Blog क्या है? Blogging क्या है? Blogger क्या होता है? What is Blog? What is Blogging? What is Blogger in Hindi? Hello Friends! How are you? मैं सुमित कुमार गुप्ता एक बार फिर से Guptatreepoint.com ब्लॉग पर आपका स्वागत करता हूँ| आज के इस पोस्ट में मैं आपको Blog के बारे में बताऊंगा जो की सभी blogger को इसकी जानकारी होनी चाहिए|
दोस्तों आज के इस पोस्ट में मैं ऐसी जानकारी देने जा रहा हूँ जो की सभी blogger को blog स्टार्ट करने से पहले इसकी जानकारी होनी चाहिए| Blog क्या होता है? Blogging क्या होता है? Blogger क्या होता है?
Blog, Blogging और Blogger क्या होता है?
जैसा की आप देख रहे हैं की तीनो words एक दुसरे से मिलते जुलते हैं जो की Blog से ही सभी related हैं| मैं तीनो words के बारे में एक एक करके जानकारी दूंगा|
Blog क्या होता है?
दोस्तों Blog एक ऐसी वेबसाइट होती हैं जहाँ पर regular post update किये जाते हैं| Blog में daily basis पर या एक fixed interval of time के basis पर किसी Individual के द्वारा या फिर एक small group के द्वारा पोस्ट लिखें जाते हैं उसे blog कहा जाता है|
यह एक डायरी के जैसा होता है जहाँ पर रोज नए नए चीजे लिखनी पड़ती है और users को नए नए चीजे सिखने को मिलती है| Blog शब्द Weblog से लिया गया है| “Weblog” शब्द Jorn Barger के द्वारा 17 September 1997 को दिया गया था| Blog शब्द Peter Merholz के द्वारा मजाक मजाक में ही create किया गया था|
ब्लॉग एक Informational और discussion website होता है जो की पुरे world में publish होता है| जिस प्रकार हम बहुत सारे शब्द को मिलाकर एक डायरी लिखते हैं और अगर वही डायरी को internet पर मतलब की किसी web page पर publish कर दिया जाता है उसे post कहा जाता है|
Post को दुसरे शब्दों में कहें तो बहुत सारे text के online entries को web page पर जो daily basis पर publish किया जाता है उसे post कहा जाता है|
Blogging क्या होता है?
यह बहुत simple है मतलब की Blog पर post लिखने और उसको publish करने के process को Blogging कहा जाता है| किसी भी website पर regular basis पर article लिखने और उसको maintain करने के process को Blogging कहा जाता है|
अगर आप भी Blogging करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कोई एक topic select करके उस पर पोस्ट लिख सकते हैं जैसे अगर आपके पास technical knowledge है तो आप बहुत technical knowledge को अपने एक ब्लॉग पर publish करके लोगो को कुछ सिखा सकते हैं|
आप जो एक topic blogging करने के लिए select करते हैं उसे Niche कहा जाता है| मतलब की यदि आप अपने ब्लॉग पर Health के बारे में जानकरी देते हैं तो आपका niche health होता है|
Blogger क्या है?
जैसा की आप सभी जानते हैं की जिस word के अंत में er लगा हो उसमें किसी person का involvement होता है| जैसे Writer (लेखक), Singer (गायक), Reader (पढने वाला), Programmer (program लिखने वाला). ठीक उसी प्रकार Blogger भी एक person होता है जो की किसी blog को maintain करता है|
आसान शब्दों में कहें तो Blogger एक person होता है जो एक website पर या blog पर daily basis पर post लिखता है| इसे आप Writer भी कह सकते हैं पर बहुत जगह पर Writer कहना अच्छा नहीं होगा|
ऐसे Google के द्वारा एक blogging platform भी बनाया गया है जिसे Blogger कहा जाता है अगर Blog blogging और blogger के field में जानकारी दे रहे हैं तो उस समय आपको यही कहना होगा की Blogger एक person होता है| Google ने भी सोच समझकर ही नाम रखा होगा क्योंकि वह एक blogging platform है जहाँ पर blog बनाये जाते हैं|
Blog बनाने का क्या क्या फायदा है?
दोस्तों क्या आप जानते हैं की Blog बनाने का क्या क्या फायदा है? यदि नहीं तो कोई बात नहीं मैं बताता हूँ| Blog बनाने का बहुत सारे फायदे हैं| इससे पहले मैं ये बता दूँ की Blog बनाने के लिए बहुत सारे platform हैं जैसे की WordPress, Blogger, Tumbler, Weebly etc. पर सबसे ज्यादा पोपुलर WordPress और Blogger ही हैं|
Blogger का popular होने का खास कारण यह है की Blogger एक free platform है जहाँ पर आपको hosting के पैसे नहीं देने पड़ते हैं| तो चलिए अब Blog बनाने के फायदे के बारे में जानते हैं:
- आपको हर दिन कुछ न कुछ नए चीज सिखने को मिलते रहता है जिससे आपका knowledge भी बढता है|
- आपकी Typing speed बढ़ जाती है| अगर आप daily post लिख रहे हैं तो ऐसे में जाहिर सी बात है की आपकी typing speed बढ़ेगी| बहुत सारे लोग typing करने के लिए class join करते हैं पर आप अगर एक blogger हैं तो आपको class join करने की जरुरत नहीं है क्योंकि आपकी typing speed धीरे धीरे type करते करते अपने आप बढ़ जायेगी|
- आप कुछ income कर सकते हैं मतलब की आप अपने blog से कुछ पैसे कम सकते हैं|
- आप World में अपना नाम बना सकते हैं क्योंकि आजकल सभी लोग internet का इस्तेमाल करते हैं और सभी लोग आपके blog पर विजिट करते हैं तो धीरे धीरे आप popular हो सकते हैं मतलब की अपना नाम बना सकते हैं|
- Blog बनाकर के आप अपने बातो को और विचारो को दुनिया में सभी लोगो तक पहुंचा सकते हैं|
Blog दिखने में कैसा होता है?
अब बात आती है की blog दिखने में कैसा होता है? यदि आप नए blogger हैं मतलब की blogging field में नए हैं तो शायद आपको पता नहीं होगा की Blog दिखने में कैसा होता है? दोस्तों मैं बता दूँ की एक blog दिखने में बहुत ही साधारण (simple) होता है| जिसमें की post का लिस्ट show होता है|
इसके sidebar में कुछ widget लगे होते हैं जैसे Facebook like box का, Email subscription का, Popular post का इत्यादि| बहुत सारे blog पर आप देखेंगे की sidebar नहीं होता है परन्तु अगर उस पर daily basis पर पोस्ट हो रहा है तो उसे ब्लॉग कहेंगे| ये जरुरी नहीं की blog के sidebar में widget लगा होना ही चाहिए परन्तु बहुत सारे blogger sidebar में widget को लगाकर रखते हैं जिससे reader को आसानी होती है|
जैसा की मैंने ऊपर में बताया की Blog बनाने का बहुत सारा platform है पर Blogger और WordPress सबसे ज्यादा popular है आप Blogger पर free ब्लॉग बना सकते हैं?
Read Also: Blogger पर free blog कैसे बनायें?
Final words
मैंने इस पोस्ट में बताया की Blog क्या होता है? Blogger क्या होता है? Blogging क्या होता है? मुझे उम्मीद है की यह पोस्ट आपको बहुत पसंद आया होगा| इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ Share जरूर करें और साथ ही साथ यदि इस पोस्ट से related कोई सवाल है तो आप हमसे Comment box के द्वारा पुँछ सकते हैं| मैं आपके सवालों के जवाब जल्द से जल्द देने की कोशिश करूँगा|
यदि आप हमारे blog पर कोई भी पोस्ट करना चाहते हैं तो आप हमसे contact कर सकते हैं या आप अपने पोस्ट को हमे मेल कर सकते हैं अगर आपका पोस्ट हमे पसंद आएगा तो हम आपके पोस्ट को आपके नाम के साथ publish करेंगे| मेरा email id है guptatreepoint [at] gmail.com
Tech Gyan says
Bahut hi acchi jankari di hai aapne Thank You.
dheerendra says
I read this post for blogging your post so nice and very informative post thanks for sharing this post
kamlesh gamit says
Nice details. Apne akaafi achi tarha se samjhaya. Dhanyawaad blog kya hai? ye pata chal gaya ye post mast hai
kamlesh says
bhut accha post likha hai blog kya hota hair? aur kaise banate hai bhut hi detials ke saath infromation share kiya hai dhwnayawad
SUMIT KUMAR GUPTA says
Blog post padhne ke liye bahut bahut dhnywad
Anugrah singh says
very nice post sir
Raj Kumar singh says
Nicee pOst Sir