लिए आपको अपने bigrock डैशबोर्ड में जाना होगा और उसके बाद A Record option पर क्लिक करे और उसके बाद Add A Record पर क्लिक करे|
Eleventh step: अब आपको blogger के instruction पेज से एक एक करके ‘A record’ को bigrock में add करना है सबसे पहले आप first A Record कॉपी करे और bigrock में आने के बाद Destination IPv4 address के बॉक्स में first A Record को पेस्ट करना है और उसके बाद TTL में 14400 लिखना है और Add A Record पर click करना है|
ठीक इसी प्रकार चारो A Records को बारी बारी से add करें| सभी A Record add करने के बाद blogger डैशबोर्ड पर जाएँ और Save पर क्लिक करे उसके बाद edit पर क्लिक करे और Redirect option को select करे और फिर से Save पर क्लिक कर दें|
अब आपका blogger me custom domain add हो चूका है अगर आपका ब्लॉग तुरंत नहीं open हो रहा है तो कुछ देर wait करे क्योकि CNAME update होने में 24 hour तक लग जाते है|
Godaddy से लिया हुआ domain को Blogger में कैसे add करें:
अगर आपने अपना domain Godaddy से लिया है और आप नहीं जानते है की कैसे blogger me custom domain कैसे ऐड करे जो की Godaddy से लिया गया हो तो हम आपको बतायेंगे की blogger me custom domain कैसे ऐड करे? निचे के steps को follow कीजिये और अपने blogger me custom domain add कीजिये:
First step: सबसे पहले पहले आपको अपने blogger डैशबोर्ड में login होना होगा| इसके लिए आप अपने Gmail address that means Gmail id और password से login करना होगा|
Second step: अब उसके बाद आपको blogger डैशबोर्ड के बगल में Setting tab पर क्लिक करना है और उसके बाद Basic option पर click करे जो की setting option के just निचे रहता है|
Third step: फिर आपको blogger डैशबोर्ड में “+set third-party URL for your blog” option पर click करना है| आप जैसे ही इस पर क्लिक करेंगे तो आपसे आपका domain नाम enter करने बोला जायेगा इसमें अपना domain name enter करे| For example: www.example.com www लगाना न भूले|
Fourth step: अब उसके बाद Save पर click करें| आप जैसे ही save पर click करेंगे आपको एक message that means error शो होगा यह error इस प्रकार होगा “we have not been able to verify your authority to this domain: Error 32” और साथ ही साथ दो CNAME show होगा|
Fifth step: After that, आपको अपना Godaddy अकाउंट में login होना है इसके लिए आपको अपना Godaddy email address और password enter करना होगा| login होने के बाद अपना domain लिंक के सामने DNS पर click करें जिसमे आप CNAME add करना चाहते है|
Sixth step: अब उसके बाद Add option पर क्लिक करे और फिर Type field में CNAME select करें|
Seventh step: उसके बाद blogger डैशबोर्ड पर जाएँ और वहाँ से first CNAME का name कॉपी करे और उसके बाद उस name को Godaddy डैशबोर्ड में आकर के Host बॉक्स में पेस्ट करे| उसके बाद फिर से blogger डैशबोर्ड पर जाएँ और वहाँ से first CNAME का destination कोड कॉपी करे और फिर Godaddy में जाये और Points to के बॉक्स में पेस्ट करे| just like below image. और उसके बाद Save पर click करें|
same इसी प्रकार सेकंड CNAME को भी ऐड करे इसके लिए आप Seventh step को दुबारा follow करें but अबकी बार second CNAME को add करें|
Eighth step: दोनों CNAME को add करने के बाद दुबारा blogger डैशबोर्ड पर जाएँ और View setting instruction link पर click करें| अब आपको चार A Record मिलेगा जिसको Godaddy में add करना है यह इसलिए होता है की जब कोई भी हमारा ब्लॉग को बिना www के open करेगा तो वो www पर redirect हो जायेगा that means www के साथ open होगा|
Ninth step: A Record add करने के लिए आपको अपने Godaddy डैशबोर्ड में जाना होगा और उसके बाद Add option पर क्लिक करना है और फिर Type field में A option select करें और फिर Host field में @ symbol लिखे और उसके बाद blogger instruction पेज से first A रिकॉर्ड को कॉपी करे और Points to field में पेस्ट करे| और last में save पर क्लिक करे|
ठीक इसी प्रकार चारो A Records को बारी बारी से add करें| सभी A Record add करने के बाद blogger डैशबोर्ड पर जाएँ और Save पर क्लिक करे उसके बाद edit पर क्लिक करे और Redirect option को select करे और फिर से Save पर क्लिक कर दें|
अब आपका blogger me custom domain add हो चूका है अगर आपका ब्लॉग तुरंत नहीं open हो रहा है तो कुछ देर wait करे क्योकि CNAME update होने में 24 hour तक लग जाते है|
Final Words
मुझे आशा है की आप अपने blogger me custom domain add कर चुके होंगे| मैंने इस पोस्ट में step by step बताया है आपको blogger me custom domain add करने में कोई परेशानी आ रही है तो आप अपने सवाल हमसे comment box के through पूछ सकते है हम आपके सवालों के जवाब जल्द से जल्द देने की कोशिश करूँगा|
अगर आप हमारे ब्लॉग पर कोई Motivational story या ब्लॉग्गिंग related information publish करवाना चाहते है तो आप हमे अपना पोस्ट email के द्वारा भेज सकते है मेरा email address है guptatreepoint [at] gmail.com
Leave a Reply